कुंडली में मकान के योग || मेरा घर कब बनेगा Own House Yoga in Kundli a 2 z info

कुंडली में मकान के योग || मेरा घर कब बनेगा Own House Yoga in Kundli a 2 z info

साथियों सभी व्यक्तियों का ये सपना होता है की उनका स्वंम का मकान हो, सब जानना चाहते है कि ” मेरा घर कब बनेगा” या मेरी कुंडली में मकान के योग है या नही और ऐसा मात्र हम सब मनुष्यों के साथ ही नही बल्कि आकाश में उड़ने वाले पक्षी भी जब अपना परिवार बढ़ाते है तो पहले पेड़ों पर अपना घोसला बनाते है …चाहे छोटा हो या बड़ा ,अपना मकान हम सब चाहते है|

लेकिन क्या कारण होते कि कुछ लोगो के मकान बहुत ही सरलता से बन जाते है जबकि कुछ लोगों के मकान पूरे जीवन में भी नही बन पाते है | कुछ लोगों के पास बहुत ही कम आय की नौकरी या व्यवसाय होने पर भी बड़े मकान होते है ….वहीँ कुछ लोगों के पास अच्छी नौकरी होने पर भी वो कभी मकान नही बनवा पाते है |

मित्रो इन सबके पीछे हमारी कुंडली होती है …तो आईये जानने का प्रयास करते है “कुंडली में स्वंम का मकान के योग

you are reading कुंडली में मकान के योग || मेरा घर कब बनेगा Own House Yoga in Kundli

कुंडली में मकान के योग मेरा घर कब बनेगा Own House Yoga in Kundli

कुंडली में मकान के योग || मेरा घर कब बनेगा Own House Yoga in Kundli

  1. कुंडली में चतुर्थ भाव,चतुर्थ भाव का स्वामी,मंगल और शनि जितने बलवान और शुभ ग्रहों के प्रभाव में होंगे, उस व्यक्ति का स्वंम का मकान बनने की उतनी ही अधिक सम्भावना होती है |
  2. कुंडली में यदि 4th भाव का स्वामी 4th भाव को पूर्ण दृष्टि से देख रहा हो और 4th भाव स्वामी पर शुभ ग्रहों की दृष्टि भी हो तो ऐसे व्यक्ति की कुंडली में मकान के योग अवश्य ही होते है , किन्तु यदि इस भाव पर शत्रु ग्रह की भी दृष्टि हो तो मकान तो कठिनाईयों से बनता है और मकान के लिए लडाई झगडे भी करने पड़ जाते है
  3. कुंडली के चतुर्थ भाव अथवा चतुर्थेश पर किसी शुभ ग्रह या ग्रहो की दृष्टि हो अथवा चतुर्थ भाव में स्वंम शुभ ग्रह बलवान होकर बैठे हों तो व्यक्ति को अपना मकान अवश्य प्राप्त होता है |
  4. कुंडली में यदि एकादश भाव का शुभ सम्बन्ध चतुर्थ भाव से किसी भी प्रकार का सम्बन्ध बन रहा हो तो व्यक्ति के एक से अधिक मकान होते है अथवा मकान क्रय विक्रय ही उसका career  बन जाता है |
  5. कुंडली में यदि चतुर्थ, अष्टम और एकादश भाव का सम्बन्ध बन रहा हो तब जातक को पैतृक संपत्ति मिलती है अथवा ससुराल के सहयोग से मकान प्राप्त होता है |
  6. यदि चतुर्थ भाव के स्वामी या चतुर्थेश का संबंध बारहवें भाव से बन रहा हो तब व्यक्ति अपने मूल स्थान से कहीं दूर जाकर अपना मकान बनता है या विदेश में अपना मकान बनाता है
  7. यदि चतुर्थ भाव या उसके स्वामी पर बुद्ध ग्रह का शुभ प्रभाव हो तो व्यक्ति का मकान व्यापारिक स्थल या बाज़ार में होता है अथवा वो अपने मकान से व्यापारिक गतिविधियों को संचालित करता है |
  8. यदि कुंडली में चतुर्थ भाव या उसके स्वामी का सम्बन्ध किसी भी प्रकार से नवम भाव या उसके स्वामी से बन रहा हो तो उस व्यक्ति का मकान सरलता से बन जाता है, इस प्रकार की कुंडली में मकान बनने में विशेषकर पिता का सहयोग होता है |
  9. यदि कुंडली में चतुर्थ स्थान पर शुक्र ग्रह का शुभ प्रभाव हो तो ऐसा व्यक्ति अपने मकान में जब तक रहता है,सुखी रहता है|उसके मकान में सुख सुविधा के अनेक साधन होते है |

ये भी पढ़े : कब होती है love marriage ? प्रेम विवाह – 10 hidden secret

you are reading कुंडली में मकान के योग || मेरा घर कब बनेगा Own House Yoga in Kundli

 

 

  1. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में चतुर्थ भाव का स्वामी चतुर्थ भाव में ही स्थित हो तथा चतुर्थ भाव पर किसी शुभ ग्रह की दृष्टि हों और वो शुभ ग्रह लग्नेश का मित्र ग्रह हो तो उस व्यक्ति को उत्तम भवन (मकान) सुख की प्राप्ति होती है|
  2. यदि चतुर्थ भाव पर मंगल की उच्च की दृष्टि हो और शनि की स्वराशी दृष्टि ( जिसमे ग्रह अपने ही घर को देखता है ) हो तो अच्छे स्थान पर अच्छा मकान प्राप्त होता है इस प्रकार के योग तुला लग्न में बनते है |
  3. यदि चतुर्थ भाव या चतुर्थ भाव के स्वामी पर सूर्य का प्रभाव हो किन्तु कुंडली में शनि कमजोर हो तो उस व्यक्ति को सरकारी मकान प्राप्त होता है |
  4. यदि लग्नेश चतुर्थ स्थान पर स्थित हो तथा चतुर्थेश लग्न में बैठा हो तो चतुर्थ भाव के स्वामी की महादशा,अन्तर्दशा या प्रत्यंतर दशा में जातक को भव्य व बड़े़ मकान का सुख प्राप्त होता है।
  5. यदि चतुर्थ भाव में कोई भी ग्रह उच्च का होकर बैठा हो तो उस ग्रह की महादशा,अन्तर्दशा या प्रत्यंतर दशा में उस व्यक्ति को स्वंम का मकान प्राप्त होता है |
  6. यदि चतुर्थ भाव या उसको स्वामी पर शनि का प्रभाव हो तो व्यक्ति का मकान एकांत में या निर्जन स्थान पर होता है,यदि शनि पर या चतुर्थ भाव या चतुर्थ भाव के स्वामी पर किसी शुभ ग्रह का प्रभाव हो तो इस दोष में कमी आ जाती है |
  7. यदि कुंडली में चतुर्थ भाव का स्वामी शनि हो और अपने ही घर यानि चतुर्थ भाव को देख रहा हो किन्तु शनि पर कोई शुभ प्रभाव न हो तो मकान प्राप्त होने पर भी उस मकान का सुख प्राप्त नही होता है अथवा वो व्यक्ति उस मकान से जितनी दूर रहता है सुखी रहता है लेकिन मकान में आते ही दुखी हो जाता है |
  8. यदि चतुर्थ भाव या चतुर्थ भाव के स्वामी पर राहु का प्रभाव हो तो ऐसे व्यक्ति का मकान अकस्मात् बनता है या मकान बनने के बाद उसमे तोड़ फोड़ अवश्य होता है | इस प्रकार की कुंडली वाले व्यक्ति यदि अपने जीवन में उन्नति चाहता है तो उसे मकान की उपरी मंजिल पर रहना चाहिए |
  9. मकान बनने के लिए आय ( इनकम  ) अच्छी होना भी अति आवश्यक है यानि आय (11 th) भाव का शुभ और बली होना भी बहुत आवश्जयक है। जैसे 11 th भाव का स्वामी चतुर्थ भाव में स्थित हो तो एक से अधिक निवास बनने के योग बन जाते हैं , यदि चतुर्थेश एकादश भाव में बैठ जाये तो जातक मकान क्रय विक्रय का काम ही करने लगता है और मकान क्रय विक्रय का काम उसकी आजीविका बन जाता है
  10. कुंडली में यदि 4th , 8th और 11th भाव में शत्रुता न हो और एक दूसरे के साथ  इनका शुभ संबंध बन रहा हो तो जातक अपने जीवन में अपना मकान अवश्य बना लेता है।

 

ये भी पढ़े : how decide subjects in education easily || कुंडली से विषय चयन

निष्कर्ष :

साथियों हमें आशा है कि आपको ये पोस्ट  “कुंडली में मकान के योग || मेरा घर कब बनेगा Own House Yoga in Kundli a 2 z info ” पसंद आई होगी , यदि हाँ तो इसे अपने जानने वालों में share करें। , कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं

अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,

इसके साथ ही आप ग्रह शांति जाप ,पूजा , रत्न  परामर्श और रत्न खरीदने के लिए अथवा कुंडली के विभिन्न दोषों जैसे मंगली दोष , पित्रदोष आदि की पूजा और निवारण उपाय जानने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं

अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें

श्री गणेश ज्योतिष समाधान 

ये भी पढ़े : पुरुष और स्त्री की कुंडली में अवैध संबंध के योग 21 extramarital affairs conditions

**********************************

सरल भाषा में computer सीखें : click here 

**********************************

Share this

35 thoughts on “कुंडली में मकान के योग || मेरा घर कब बनेगा Own House Yoga in Kundli a 2 z info”

  1. Good knowledge for everyone ?

  2. thanks a lot sharma ji , this would encourage me to write better

  3. नाम अभिषेक त्यागी पिता का नाम वीर सिंह त्यागी जन्मतिथि9/11/1989 मेरा मकान कब तक बन जाएगा प्लीज रिप्लाई

  4. आप अपनी पूरी d.o.b भेजें | जैसे तिथि , जन्म किस जनपद में हुआ है , और जन्म का समय | आपने मात्र तिथि ही दी है |

  5. Mera mkan kab bnega?
    Nam Asha luhana
    D.o.B 14/10/1981
    Time -3.22 am
    Birth place -Vijapur Gujarat

  6. इस कुंडली के अनुसार तो आपके पास मकान होना चाहिए | आपकी कुंडली में एक अच्छे मकान के योग है | 2023 के बाद निश्चित मकान है |
    सभी मंगल और शनिवार हनुमान जी की आराधना करे |
    सूर्य देव को जल और शनिदेव का दान करे |
    भाइयों से सम्बन्ध अच्छे करने का प्रयास करे |
    काले , नीले कपडे न पहने |

    विस्तार से जानने के लिए phone पर contact करे |

  7. DOB 24-09-2020
    KUCHAMAN CITY RAJASTHAN
    GOTAM KUMAR BAGARIYA
    TIME 08-06 PM (SHAM KO)

    MERA KHUD KA MAKAN KAB TAK BANEGA…12 SAL SE KIRAYE PER RHTA HU….KHUD KA KAM KAB CHALEGA ….8 SAL SE NAUAKRY KR RHA HU

  8. DOB 24-09-1990 TIME 08-06 PM (SHAM KO) kUCHAMAN CITY RAJASTAHN
    GOTAM KUMAR BAGARIYA
    MERA KHUD KA BUSNISESS KAB CHALEGA
    MERA MAKAN KAB BANEGA

  9. aapne 1 bar dob 1990 aur dusri bar 2020 likhi h…confirm kare kaun si dob h…ya koi aur h

  10. * सफ़ेद कुतिया को कुछ खिलाना शुरू करे …सोमवार के दिन से प्रारंभ करते हुए |
    * गुरु बृहस्पति की पूजा करवा ले …2023 के बाद मकान बन जायेगा |
    * wife से सम्बन्ध सही रखे |

    नोट :- गुरु बृहस्पति की पूजा करा ले किन्तु पीली वस्तुओं का दान कभी न करे

  11. Mere sapno Ka gar kab banega ??
    Name– prajapati army lavkumar
    DOB–9/4/1997
    Place of birth–visnagar, Gujarat

  12. आपने time of birth नही दिया है

  13. Name sunil
    DOB 29/05/1980
    Plaase of birth – gram. Surana Ratlam mp
    Birt time 2:am
    Mera Ghar kab tak banega and kab tak khud Ka business suru hoga

  14. Name sunil
    DOB 29/05/1980
    Plaase of birth – gram. Surana Ratlam mp
    Birt time 2:am
    Mera Ghar kab tak banega and kab tak khud Ka business suru hoga

  15. D.O.B. :- 30-09-1988
    TIME:- 10:45 AM
    PLACE:- MASADPUR, ARWAL BIHAR

    MERA KHUD KA KOTHI, VAHAN, BANK BALANCE (अरबपति) KAB AUR KAISE HOGA

  16. आपकी कुंडली में धनस्थान पर शनि देव है और धनेश स्वंम सप्तम स्थान पर है| जब भी शनि धन स्थान पर होते है वो व्यक्ति धीरे धीरे धनवान बनता है , अब चूँकि गुरु की राशी में है तो ये शनि अच्छा ही फल देंगे | राहु 4th हाउस में extreme ambititious बना रहे है | वाहन और कोठी में कुछ problems है …पैसा बहुत होगा आपके पास

  17. आपको अभी तक मकान बनवा लेना चाहिए था …एक पन्ना पहन ले मकान बन जायेगा |
    कभी भी किसी को हरे कलर का गिफ्ट किसी को मत दे|
    पन्ना नही पहनना हो तो हरे कपडे पहना करे |
    पन्ना खरीदना हो तो हमसे भी संपर्क कर सकते है |

  18. Dob 02.12.1988
    place Mughalsarai UP
    Time 9:55 am
    Please btaiye ki khud ka ghar hoga ya nhi. Pati ki job dusre shehr me and meri dusre me h. Sasural vale bhi dur rehte h. Bache k sath naukri me pareshaniyan bhi aa rhi. Upay btaiye

  19. 7906387669 पर संपर्क करें …उपाय फ़ोन पर बताना सरल होता है |

  20. Ankit rahi 14/06/1979 place dehradun uttrakhand time 7:15pm mera ghar kab banana

  21. 8533087800 पर संपर्क करें …उपाय फ़ोन पर बताना सरल होता है |

  22. Hmara apna ghar or gadi kb tk honge
    Name: Smriti Sharma
    D.O.B : (dd/mm/yyyy) 6.10.1987 || Time : 2.35 pm || Place: Ajmer

    Husband Name: Anish Sharma
    D.O.B : (dd/mm/yyyy) 3.1.1982 || Time : 4.05 pm || Place : Ajmer

  23. 8533087800 पर संपर्क करें …उपाय फ़ोन पर बताना सरल होता है |

  24. Name Rahul bhatt
    DOB 10 feb 1990
    Birth place khandwa M. P.
    Time of birth 2.15 Am

    Mera khud ka ghar kab banega

  25. 8533087800 पर संपर्क करें …उपाय फ़ोन पर बताना सरल होता है |

  26. Mera Ghar kb bnega
    Sindhulata singh
    DOB28jan 1979
    Time 12:05 afternoon

  27. Mera Ghar kb bnega
    Sindhulata singh
    DOB28jan 1979
    Time 12:05 afternoon

  28. आप अपनी d.o.b 8533087800 पर send कर दें , ये WhatsApp number है

  29. Sir please btayenge jab ghar mein jab 4 log rehte hai toh ghar ka yog dekhne ke liye kiski janam patri dekhni chaiye,mera ghar kab bnega, Abhi tak kiraye par hai

  30. aap 8533087800 par contact kar sakte hai

  31. मेरा नाम रमेशसिंग सुरेशसिंग रजपूत जन्मदिन 19/10/1993 जन्म वार मंगलवार समय सूबे 6:30 AM 7:30AM का बीच का है मेरा मकान कब बनेगा

  32. aap 8533087800 par sampark kar lijiye

  33. Mai apna ghar Kab kharid ya Bana sakti hoon kuch time Pehle kahin padha tha Mai apne Naam per apna ghar nahi le sakti nahi to kisi aur ko kuch hoga family mein toh kya ab bhi aisa hoga name ribu yadav birth place jalandhar cantt Punjab India Saturday 12:12pm 1996

  34. aap 8533087800 par whatsapp se sampark kar lijiye

Leave a Comment

error: Content is protected !!