Sun in Leo Sign सूर्य का राशि परिवर्तन

Sun in Leo Sign positive or negative : सूर्य का राशि परिवर्तन- 12 राशियों मे किसको होगा लाभ या किसको…Surya Gochar 2022

Sun in Leo Sign positive or negative : सूर्य का राशि परिवर्तन– 12 राशियों मे किसको होगा लाभ या किसको…Surya Gochar 2022

Sun in Leo Sign : सूर्य का राशि परिवर्तनहो गया है , सूर्य कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में बजे प्रवेश कर लिया है। सिंह राशि में सूर्य देव 17 अगस्त 2022 प्रातः 07:14 आ गए है, ये राशि सूर्य की स्वंम की राशि है यानि सिंह राशि के स्वामी सूर्य होते है और जब भी कोई ग्रह अपने ही घर में आ जाता है तो वो बलवान हो जाता है

इसलिए जिन लोगों के भी कार्य सूर्य की निर्बलता के कारण रुके हुए होंगे उन सभी के कार्य सूर्य के सिंह राशि में आने से बनने लग जायेंगे । Sun in Leo Sign
सूर्य के सिंह में गोचर करने से कुछ राशियों को लाभ , कुछ को मिला जुला परिणाम मिलेगा

आइये जानते है कि किस राशि को कैसा फल मिलेगा

Sun in Leo Sign: सूर्य का राशि परिवर्तन– 12 राशियों मे किसको होगा लाभ या किसको …Surya Gochar 2022

1. मेष राशि : . मेष राशि के पांचवें भाव में सूर्य का गोचर शिक्षा और व्यापार के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अच्छा है, इन लोगों की आर्थिक स्थिति भी ठीक होने लगेगी , छात्र छात्राओं के लिए ये अच्छा समय है। कार्यस्थल पर आपको सराहा जाएगा , प्रेम संबन्धों मे कुछ बातें स्पष्ट होंगी । Sun in Leo Sign

2. वृषभ राशि : आपकी राशि के चौथे भाव में सूर्य का गोचर वाहन या संपत्ति खरीदने के योग बनाएगा। व्यापार में लाभ और नौकरी में उन्नति दिलाएगा। हालांकि आपको पारिवारिक जीवन में सभी से अच्छाप व्यवहार रखना होगा।

3. मिथुन राशि : सूर्य का स्वाराशि होकर आपकी राशि से तीसरे भाव में आना आपको पराक्रमी बनायेगा, छोटे भाई बहनो के लिए ये योग अच्छा है , पिता से संबंध ठीक न हों तो इस समय उनसे संबन्धों मे सुधार आ सकता है और साथ ही सूर्य की ये स्थिति माता-पिता और भाई-बहन का सहयोग दिलाएगी । कुछ यात्राओं के योग बन सकते हैं जिनमे लाभ प्राप्त होगा । Sun in Leo Sign

4. कर्क राशि : आपकी राशि के दूसरे भाव में सूर्य का आना आपको धन और परिवार मे सम्मान दिलवाएगा । लोग आपकी वाणी से प्रभावित होंगे और परिवार मे चले आ रहे विवाद का हल मिलेगा। छात्रों के लिए भी अच्छा समय है। नौकरी और व्यापार दोनों के लिए ये स्थिति शुभ है।

5. सिंह राशि : आपकी राशि के लग्न भाव में सूर्य का आना आपकी स्वभाव और स्वास्थ्य को प्रभावित करेगा , ये प्रभाव सकरतमक होगा किन्तु क्रोध के कारण जीवनसाथी के साथ संबंधों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। व्यापार या साझेदारी का कोई भी काम आपके स्वभाव से प्रभावित होगा अतः स्वभाव ठीक रखे

6. कन्या राशि : आपकी राशि के बारहवें भाव में सूर्य का आना दूर स्थान  जैसे विदेश या कोई लंबी यात्रा से लाभ दिला सकता है। आप अपनी शान मे अपने खर्च बढ़ा सकते हैं , आपकी ego आपको सुख प्राप्त करने मे बाधा बनेगी

7. तुला राशि : तुला राशि से 11वे  भाव में सूर्य का आना अच्छा धन लाभ करा सकता है। ये समय संतान पक्ष की ओर से प्रसन्नता देगी । ये स्थिति आपके मान-सम्मान में वृद्धि तो करेगी ही और साथ ही मित्रों और बड़े भाई या बड़े भाई तुल्य लोगों का सहयोग मिलेगा। ये समय नौकरी या व्यापार में अभी तक की गयी मेहनत का फल मिलने का समय है ।

8. वृश्चिक राशि : आपकी राशि के दसवें भाव में सूर्य का गोचर आपको एक अच्छी नौकरी का ऑफर दिला सकता है अथवा आपको पदोन्नति  भी मिल सकती है , कार्यस्थल पर अहंकार से बचे तभी इस समय का पूरा लाभ ले सकेंगे ।

9. धनु राशि : आपकी राशि के नौवें भाव में सूर्य के आने से बिगड़े काम बनने लग जाएंगे और भाग्य साथ देने लगेगा , पिता का सहयोग मिलेगा और सरकार या सरकारी कार्यों से भाग्य चमकने के योग हैं , आप कोई पहले से सोची यात्रा पर भी जा सकते हैं ।

10 . मकर राशि : आपकी राशि के आठवें भाव में सूर्य का आना मिला जुला प्रभा देगा , ससुराल से संबंध अच्छे न हो तो उनको सम्मान दे , ऐसा करने से आपके परिवार मे भी शांति आएगी , ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारा परिवार और ससुराल एक दूसरे से समसप्तक होते है , इस समय सावधानी रखे अन्यथा किसी घटना दुर्घटना मे धन व्यय भी हो सकता ।

11. कुंभ राशि : आपकी राशि के सातवें भाव में सूर्य के गोचर से पार्टनर से या दांपत्य जीवन में वाद विवाद हो सकता है।

12 . मीन राशि : मीन राशि से छठे भाव में सूर्य के आने से स्वास्थ्य मे लाभ होगा और रोग दूर होंगे , आपके शत्रु शांत रहेंगे या पराजित होंगे , फ़ाइनेंस या चिकित्सा क्षेत्र मे काम करने वालों के लिए ये एक अच्छा समय है । Sun in Leo Sign

ये भी पढ़े : पितृ दोष के लक्षण और उपाय(pitra dosha ke lakshan aur pitra dosh ke upay)- Solution of A 2 Z Problems of life

ये भी पढ़े : स्त्री की कुंडली में गुरु 12 houses of Jupiter in females horoscope

निष्कर्ष :

साथियों हमें आशा है कि आपको ये पोस्ट  “Sun in Leo Sign positive or negative : सूर्य का राशि परिवर्तन- 12 राशियों मे किसको होगा लाभ या किसको… ”  पसंद आई होगी , यदि हाँ तो इसे अपने जानने वालों में share करें। , कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं

अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें

श्री गणेश ज्योतिष समाधान 

ये भी पढ़े : पुरुष और स्त्री की कुंडली में अवैध संबंध के योग 21 extramarital affairs conditions

**********************************

सरल भाषा में computer सीखें : click here 

**********************************

Sun in Leo Sign

Leave a Comment

Scroll to Top