जीवन में सुख समृद्धि के लिए करें बंदा का उपयोग,तंत्र शास्त्र

जीवन में सुख समृद्धि धन और वैभव पाने के लिए करें बंदा का उपयोग,तंत्र शास्त्र के उपाय tantra shastra

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Table of Contents

जीवन में सुख समृद्धि धन और वैभव पाने के लिए करें बंदा का उपयोग,तंत्र शास्त्र के उपाय tantra shastra

tantra shastra : इस पोस्ट मे हम जानेंगे जीवन में सुख समृद्धि लाने के लिए कैसे करें बंद का उपयोग , वृक्ष-वनस्पतियों के तने मे पड़ने वाली गांठ में से जब कोई दूसरा वृक्ष उत्पन्न होता है तो उस नये वृक्ष को भी पुराने वृक्ष का बंदा कहा जाता है। तंत्र शास्त्र मे बंदा का उपयोग बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। हमारे जीवन आने वाली भौतिक आपदाओं के निवारण मे बंदा बहुत ही उपयोगी माना गया है

आज हम आपको जीवन में सुख समृद्धि के लिए तंत्र शास्त्र मे बंदा का उपयोग समझा रहे हैं , बंदा के तांत्रिक उपयोग के लिए आपको सही मुहर्त मे गांठदार बंदा अपने घर लाना होगा ।  बंदा अपने घर लाने से एक दिन पूर्व जाकर उस वृक्ष को अक्षत-पुष्प समर्पित कर पूजन करे और उसकी जड़ के पास एक दीपक जलाकर रख दें और आने वाले दूसरे दिन के एक निश्चित समय पर अपने घर आने के लिए निमंत्रित करें।

जीवन में सुख समृद्धि के लिए करें बंदा का उपयोग,तंत्र शास्त्र

 

जीवन में सुख समृद्धि के लिए किस पेड़ का बांदा कब लायें

बंदा अपने घर किस विधि से लाये 

दूसरे दिन निश्चित समय पर जाकर उस वृक्ष देवता से प्रार्थना करें कि, ‘इस वृक्ष पर जो भी देवी-देवता या भूत-प्रेत आदि विराजित हो तो वो भगवान शिव शंकर की आज्ञा से इस स्थान से चले जाएं। इसके बाद वृक्ष से प्रार्थना करें कि

हे वृक्ष देवता ! मैं आपको कल अपने घर चलने के लिए आमंत्रित किया था इसलिए कृपया आप अपनी संपूर्ण शक्तियों के साथ मेरे घर चलें और मेरा सर्वविध कल्याण करें।

इस प्रार्थना के बाद 11 बार “ओम दंडाय दंडाय स्वाहा”  मंत्र का मंत्रोच्चारण करें और एक बंदा तोड़ ले और जीतने बंदा तोड़ने हो सभी के लिए बार बार इस मंत्र को पढ़ते हुए बंदे तोड़ लें और घर लाकर लाकर लाल कपड़े में लपेटकर किसी ऊंची जगह पर रख दें।

जीवन में सुख समृद्धिबंदा अपने घर किस समय लाये 

किसी विशेष प्रयोग में लाने के लिए बंदा को अभिमंत्रित करके गुरु-पुण्य योग के दिन लाना चाहिए। इसके उपरांत लाल कंबल के आसन पर पूर्वाभिमुख बैठकर ‘बंदे’ का पंचोपचार पूजन करें। तत्पश्चात् कार्यानुसार निर्दिष्ट मंत्रों में जो भी आवश्यक हो पूर्वाभिमुख होकर ग्यारह हजार जप करें। जपकाल में पूर्णरूपेण चित्त एकाग्रता, विश्वास तथा स्वच्छता अति आवश्यक है। सुविधानुसार दो या तीन दिन में भी जप संख्या पूरी कर सकते हैं। जितने दिन तक जप चले लहसुन, प्याज व तेल का आहार वर्जित रखें। भोजन सूर्यास्त के उपरांत ही एक समय करें। दिन में दूध, फल आदि ले सकते हैं।

जप समाप्त होने पर जप का दशांश अर्थात् ग्यारह सौ आहुतियां तिल, चीनी, देशी घी व पंचमेवा मिश्रित शाकल्य से प्रदान करें। इसके उपरांत उस ‘सिद्ध बंदा’ को घर में पूजा-स्थली पर स्थापित कर नित्य-प्रति गंध (चंदन), पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य से पूजन करते रहें और मंत्र साधना एवं तंत्र शक्ति का चमत्कार अनुभव करें। एक वर्ष बाद पुराना बंदा जल में विसर्जित कर नया बंदा लाकर विधि-विधान से पूजित कर स्थापित करें ।

हमारे तपःपूत ऋषिवरों ने तंत्र में ‘ब प्रयोग बताये हैं। यहां पर कतिपय रहा है। जब किसी वृक्ष में कोई दूसरे वृक्ष को पुराने वृक्ष का बंदा कहा गांठदार ही उपयोगी होता है।

ग्रह के अशुभ होने के संकेत और उसके उपाय Signs of inauspicious planet and its remedies

 

बंदा के प्रयोग के समय जप मंत्र का प्रयोग 

जीवन में सुख समृद्धि, धन-संपत्ति एवं भौतिक सुखों की प्राप्ति के लिए इस मंत्र का जप करें- “उं नमो धनदाय स्वाहा ।”

आरोग्य, शक्ति प्राप्ति, शरीर-सुरक्षा तथा शत्रु से सुरक्षा के लिए यह मंत्र जपें- “ऊं नमो भगवते रुद्रायऽमृतार्कमध्ये संस्थिताय मम शरीरं अमृतं कुरु कुरु स्वाहा । ”

ये भी पढे : बलहीन ग्रहों को बलवान कैसे करें how to strengthen weak planets-ग्रहों को बलवान करने के 10 उपाय 

नक्षत्रों के अनुसार घर में अभिमंत्रित यानि सिद्ध बंदा रखने का फल

रोहिणी नक्षत्र मे बंदा घर लाने का फल

रोहिणी नक्षत्र में गूलर का बंदा घर में लाकर रखने पर सुख-वैभव की वृद्धि होती है। बरगद का बंदा यदि इस काल में धारण किया जाए तो धारक को वशीकरण शक्ति प्राप्त होती है ।

पुष्य नक्षत्र मे बंदा घर लाने का फल

पुष्य नक्षत्र में ‘इमली का बंदा’ लाकर घर में रखने से जीवन में सुख समृद्धि, धन-संपत्ति की वृद्धि होती है।

विशाखा नक्षत्र मे बंदा घर लाने का फल

विशाखा नक्षत्र में ‘महुआ का बंदा’ विधिवत धारण करने से शारीरिक शक्ति को वृद्धि होती है।

मूल नक्षत्र मे बंदा घर लाने का फल

मूल नक्षत्र में ‘बड़ का बंदा लाकर घर में स्थापित करने से जीवन में सुख समृद्धि और लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।

उत्तराषाढ़ा नक्षत्र मे बंदा घर लाने का फल

उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में अशोक वृक्ष का बंदा लाकर घर में रखने से (धारण करने से) प्रभाव वृद्धि होती है।

शतभिषा नक्षत्र मे बंदा घर लाने का फल

शतभिषा नक्षत्र में सुपाड़ी का बंदा गाय के दूध में घिसकर पीने से यौवन लौट आता है ।

उत्तरा फाल्गुनी मे बंदा घर लाने का फल

उत्तरा फाल्गुनी उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में ‘आम का बंदा’ लाकर घर में रखने से परिवार में सर्वत्र प्रेम बढ़ता है।

ये भी पढे : बच्चों की नज़र उतारने के उपाय 10 nazar utarne ke upay

निष्कर्ष :

साथियों हम आशा करते है कि ये पोस्ट “ जीवन में सुख समृद्धि धन और वैभव पाने के लिए करें बंदा का उपयोग,तंत्र शास्त्र के उपाय ” आपको अच्छी लगी होगी , यदि हाँ तो इस पोस्ट को अपने जानने वालों मे शेयर करें।

आपकी अपनी वेबसाईट  maihindu.com मे कुछ और सुधार लाने के लिए आपके सुझाव सादर आमंत्रित है । कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं

अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,

इसके साथ ही आप ग्रह शांति जाप ,पूजा , रत्न  परामर्श और रत्न खरीदने के लिए अथवा कुंडली के विभिन्न दोषों जैसे मंगली दोष , पित्रदोष आदि की पूजा और निवारण उपाय जानने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं

अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें

श्री गणेश ज्योतिष समाधान 

ये भी पढ़े : पुरुष और स्त्री की कुंडली में अवैध संबंध के योग 21 extramarital affairs conditions

ये भी पढे : कभी झूठे बर्तन धोये- sagar ratna success story of jayram banan zero 2 hero

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Leave a Comment

Scroll to Top