19 important facts of computer in hindi


19 interesting facts about computer 

( important computer facts in hindi )

  1. पहले Electronic computer ,ENIAC का वजन 27 टन से अधिक था और उसे रखने में 1800 वर्ग फीट तक स्थान प्रयोग होता था |
  2. किसी भी computer के keyboard पर किसी एक row में दिए गये letters ( buttons ) से सबसे लम्बा शब्द TYPEWRITER लिखा जा सकता है|
  3. ( first computer mouse )Doug Engelbart ने संसार का पहला computer mouse वर्ष 1964 में बनाया थे जोकि लकड़ी से बना हुआ था | इस लकड़ी के mouse को आगे पीछे करने के लिए नीचे wheels लगे होते थे जो metal के बने होते थे | ये mouse एक cord से computer से जुड़ा रहता थे , mouse में से cord निकलने से ये चूहे जैसा दिखता था इसीलिए इसको mouse कहा जाना लगा |
  4. एक सामान्य मनुष्य एक मिनट में लगभग 20 बार अपनी पलके झपकाता है। लेकिन, जब वो ही मनुष्य computer का प्रयोग करता है तो वो सामान्यतः एक मिनट में केवल 7 बार अपनी पलके झपकाता हैं। ऐसा computer user के द्वारा computer screen पर अधिक ध्यान केंद्रित करने से होता है | आँखों की पलक कम झपकाने से आँखों को पर्याप्त नमी नही मिल पाती है जिससे आँख कमजोर होती है | इसीलिए computers user को eye drops आँख में डालने या पानी के छापाके डालने के लिए कहा जाता है |
  5. यदि कोई computer मानव मस्तिष्क के समान शक्तिशाली होता, तो वह प्रति सेकंड 38 हजार ट्रिलियन (38 thousand trillion) operation कर लेगा साथ ही 3580 से अधिक terabytes ( 1 terabyte = 1024 GB ) data को store कर लेगा |
  6. वर्ष 1980 में पहली 1GB hard disk drive (हार्ड डिस्क ड्राइव) आई थी जिसका weight लगभग 550 पाउंड ( 1 pound = 453.592 gram ) था, और इस memory का मूल्य $ 40,000 था|
  7. जब keyboard बना था तो उसमे दिए letters वर्णमाला क्रम में थे यानि a,b,c,d,e,f …  परिणामस्वरूप, टाइपिंग की गति बहुत तेज थी और computer hang हो जाता था। तो user इतनी speed में न लिख सके जिससे computer hang हो जाए इसलिए QWERTY keyboard का आविष्कार किया गया।
  8. Wojcicki वो महिला है जिन्होंने 1998 में Larry Page और Sergey Brin को ,जब वे Google बना रहे थे अपने मकान का गैरेज 1,700 डॉलर प्रति माह किराए पर दिया था, ,जो बाद में YouTube की CEO बनीं। google का वर्ष 2019 का turn over 160.74 billion US dollars था |
  9. China 748.4 million active internet users के साथ संसार में पहले स्थान पर है | दूसरे स्थान पर भारत है जहाँ 455.3 million active internet users है , USA 245.4 million active internet users के साथ संसार में तीसरे स्थान पर है |
  10. वर्ष 2019, total number of global e-mail users 3.9 billion थे और ऐसा अनुमान है कि इनकी संख्या वर्ष 2024 तक 4.48 billion हो जाएगी|
  11. (First computer of the world )संसार का पहला computer ENIAC था जिसका पूरा नाम “Electronic Numerical Integrator and Computer”  था जिसे operate करने में बहुत सारे लोग लगते थे | ENIAC को 1945 में बनाया गया और इसे  10 दिसंबर, 1945 से practical use में लेने लगे |ENIAC को औपचारिक रूप से 15 फरवरी, 1946 को University of Pennsylvania ( पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय ) को समर्पित कर दिया गया|
  12. संसार के सभी domain name जैसे google.com, maihindu.com वर्ष 1995 तक पूरी तरह से निशुल्क थे आप मनचाहा domain free में ले सकते थे लेकिन आज हम सभी को किसी भी नये domain के लिए भुगतान करना पड़ता है |
  13. (Operating system of supercomputers )संसार के टॉप 500 super computers में से मात्र 2 ही windows operating system पर काम करते है , शेष सभी यानि 485 linux operating system पर काम करते है
  14. (First website of the world )संसार का पहला webpage 6 अगस्त, 1991 को लाइव हुआ। जिसे World Wide Web project की जानकारी देने के लिए Tim Berners-Lee के द्वारा बनाया गया था| ये European Organization for Nuclear Research,CERN में एक computer पर चलाया गया था |पहले webpage का address था http://info.cern.ch/hypertext/WWW/TheProject.html.
  1. ( Lenovo meaning) Lenovo का अर्थ है ‘new legend’. जिसमे ‘Le’  legend के लिए प्रयोग होता है और  ‘novo’  new के लिए|
  2. (First computer virus of the world )संसार का पहला computer virus “Creeper system” था | ये एक experimental ( प्रायोगिक ) वायरस था और वर्ष 1971 में बनाया गया था | ये virus , self replicated virus ( अपनी copy बनाने वाला ) था और अपनी copy तब तक बनाता था जब तक computer HDD ( hard disk drive ) पूरी न भर जाये जिससे computer काम करना बंद कर दे |
  3. (CAPTCHA full form ) CAPTCHA एक acronym है ( एक ऐसा word जो दूसरे words के पहले letters को मिलाकर बना होता है ) और इसका अर्थ होता है “Completely Automated Public Turing test to tell Computers and Humans Apart”
  4. (total number of websites in the world )computer world के data परिवर्तित होते रहते है लेकिन ऐसा अनुमान है की संसार में 1 billion से भी अधिक websites है |
  5. ( india’s fastest supercomputer ) भारत के पास संसार के शीर्ष 500 सुपर कंप्यूटर में से 11 हैं। यहां उन विशाल सुपर कंप्यूटरों के शीर्ष 5 हैं जो हमारे राष्ट्र की सेवा करते हैं। जनवरी 2018 के आंकड़ो के अनुसार Pratyush औरMihir भारत के सबसे तेज (fastest) supercomputers है |

Leave a Comment

Scroll to Top