घर में चांदी का हाथी की मूर्ति रखने के लाभ 9 Benefits of Silver Elephant(Chandi ka hathi)

घर में चांदी का हाथी रखने के लाभ 9 Benefits of Silver Elephant(Chandi ka hathi)

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

घर में चांदी का हाथी रखने के लाभ 9 Benefits of Silver Elephant (Chandi ka hathi)

Chandi ka hathi :वास्तु के नियमानुसार घर में चांदी का हाथी की मूर्ति रखने से मान-सम्मान और यश की प्राप्ति होती है. चांदी के हाथी से नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मकता बढ़ती हैं. घर में प्रसन्नता का वातावरण बना रहता है और व्यापार में उन्नति मिलती है. हाथी की मूर्ति रखने से परिवार में सुख-समृद्धि का स्थायी वास होता है.

चांदी से बना हाथी ज्योतिष और वास्तु की दृष्टि से बहुत शुभ माना गया है. चांदी से बने हाथी की मूर्ति (Silver Elephant) पेंटिंग या चित्र को हिंदू धर्म के साथ साथ वास्तु (Vastu) और फेंगशुई विज्ञान में भी बहुत शुभ बताया गया है क्योंकि माँ लक्ष्मी का एक रूप गजलक्ष्मी भी होता है और हाथी को भगवान गणेश का स्वरूप भी माना गया है , इसके साथ ही हाथी माँ लक्ष्मी की सवारी भी होता है ।

इसलिए चांदी का हाथी घर में लाने और रखने मात्र से शुभ समाचार मिलने लगता है, धन का अभाव दूर होने लगता है, घर में चांदी के हाथी की मूर्ति रखने से परिवारिजनों में संबंध अच्छे होते हैं और घर मे सात्विक्ता और पवित्रता का वातावरण बनता है। घर अनैतिकता और पापाचार से दूर रहता है ।

घर में चांदी का हाथी की मूर्ति रखने के लाभ 9 Benefits of Silver Elephant(Chandi ka hathi)

घर में चांदी का हाथी रखने के लाभ

Benefits of Silver Elephant (Chandi ka hathi)

  1. घर की उत्तर दिशा में हाथी का जोड़ा रखने से धन लाभ होने लगता है और पॉजिटिव एनर्जी आने लगती है। धन के नए स्त्रोत खुलने लगते हैं और करियर और व्यापार में उन्नति की संभावनाएं बनती हैं। चांदी के हाथी का जोड़ा रखते समय ये ध्यान दें कि उनके मुंह एक दूसरे की ओर होने चाहिए।
  2. घर की उत्तर दिशा में एक ठोस चांदी की हाथी मूर्ति रखने से घर में सुख शांति और ऐश्वर्य में वृद्धि होती है। व्यक्ति की इच्छाशक्ति बलवान होती है। सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर मान-सम्मान में भी वृद्धि होती है।
  3. यदि कुंडली में पांचवें या बारहवें स्थान पर बैठा राहु कष्ट दे रहा हो तो घर में हाथी की मूर्ति रखने से राहु शांत होता है। इससे संतान को कष्ट नहीं होता और व्यापार में भी लाभ मिलता है।
  4. यदि परिवार में सुख शांति के लिए हाथी की मूर्ति ऐसी रखे जिसमे हाथी की सूंड नीचे की ओर झुकी हुई हो। आप चांदी का हाथी नही रख सकते तो हाथी की पीतल की मूर्ति या पत्थर की मूर्ति भी रख सकते हैं। लेकिन कभी भी प्लास्टिक, कांच या प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति ना रखें।
  5. हाथी के जोड़े की मूर्ति को मुख्य द्वार के बिलकुल सामने रखा जाए तो धन घर आने लगता है और यदि बेडरूम में हाथी की मूर्ति जोड़े में रखी जाए तो पति पत्नी के संबंधों में मधुरता आती है।
  6. यदि बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लग रहा हो तो हाथी की मूर्ति को स्टडी रूम में रखना चाहिए इससे बच्चों का पढ़ाई में मन लगता है औऱ पढ़ाई में एकाग्रता आती है। करियर में सफलता मिलती है।
  7. चांदी के हाथी की मूर्ति घर में रखने से सकारात्मक उर्जा का निर्माण होता है। सुख ,शांति और सेहत के लिए घर की उत्तर पूर्व दिशा में चांदी का ठोस हाथी रखें।
  8. घर की बैठक रूम में यदि पीतल का हाथी रखा जाए तो यह शांति और समृद्धि कारक है। इसी के साथ यह जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिलाता है।
  9. जिस हाथी की चित्र या मूर्ति में हाथी की सूंड झुकी हो उसे लिविंग एरिया में रखना चाहिए और यदि हाथी की सूंड ऊपर की ओर उठी हुई है तो इससे उन्नति होती है, धन और संपत्ति बढ़ती है। हाथी को सही दिशा में रखना चाहिए. इस बात का ध्यान रखें कि हाथी की मूर्ति को भूलकर भी दक्षिण या पश्चिम दिशा में नहीं रखनी चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा आती है.चांदी के हाथी को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से आय के स्रोत बढ़ जाते हैं.

ग्रहों की शांति के उपाय --ग्रहों के दान के नियम 9 charity rules in Astrology

निष्कर्ष :

साथियों हम आशा करते है कि ये पोस्ट “घर में चांदी का हाथी की मूर्ति रखने के लाभ 9 Benefits of Silver Elephant(Chandi ka hathi)” आपको अच्छी लगी होगी , इस पोस्ट को अपने जानने वालों मे शेयर करें ।

कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं

अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,

अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें

श्री गणेश ज्योतिष समाधान 

ये भी पढ़े : पुरुष और स्त्री की कुंडली में अवैध संबंध के योग 21 extramarital affairs conditions

ये भी पढ़े : स्त्री कुंडली में ग्रह फल stri kundli me grah fal

टेक्नोलॉजिकल ज्ञान  :  कंप्यूटर सीखें सरल भाषा में 

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top