Shadow

सर्दियों में कैसा हो खान पान winter healthy food A 2 Z information

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

सर्दियों में कैसा हो खान पान winter healthy food

(sardiyon me kya khaye)

winter healthy food-मित्रों वैसे तो वर्ष के सभी मौसम के अपने अपने लाभ है लेकिन जब बात सर्दियों की आती है तो अधिकतर लोगों की पहली पसंद होता है ये मौसम |

क्योंकि सर्दियों के मौसम में प्रकृति भी हम सब को खाने पीने के लिए बहुत कुछ देती है, गाय भैंस को दूध ज्यादा होने लगता है , खेतों में अनेक प्रकार की सब्जियां उगने लगती है और उनकी पैदावार भी अधिक होने लगती है, जिससे गर्मियों की अपेक्षा सर्दियों में सब्जियां सस्ती हो जाती है और साथ ही साथ सर्दियों में जितना भी खा पी लो, हमारा शरीर उसे आसानी से पचा लेता है|

तो आइये जानते है winter healthy food

किस प्रकार के खान पान ( winter healthy food ) से क्या क्या लाभ है  

विटामिनसे भरपूर  वाले खान पान 

  • गाजर,पपीता, कद्दू,चुकंदर, टमाटर और हरी पत्तेदार सब्जियों( winter healthy food ) से प्रचुर मात्रा में  विटामिन A  पाया जाता है जोकि हमारी आँख,त्वचा व शरीर की वृद्धि के लिए अति आवश्यक होता है।

विटामिनसे भरपूर  वाले खान पान 

  • पत्तागोभी, गाजर, प्याज, हरी सब्जियों में  विटामिन B पाया जाता है। शरीर की वृद्धि, विकास और अपने वंश के विकास से जुड़ी क्रियाओं में सहायक हैं। शरीर में भूख न लगना ,शरीर में थकान इतियादी की समस्या भी विटामिन B की कमी से ही होती है|

विटामिनसे भरपूर  वाले खान पान 

  • संतरा, नींबू, मुसम्मी,कीन्नू, अमरुद,टमाटर तथा हरी पत्तेदार सब्जियों के सेवन से विटामिन C मिलता है । जोकि हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को अच्छा करता है| अधिक समय तक प्रयोग में न लाये जाने से और इनमे गर्मी के प्रभाव से फल और सब्जियों में विटामिन C कम होने लगता है| इसलिए विटामिनC वाली सब्जियां और फलों ( winter healthy food ) का शीघ्र ही सेवन कर लेना चाहिए| उन्हें अधिक समय तक रखना नही चाहिए साथ ही साथ उन्हें अधिक तापमान वाले स्थान पर भी नही रखना चाहिए|

कैल्शियम(Ca) से भरपूर  वाले खान पान 

  • हरी पत्तेदार सब्जियाँ,दूध और दूध से बने पदार्थों के सेवन  से हमारे शरीर को कैल्शियम(Ca)भरपूर मात्रा में मिलता है,जिससे शरीर की हड्डियाँ, हमारे दांत स्वस्थ रहते है साथ ही कैल्शियम(Ca) हमारे ह्रदय की गति को समान्य रखने में भी सहायक होता है|

Iron (Fe) से भरपूर  वाले खान पान 

  • हरी पत्तेदार सब्जियाँ,गाजर,चुकंदर खाने से लौह तत्व(Iron) (Fe) भरपूर मिलता है ,जिससे हमारे शरीर में रक्त में हिमोग्लोबिन की कमी दूर होती है जोकि हमारे स्वस्थ शरीर के लिए अति आवश्यक तत्व है ,यह पूरे शरीर में ऑक्सीजन को पहुँचाने में प्रमुख भूमिका निभाता है।

फास्फोरस(P) से भरपूर  वाले खान पान 

  • जिमीकंद ,फूलगोभी, आलू, गाजर, टमाटर, करेला, पालक, खीरा जैसी सब्जियों से हमारे शरीर को फास्फोरस(P) मिलता है  जोकि शरीर में होने वाली ऊतकों की क्रियाओं के लिए आवश्यक है।

फाइबर से भरपूर  वाले खान पान 

  • आँवला, अनार, सेब, केला,हरी पत्तेदार सब्जियाँ आदि से हमारे शरीर को फाइबर प्रचुर मात्रा में मिलता है जोकि उच्च रक्तचाप मधुमेह, , ह्रदय की बीमारियाँ में लाभदायक होता है|

कार्बोहाइड्रेट फाइबर से भरपूर  वाले खान पान 

  • मटर,आलू, शकरकंद, केला ,आम आदि कार्बोहाइड्रेट के मुख्य स्रोत है जोकि शारीरिक गतिविधियों के लिए अत्यधिक आवश्यक है हमारे जो साथी शरीर से अधिक काम लेते है उनको कार्बोहाइड्रेट की अधिक आवश्यकता होती है|

प्रोटीन से भरपूर  वाले खान पान 

  • बाकला,मटर, सेम, चौलाई, फ्रेंचबीन  आदि सब्जियों और पनीर सोयाबीन इतियादी से प्रोटीन प्रचुर मात्रा में मिलता है जोकि शरीर में होने वाली टूट-फूट ,शरीर की कोशिकायों के निर्माण में अति आवश्यक होता है एवं अनेक महत्वपूर्ण क्रियाओं के लिए प्रोटीन बहुत उपयोगी तत्व है|

साथियों आशा है कि आपको winter healthy food पर ये article पसंद आएगा आप अपने सुझाव हमे comment बॉक्स मे लिखकर भेज सकते है |

ये भी पढ़ें : hemoglobin a 2 z -हीमोग्लोबिन शरीर में सही रखोगे तो आप रहोगे healthy

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Leave a Reply

error: Content is protected !!