Table of Contents
कुंडली के ये 2 दोष पूरा जीवन बर्बाद कर देते हैं These dosh in kundli ruin the whole life
dosh in kundli : किसी भी व्यक्ति की कुंडली में अनेक प्रकार के शुभ योग और अशुभ दोष होते , लेकिन कुंडली के ये 2 दोष पूरा जीवन बर्बाद कर देते हैं , आइये जानते है हमारी कुंडली के कौन से दोष हमें अनेक प्रकार कष्ट प्रदान करते हैं
क्या होता है शनि दोष kya hota hai shani dosh in kundli
(What is Shani dosh in kundli?)
शनिदेव न्याय के देवता है और जब शनिदेव न्याय करते हैं तो हमें अपने द्वारा पूर्व में किये गए अनुचित कार्यों का दंड भोगना पड़ता है , जब भी किसी की कुंडली में शनि दोष होता है तो उसे अपने जीवन में अनेक प्रकार के संघर्ष और आभाव का सामना करना पड़ता है। उस व्यक्ति को अनेक रोगों ने घेरा हुआ होता है , जीवन में धन का आभाव , नशे में लिप्त होना , घर के वाहन का सदैव ख़राब रहना ,अच्छी नौकरी नही मिलना या नौकरी कष्टकारी मिलना ये सभी शनि दोष के लक्षण हैं।
शनि दोष एक अत्यधिक अशुभ दोष है और शनि दोष से समाज में अपमान भी झेलना पड़ता है।
शनि दोष को अत्यधिक कष्टदायक माना गया है क्योंकि शनि दोष जीवन में सभी प्रकार की नकारात्मक स्थिति उत्पन्न कर देता है , शनि दोष के अनेक लक्षण हैं जिनमे से कुछ प्रमुख लक्ष्ण इस प्रकार हैं
शनि दोष के लक्षण (Shani Dosh Ke Lakshan)
- अपने से बड़ी आयु के व्यक्तियों का अपमान करना।
- शरीर में आवश्यकता से अधिक आलस्य होना।
- पुराने बुरे समय को सोचते रहना।
- नशा , चोरी , जुआ , सट्टा आदि में धन बर्बाद होना ।
- सदैव चिंतित रहना ।
- समय से पहले बाल झड़ना या सफ़ेद होना या नेत्र कमजोर होना।
- सांड , कुत्तों या अन्य पशुओं के द्वारा घायल हो जाना ।
- जीवन में अचानक काम का बोझ बढ़ जाना और न चाहते हुए भी उन कार्यों को करना जबकि उन कार्यों से कोई विशेष लाभ नही मिल रहा हो ।
शनिदोष के अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय
- हाथ पैरों के नाखून छोटे रखें
- शनिवार को रात्रि में शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाएं और सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
- कुंडली से शनि दोष को कम करने के लिए शनिवार के दिन मछलियों को आटा खिलाएं,
- शनिवार के दिन काले वस्त्र, उड़द, सरसों का तेल, लोहे की वस्तुएं, जूते-चप्पल आदि का दान करें।
- शनिवार के दिन शनिदेव मंदिर में खिचड़ी का भंडारा करवाएं ।
- शनिवार के दिन प्रातः काल में पीपल के पेड़ की जड़ में जल अर्पित करें और संध्या के समय तिल या सरसों के तेल में थोड़े काले तिल डालकर दीपक जलाएं।
क्या होता है पितृदोष kya hota hai pitru dosh in kundli
(What is pitru dosh in kundli ?)
जब भी आपकी कुंडली मे सूर्य / गुरु निर्बल हों और उन पर शनि /राहु की दृष्टि हो या इनकी युति हो तो पितृ दोष (pitra dosh) का निर्माण होता है,
यदि ये दोष लग्न,2nd,5th,9th भाव में बन रहा हो तो स्थिति बहुत जटिल हो जाती है,जैसे सूर्य 2nd भाव मे हों और 12 th भाव मे बैठे शनि की सूर्य पर दृष्टि होना और / या 6th/8th भाव मे बैठे राहु की सूर्य पर दृष्टि होना ।
इस स्थिति में आपके परिवार में सभी लोगों में एक दूसरे के साथ ” न इसके बिना रहा जाये और ना ही मुझको ये सहा जाये ” की स्थिति हो जाती है।
पितृदोष के लक्षण (Pitru Dosh Ke Lakshan)
पितृ दोष (pitra dosh in kundli) के अनेक संकेत लक्षण होते हैं जो बताते हैं कि आपके घर-परिवार में पितृ दोष है जैसे
- परिवार में दिन रात क्लेश होना,
- घर की दीवारों पर मकड़ी के जाले लगना, दीवारों में दरार आ जाना, मकान का कोई न कोई भाग अधूरा रह जाना,
- मेहमानों का घर न आना,परिवार में बड़ी आयु तक विवाह न होना,समाज से दूरी बनाने की प्रवृत्ति होना या समाज मे घुलने मिलने पर समाज के द्वारा आपको अनदेखा करना या आपका उपहास करना , घर मे सबसे वृद्ध पुरूष सदस्य का अपमान होना,
- घर परिवार मे अविवाहित पुरुषों / स्त्रियॉं की आयु अधिक हो जाने पर भी विवाह नही हो पाना ,कहीं बात भी चलती है,तो विवाह की बात बनते बनते बिगड़ जाती है|
- परिवार में पुत्रियों संख्या अधिक या मात्र पुत्रियाँ ही होती है ,पुत्र या तो होंगे नही या अयोग्य होंगे |
- आपकी शिक्षा ,योग्यता बहुत अच्छी होते हुए भी, न तो आपके पास कोई अच्छी नौकरी है, न ही कोई अच्छा व्यापार और ना ही कोई अन्य आय का साधन है | बड़ी कठिनाईयों से कोई नौकरी मिलती है /कोई छोटा मोटा व्यवसाय चलता है तो उसके भी छूट जाने / बंद हो जाने का डर लगा रहता है |
- भोजन से अधिकतर बालों का निकलना , घर में मकड़ी के जाले बहुत लगते है ,साफ़ कर देने के बाद भी दुबारा लग जाते है |
- कोई भी शुभ कार्य होने से पहले कलेश अवश्य होता है |
ये भी पढ़े : सूर्य यानि पद,प्रतिष्ठा,सम्मान,प्रसिद्धि,सत्ता
पितृ दोष के अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय
Pitra dosh easy remedies
- अपने भोजन में से पक्षियों को दाना ( सात प्रकार का अनाज ) और कुत्तो का भी भोजन निकाले (इनसे क्रमश राहु और केतु प्रसन्न होते है)
- ब्राह्मणों को गौ-दान करें और साथ ही वर्ष मे कम से कम एक बार पीपल या बरगद आदि वृक्ष लगवाएं |घर में गंगा जल और तुलसी अवश्य और सम्मान के साथ रखें |
- बृहस्पतिवार के दिन संध्या समय पीपल के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाने और सात बार उसकी परिक्रमा करें |
- गाय – कुते – कौवे को अपने भोजन का अंश अवश्य दें जिसमें गाय को प्रथम रोटी दें और घर मे नित्य संध्या दीपक प्रज्वलित करें,
- सूर्यउदय के समय उठने का प्रयास करें
- घर में मकड़ी के जाले न लगने दे , दीवार की दरारों को सीमेंट / पुट्टी से भर दें
- आधुनिकता में कुल- परिवार के पुराने नियमो की अनदेखी न करें,
- कभी कभी घर मे गुरु जनों / विद्वानों को आमंत्रित करें ,
- शुक्ल पक्ष के प्रथम शनिवार को संध्या काल में पानी वाला नारियल( जटा वाला ) अपने ऊपर से सात बार वारकर बहते जल में प्रवाहित कर दें और अपने पूर्वजों से मांफी मांगकर उनसे आशीर्वाद मांगे।
निष्कर्ष : साथियों ये पोस्ट ” कुंडली के ये 2 दोष पूरा जीवन बर्बाद कर देते हैं These dosh in kundli ruin the whole life” यदि अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को शेयर अवश्य करें .
कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे whatsApp number 8533087800 पर संपर्क करे उसके बाद ही कॉल करें
अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,
किसी भी ज्योतिषीय सलाह के लिए आप हमारे mobile number 8533087800 पर संपर्क कर सकते है , इसके साथ ही आप ग्रह शांति जाप ,पूजा , रत्न परामर्श और रत्न खरीदने के लिए अथवा कुंडली के विभिन्न दोषों जैसे मंगली दोष , पित्रदोष , कालसर्प दोष आदि की पूजा और निवारण उपाय जानने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं
अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें
टेक्नोलॉजिकल ज्ञान : CPU क्या है What is CPU in Hindi,CPU Core,CPU types,complete & in easy langauge in 1 article