मां लक्ष्मी के सिद्ध मंत्र 9 Siddha Mantras of Goddess Lakshmi

मां लक्ष्मी के सिद्ध मंत्र आपको देंगे जीवन में मनचाहा धन लाभ व सुख शांति और प्रसन्नता- 9 Siddha Mantras of Goddess Lakshmi

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Table of Contents

मां लक्ष्मी के सिद्ध मंत्र -देंगे जीवन में मनचाहा धन लाभ व सुख शांति और प्रसन्नता-9 Siddha Mantras of Goddess Lakshmi

Siddha Mantras of Goddess Lakshmi : मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए हम मां लक्ष्मी के सिद्ध मंत्र का जाप करते हैं मां लक्ष्मी के सिद्ध मंत्र अनेक है जिनमें से कुछ बहुत ही सरल है और शीघ्र फलदाई है तो जब भी आपके जीवन में दुख दरिद्र आ जाए जीवन में सुख शांति और प्रसन्नता की कमी हो जाए जीवाणु यापन करना भी कठिन हो जाए तो मां लक्ष्मी के सिद्ध मंत्र का जाप करके आप भी अपना जीवन सरल सुखमण और आनंददायक बना सकते हैं ।

आज हम अपनी इस पोस्ट में आपको बता रहे हैं मां लक्ष्मी के सिद्ध मंत्र जिनका जा आप आपको सभी प्रकार की कासन से छुटकारा देगा और आप मनवांछित सुख शांति और धन लाभ प्राप्त कर पाएंगे

मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करना शुक्रवार के दिन बहुत ही लाभकारी माना गया है। शुक्रवार के दिन महालक्ष्मी की पूजा करने के साथ जब आप इन मंत्रों जाप करेंगे तो आपको सभी प्रकार के कष्टों से छुटकारा मिलकर मिलेगा मनचाहा धन लाभ व सुख शांति और प्रसन्नता ।

मां लक्ष्मी के सिद्ध मंत्र 9 Siddha Mantras of Goddess Lakshmi

9 Siddha Mantras of Goddess Lakshmi -मां लक्ष्मी के सिद्ध मंत्र

1. जीवन मे पैसों की कमी  दूर करने के लिए

मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर लाल पुष्प , मिष्ठान अर्पित इस मंत्र का जाप करें।

ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:।

2. जीवन मे सुख-सौभाग्य प्राप्त करने के लिए इस मंत्र का जाप करें।

या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।

या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥

या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।

सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥

3. जीवन मे सुख-समृद्धि और धन लाभ के लिए इस मंत्र का जाप करें।

ऊँ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।

4. अपनी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए । 

श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा।

5. दाम्पत्य जीवन सुखी रखने के लिए 

लक्ष्मी नारायण नम:

6. जीवन मे मनचाही सफलता प्राप्त करने के लिए मंत्र 

ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:

7. मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए लक्ष्मी गायत्री मंत्र 

“ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ”

8. कार्य में सफलता के लिए मां लक्ष्मी का सिद्ध मंत्र

ऊं ह्रीं त्रिं हुं फट

9. जीवन मे वैभव पाने के लिए वैभव लक्ष्मी मंत्र 

ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:

मां लक्ष्मी के सिद्ध मंत्र का प्रयोग कैसे करें ?

मां लक्ष्मी के सिद्ध मंत्र का जाप करने के लिए हमें कमलगट्टे की माला अथवा स्फटिक की माला का प्रयोग करना चाहिए । इससे हमारी आर्थिक समस्या दूर हो मनचाहा धन लाभ व सुख शांति और प्रसन्नता प्राप्त होती है। मंत्र जाप करने मे घर के मंदिर में शुद्ध घी का दीपक प्रजावलित करना चाहिए ।

Mokshada Ekadashi 2023 मोक्षदा एकादशी कब है

ये भी पढ़े : Vyapar vridhi mantra – व्यापार वृद्धि मंत्र – 2 शाबर मंत्र जिनसे ग्राहक खिंचे चले आएंगे

Remark ( conclusion)

साथियों मां लक्ष्मी के सिद्ध मंत्र का जाप फलदायक होता है लेकिन मां लक्ष्मी उन्हीं का साथ देती है जो धर्म के मार्ग पर होते हैं और जो धर्म का साथ देते हैं.  यदि आप धर्म विपरीत आचरण करते हैं , अपने ही धर्म की निंदा करते हैं और अपने जीवन में सिद्धांत हीनता अपनाते हैं निर्धनों का अधिकार हड़प्पते  हैं तो ऐसी स्थिति में मां लक्ष्मी के सिद्ध मंत्र का जाप भी सहायक नहीं होता है।

साथियों हम आशा करते है कि ये पोस्ट ” मां लक्ष्मी के सिद्ध मंत्र आपको देंगे जीवन में मनचाहा धन लाभ व सुख शांति और प्रसन्नता- 9 Siddha Mantras of Goddess Lakshmi ” आपको अच्छी लगी होगी , कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं ।

मित्रों यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,

इसके साथ ही आप ग्रह शांति जाप ,पूजा , रत्न  परामर्श और रत्न खरीदने के लिए अथवा कुंडली के विभिन्न दोषों जैसे मंगली दोष , पित्रदोष आदि की पूजा और निवारण उपाय जानने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं

अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें

श्री गणेश ज्योतिष समाधान 

ये भी पढे :12 राशियों के अनुसार बिजनेस में लाभ प्राप्ति के उपाय profit in business as per zodiac sign

ये भी पढ़े : कुंडली में गुरु की स्थिति और अशुभ गुरु के 6 उपाय Jupiter in Kundli and its Importance as per Lal Kitab

ये भी पढे : शनि देव (shani dev) तुला मे उच्च क्यों?saturn postive & negative impact

************************

ये भी पढे : स्त्री की कुंडली में गुरु 12 houses of Jupiter in females horoscope

ये भी पढे :कभी झूठे बर्तन धोये- sagar ratna success story of jayram banan zero 2 hero

ScrubIndia

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...
Scroll to Top