Table of Contents
Google Lens के लिए google chrome desktop version में 3 amazing features
Google ने अपने google chrome desktop version में Google lens के लिए अनेक नए फीचर्स लगायें हैं।
अब google chrome desktop version के साथ आप इमेज सर्च के साथ साथ टेक्स्ट, ट्रांसलेट और फाइंड इमेज सोर्स टूल्स को भी प्रयोग कर सकते हैं।
ये नए टूल अब विंडोज, क्रोम ओएस और मैक के लिए क्रोम पर भी उपलब्ध हैं जबकि स्मार्टफोन के लिए Google ऐप पर ये फीचर्स बहुत पहले समय से उपलब्ध हैं।
google chrome desktop version पर Google lens tools
अब आपको google chrome desktop version पर Google लेंस सर्च रिजल्ट पेज तीन नए ऑप्शंस दिखाई देंगे
जो इस प्रकार हैं
Google lens tools find image source tool
फाइंड इमेज सोर्स टूल एक ऐसा टूल है जो आपको Google इमेज पर ले जाता है। ।
इस टूल कि सहायता से आप किसी वेबपेज की इमेज या स्क्रीनशॉट को Google इमेजेस पर अपलोड कर सकते हैं और साथ ही इससे जुड़े परिणाम भी खोज सकते है।
फाइंड इमेज सोर्स टूल की सहायता से किसी विशेष image को search करना या google पर अपलोड करना सरल हो जायेगा
ये भी पढ़े : Meta 2022 में whatsapp ( व्हाट्सएप ऐप ) में लाएगी amazing features ?
Google lens text tool
ये एक ऐसा टूल है जो ऑटोमेटिकली किसी इमेज में टेक्स्ट की पहचान करता है और आपको टेक्स्ट को सेलेक्ट करने की अनुमति देता है।
टेक्स्ट को पहचानने और आपको सेलेक्ट करने के बाद आप चुने हुए टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं या सुन सकते हैं।
इसके अतिरिक्त टेक्स्ट टूल का उपयोग दूसरी Google सर्च करने के लिए किया जा सकता है।
Google lens tranlation tools
जब आप किसी इमेज से कोई टेक्स्ट कॉपी कर लेंगे तो आप use Google ट्रांसलेशन साइट पर अलग से खोल भी सकेंगे.
यह एक ट्रांसलेशन टूल है जो मोबाइल ऐप के Google ट्रांसलेशन app के समान ही एक User Interface खोलता है।
Google लेंस इस प्रकार program किया गया है कि ये ऑटोमेटिकली भाषा की पहचान कर लें ।
किन्तु आप इस टूल में मैन्युअल रूप से भाषा का चयन भी कर सकते हैं।
कुछ दिनों पहले आई एक रिपोर्ट से ये पता चल रहा है कि google chrome desktop version के गूगल सर्च होमपेज पर गूगल लेंस फीचर को जोड़ा जा रहा है।
ये भी पढ़े : गायत्री माता की आरती Gayatri Mata Ki Aarti In Hindi & English easy 2 learn
कैसे काम करता है गूगल लेंस ?
google लेंस को प्रयोग करने के लिए सबसे पहले गूगल लेंस को ओपन करें और लेंस आइकन पर क्लिक करें।
इसके बाद इसमें ट्रांसलेट, टेक्स्ट, होमवर्क, शॉपिंग, प्लेस, सर्च और डायनिंग के विकल्प दिखाई देंगे।
अब आपको जो फोटो आप search कर रहें है यदि उससे संबंधित जानकारी चाहिए या अन्य जो भी जानकारी चाहिए तो उसके अनुसार विकल्प पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद उस ऑब्जेक्ट जैसे फोटो को स्कैन करना होगा। इसके लिए लेंस के आइकन पर क्लिक करें।
और जब स्कैनिंग प्रोसेस पूरी हो जाएगी तब आपको उस फोटो के ऑब्जेक्ट के बारे में आवश्यक जानकारी मिल जाएगी।
गूगल लेंस के अन्य उपयोग क्या है
गूगल लेंस के उपयोग से किसी रेस्टोरेंट,होटल, hospital ,पेट्रोल pump , पर्यटक स्थल आदि के रिव्यू जानने के लिए भी किया जा सकता हैं।
इसके साथ ही Google lens का उपयोग से हम किसी प्रॉडक्ट के QR कोड को स्कैन करके उस प्रॉडक्ट की जानकारी ले सकते हैं।
इस post को english में पढ़े :
Google has introduced 3 new features for Google Lens in the google chrome desktop version