corona virus epidemic-11 government packages

COVID-19 ALERT 

corona virus महामारी में सरकार के द्वारा दिए जा रहे लाभ:-

(indian government financial package in corona virus epidemic )

corona virus covid-19 की महामारी से देश के नागरिकों को रहत देने के लिए सभी देश अपनी वित्तीय स्थिति के आधार पर अपने नागरिकों के लिए अलग अलग योजनायें घोषित कर रहें है , इसी प्रकार हमारे देश भारत ने भी अनेक योजनायें लागू की है |

आईये इनको समझने का प्रयास करते है :-

  1. देश की अर्थव्यवस्था में किसानों के महत्व को समझते हुए देश के 8.69 करोड़ किसानो को आर्थिक सहायता देने का निर्णय- जिसमे किसानों को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाले 6000 रूपए में से 2000 रुपये की पहली किस्त जारी, यह पैसा सीधे किसानों खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है |
  2. ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के अंतर्गत काम करने वाले साथियों की न्यूनतम मजदूरी 182 रूपए से बढाकर 202 रूपए प्रतिदिन जिसके द्वारा 2000 रूपए का अतिरिक्त लाभ सभी श्रमिको को प्राप्त होगा |
  3. देश की 20 करोड़ जनधन खाताधारी महिलायों के खाते में 3 माह तक 500 रूपए प्रति माह की सहायता| जिसे सरकार कभी वापस नही लेगी( देश के कुछ क्षेत्रों में ऐसी अफवाह फैली है की ये पैसा न निकलने पर सरकार वापस ले लेगी और इसीलिए बैंको के बाहर lockdown में भी एकत्रित हो रहे है |
  4.  3 करोड़ निर्धन वरिष्ठ नागरिक,विधवा स्त्रियाँ और दिव्यांगो को 500 रूपए की 2 किस्तों में 1000 रूपए की राहत |
  5. उज्ज्वला योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों में 8.3 करोड़ महिलाओं को तीन माह के लिए निशुल्क सिलेंडर मिलेगा।
  6. भविष्य निधि योजना में संशोधन करते हुए 4.8 करोड़ कर्मचारियों को 75 % धनराशी या 3 माह का मेहनताना जो भी कम हो दिया जा सकता और ये ली गयी अग्रिम धनराशी वापस नही ली जाएगी |
  7. इसके अतिरिक्त कंस्‍ट्रक्‍शन क्षेत्र में कार्यरत 3.5 करोड़ मजदूरों के लिए 31,000 हजार रुपये के फंड का सदुपयोग किये जाने का निर्देश |
  8. जिन कर्मचारियों का वेतन 15000 से कम होगा उनके भविष्य निधि खाते में कर्मचारी और नियोक्ता ( नौकरी देने वाला ) दोनों का ही अंशदान 3 माह तक सरकार जमा करेगी , इससे लगभग 80 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा | ये लाभ उन संस्थायों को प्राप्त होगा जहाँ 100 से कम कर्मचारी कार्यरत हो और कार्यरत कर्मचारियों में 90% का वेतन 15000 रूपए मासिक से कम हो |
  9. सरकार प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष कोरोना वायरस से लड़ने वाले लोगों जैसे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, स्वच्छता और सहायक कर्मचारीयों को 50 लाख रुपये का मेडिकल बीमा कवर का लाभ दे रही है |
  10. इसके साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के अंतर्गत देश के 80 करोड़ गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को खाद्य सामग्री की सहायता दी जाएगी। पहले 5 किलो गेहूं या चावल मिलता था लेकिन अब 5 किलोग्राम अगले तीन माह तक सरकार निशुल्क देगी साथ ही अपनी पसंद की 1 किलो दाल प्रत्येक माह निशुल्क दी जाएगी |
  11. इन लाभों के साथ गैर वित्तीय सहायता में आप अपना वार्षिक GST return ,आयकर return , PAN –Aadhar linking 31 मार्च के स्थान पर जून माह के अंतिम सप्ताह तक कर सकेंगे |

अंत में :-

सरकार हमारा ही पैसा हमें सुविधायों के रूप में लौटाती है और corona virus से हम सब की लडाई में सरकार ने बहुत अधिक पैसा खर्च किया है और ये तब तक करना होगा जब तक हम सतर्क नही रहेंगे

सतर्कता मात्र एक है —आपस में दूरी

तो सतर्कता अपनाये – स्वस्थ रहे … सुरक्षित रहें |

corona virus update 

#IndiaFightsCorona

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top