सभी नौकरी-एक परीक्षा-National Recruitment Agency

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

सभी नौकरी-एक परीक्षा-National Recruitment Agency

नई दिल्ली .भारत 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में देश के बेरोजगार युवाओं के हित को देखते हुए एक बड़ा ही ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है जिसका लाभ आने वाले समय में देश के करोड़ों युवाओं को मिलने वाला है |

केंद्र सरकार की कैबिनेट मंत्रिमंडल की बैठक में केंद्र सरकार की नौकरी के लिए एक ही परीक्षा की व्यवस्था को अपनाने का निर्णय लिया गया है| इसके लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (National Recruitment Agency) को स्थापित किया जायेगा जिसके द्वारा केंद्र सरकार के Non-Gazetted Posts यानि अराजपत्रित पदों पर भर्तियों के लिए CET ( Common Eligibility Test ) के रूप में एक ही परीक्षा होगी|

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि ये सरकार के द्वारा होने वाला एक ऐतिहासिक सुधार है जिससे देश के युवाओं को नौकरी पाने के लिए अनावश्यक भागदौड़ नही करनी पड़ेगी जिससे उनका पैसा बचेगा और उन्हें मानसिक तनाव भी नही होगा |

वहीँ केंद्र सरकार के सचिव सी. चंद्रमौली ने बताया कि शुरुआत में हम तीन एजेंसियों की परीक्षाओं को कॉमन कर रहे हैं जिसमे रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की परीक्षा, बैंक में भर्ती के लिए आईबीपीएस और स्टािफ सिलेक्शहन कमीशन की परीक्षा करवाई जाएगी यानि अब ये अलग-अलग परीक्षाएं एक ही परीक्षा के रूप में होंगी।
वर्तमान में केंद्र सरकार की नौकरी पाने के लिए युवाओं को अनेक परीक्षाएं देनी पड़ती हैं और इसके लिए 20 भर्ती एजेंसियां हैं जिसमे देश के बेरोजगार युवाओं को अलग अलग एजेंसी के द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा देने के लिए अलग अलग स्थानों पर जाना पड़ता है जिससे विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं ,महिलाओं और दिव्यांग अभियार्थियों को बहुत कठिनाई होती है लेकिन केंद्र सरकार के इस लाभकारी निर्णय से रेलवे, बैंकिंग और SSC की नौकरी के लिए प्राथमिक परीक्षा अलग-अलग देने की आवश्यकता नहीं होगी |

केंद्र की इन तीनों नौकरियों को पाने के लिए एक ही एजेंसी यानि National Recruitment Agency बनाई जाएगी जोकि एक ही आवेदन और एक ही परीक्षा शुल्क पर एक परीक्षा आयोजित CET ( Common Eligibility Test ) करेगी और इस परीक्षा में अभ्यर्थी जो भी अंक अर्थात marks या score पायेगा वो आने वाले तीन वर्षों के लिए मान्य होगा और National Recruitment Agency इस परीक्षा को 12 भाषाओँ में आयोजित कर सकेगा जिससे देश के विभिन्न भाषा वाले क्षेत्रों में रहने वाले अभियार्थियों के लिए परीक्षा देना सरल हो जायेगा |वर्तमान में मात्र दो भाषाओं में ही परीक्षा देने की अनुमति है।

National Recruitment Agency (राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी) के द्वारा प्रतिवर्ष दो बार CET ( Common Eligibility Test )आयोजित की जाएगी जिसमे मल्टीपल च्वाइस ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछें जायेंगे | CET ( Common Eligibility Test ) 1000 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की जाएगी |

National Recruitment Agency (राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी) अभियर्थी और भर्ती संगठन दोनों के लिए भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुगमता सुनिश्चित करेगा| 
अभियार्थी CET ( Common Eligibility Test ) में जो score प्राप्त करेगा उसे केंद्र और राज्य सरकारों के साथ साथ सार्वजनिक उपक्रमों और निजी क्षेत्र में कार्यरत कंपनियों के साथ साझा भी किया जा सकेगा जिससे अभियर्थी की योग्यता के अनुसार उसे नौकरी मिल सकेगी |
National Recruitment Agency (राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी) के द्वारा उम्मीदवारों की सहायता के लिए हेल्पलाइन भी स्थापित करने का प्रस्ताव है |

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Leave a Comment

Scroll to Top