16मार्च2020 से आपके ATM/DEBIT/CREDIT cards बंद?

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

आखिर क्यों  16 मार्च 2020 से,आपके ATM / DEBIT / CREDIT cards काम नही करेंगे ?

rbi new guidelines for online transaction

(online transaction after 16 march 2020)

यदि  आपने अभी तक कभी भी अपने क्रेडिट या  डेबिट card से किसी भी प्रकार का online transaction नही क्या है लेकिन भविष्य में करना चाहते है तो 16 मार्च 2020 से पहले ही online transaction प्रारंभ कर दे जिससे की 16 मार्च 2020 के बाद आपको online transaction में कोई परेशानी न हो क्योंकि :-

16 मार्च से, ऑनलाइन और संपर्क रहित लेनदेन की सुविधा अनिवार्य रूप से उन डेबिट या क्रेडिट कार्डों पर निष्क्रिय हो जाएगी जिनका उपयोग ऐसी सेवाओं के लिए पहले कभी नहीं किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 15 जनवरी को जारी एक अधिसूचना में, इस कदम की घोषणा की थी|

(atm cards will be disabled after 16 march 2020)

इस अधिसूचना के द्वारा RBI ने सभी  बैंकों के साथ साथ वित्तीय लेन देन करने वाली सभी संस्थायो जोकि वित्तीय लेनेदेन के लिए क्रेडिट / डेबिट कार्ड जारी करती है ,से ऑनलाइन लेनदेन और सभी क्रेडिट/डेबिट कार्डों की  भुगतान सेवाओं को निष्क्रिय करने के लिए कहा, जिनका पहले कभी भी online transaction में उपयोग नहीं किया गया हो । इसने कार्डधारकों को 16 मार्च तक का समय दिया था कि वे अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग ऑनलाइन और संपर्क रहित लेन-देन के लिए करें अगर वे उन्हें स्थायी रूप से अवरुद्ध नहीं करना चाहते।

आरबीआई की अधिसूचना केअनुसार , इस कदम से डेबिट और क्रेडिट कार्ड लेनदेन की सुरक्षा मजबूत होगी  और online transaction में होने वाली  धोखाधड़ी कम होगी ।

(debit cards will be disabled after 16 march 2020 as per rbi guidelines)

RBI ने सभी बैंकों से कहा था कि जब वे किसी ग्राहक को डेबिट या क्रेडिट कार्ड जारी करते हैं तो कार्ड्स मात्र एटीएम और POS मशीन पर लेनेदेन के लिए चालू किये जाए इसके अतिरिक्त यदि ग्राहक , इंटरनेशनल लेनदेन, card-not-present लेनदेन ,ऑनलाइन लेनदेन  और संपर्क रहित (contact less) लेनदेन के लिए ग्राहक को स्वंम ही अपने कार्ड के लिए यह सुविधा शुरू करेंगे।

इस कदम से ग्राहकों का पैसा उनके खातों में सुरक्षित रहेगा और उनके साथ कोई धोखा नही होगा |

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top