फिटकरी के टोटके fitkari ke totke for successful life

फिटकरी के टोटके से कैसे करें व्यापार में वृद्धि, इंटरव्यू में सफलता,पति पत्नी के झगड़े और कर्ज की समस्या दूर fitkari ke totke for successful life

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

फिटकरी के टोटके से कैसे करें व्यापार में वृद्धि, इंटरव्यू में सफलता,पति-पत्नी के झगड़े और कर्ज की समस्या दूर fitkari ke totke for successful life

fitkari ke totke- फिटकरी के टोटके बहुत ही आसान और सरल होते हैं जिनके द्वारा हम अपने जीवन की विभिन्न समस्याओं को दूर कर सकते हैं जैसे यदि हमें अपने व्यापार में विस्तार चाहिए , हमें साक्षात्कार यानी इंटरव्यू में सफलता चाहिए या घर में पति-पत्नी के झगड़े होते हैं , कर्ज की समस्या हो तो ऐसी स्थिति में हम कौन से उपाय करें । आज हम अपनी इस पोस्ट में बता रहे हैं तो आईए जानते हैं फिटकरी के टोटके ( fitkari ke totke)

फिटकरी के टोटके fitkari ke totke for successful life

फिटकरी के टोटके से करें सभी समस्याओं का समाधान

fitkari ke totke for successful life

पति-पत्नी में झगड़े दूर करने का फिटकरी के टोटके

यदि बिना किसी कारण पति-पत्नी के संबंध में दरार आ रही हो तो इसके लिए आप फिटकरी का ये साधारण सा उपाय कर सकते हैं। आप अपने बेडरूम की खिड़की के पास एक कटोरी में फिटकरी रख दें। आप देखेंगे कि धीरे धीरे ऐसा करने से पति पत्नी के संबंध मधुर होने लगेंगे और पति-पत्नी में झगड़े दूर होने लगेंगे ।

व्यापार में वृद्धि के लिए फिटकरी के टोटके

व्यापारिक स्थल , कार्यालय , दुकान या किसी अन्य प्रतिष्ठान में कोई ना कोई समस्या बनी रहती हो , व्यापार में अच्छी वृद्धि नहीं हो रही है तो काले कपड़े में फिटकरी को बांध लें और उसे मुख्य द्वार पर टांग दें। ऐसा करने से कार्य स्थल पर धीरे धीरे सभी समस्याएं कम और समाप्त होने लगेंगी ।

कर्ज की समस्या दूर करने का फिटकरी के टोटके

कर्ज की समस्या परेशान हैं , आय कम और खर्चे अधिक हैं तो फिटकरी के टोटके मे से यह टोटका अवश्य करें। इसके लिए आप एक पान के पत्ते पर थोड़ी सी फिटकरी रखें और उस पर लाल सिंदूर लगा दें और शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे किसी पत्थर से इसको दबा दें।

ये ध्यान दे कि ऐसा करते समय कोई आपको देखे ना। यह उपाय आपको तीन बुधवार लगातार करें , धीरे धीरे धन संबंधित समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी और परिवार की दूसरी समस्याएं भी दूर होने लगेंगी ।

नकारात्मक ऊर्जा दूर करने का फिटकरी के टोटके

यदि आपके घर में कोई ना कोई समस्या बनी रहती है तो इसके लिए घर के किसी कोने में फिटकरी रख दें।  और साथ ही थोड़ी सी फिटकरी को प्रतिदिन स्नान करने वाले जल में मिला लें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और स्वास्थ्य ठीक रहेगा भी अच्छी रहेगी। धीरे धीरे धन भी टिकने और आने लगेगा ।

इसी प्रकार यदि आपके घर का वास्तु ठीक नहीं है तो फिटकरी को एक लाल कपड़े में बांधकर अपने रसोई घर में रख दें। ऐसा करने से वास्तु दोष दूर होता है। यदि रात मे सोने पर बुरे सपने आते हों तो अपने तकिया के नीचे फिटकरी का टुकड़ा रखकर सोने से बुरे सपने नहीं आएंगे ।

इंटरव्यू में सफलता के लिए फिटकरी के टोटके

इंटरव्यू में सफलता और व्यापार में समृद्धि के लिए 5 टुकड़े फिटकरी, एक कमर में बांधने वाली बेल्ट और 6 नीले फूल मां दुर्गा को नवमी तिथि के दिन अर्पित कर दें और दूसरे दिन यानि दशमी तिथि को नीले फूलों को बहते जल में प्रवाहित कर दें और बेल्ट किसी कन्या को दे दें किंतु  फिटकरी के टुकड़ों को अपने पास संभालकर रख लें।

अब जब भी आप इंटरव्यू या व्यापार के किसी काम से जा रहे हैं हों तो फिटकरी के टुकड़े अपने पास रख लें। आपको सफलता अवश्य मिलेगी और धन वृद्धि के योग बनेंगे।

निर्धनता दूर करने के फिटकरी के टोटके

यदि बहुत अधिक और छोटे छोटे कामों मे आपका बहुत अधिक धन व्यव हो जाता है तो आप पने पर्स में फिटकरी का एक छोटा सा टुकड़ा रखें । ऐसा करने के बाद बिना बात का पैसा खर्च कम होगा ।

स्वास्थ्य लाभ के लिए

यदि कोई व्यक्ति हमेशा ही रोगी रहता हो तो इसके लिए फिटकरी को रोगी व्यक्ति के सिर पर सात बार anti clock wise घुमा कर बाहर फेंक देने से रोगी के स्वास्थ्य मे सुधार होने लगता है।

पारिवार मे लड़ाई झगड़ा दूर करने के लिए फिटकरी के टोटके

यदि पारिवार मे सभी सदस्यों में किसी ना किसी कारण से लड़ाई झगड़ा होता रहता है तो आप फिटकरी को बिस्तर के नीचे काले कपड़े में बांधकर रख लें। ऐसा करने से सभी सदस्य एक दूसरे का सम्मान करेंगे और परिवार खुश रहेगा ।

Remark :

साथियों हम आशा करते है कि ये पोस्ट “फिटकरी के टोटके से कैसे करें व्यापार में वृद्धि, इंटरव्यू में सफलता,पति-पत्नी के झगड़े और कर्ज की समस्या दूर fitkari ke totke for success ” आपको अच्छी लगी होगी , आपकी अपनी वेबसाईट  maihindu.com मे कुछ और सुधार लाने के लिए आपके सुझाव सादर आमंत्रित है ।

कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं

अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,

इसके साथ ही आप ग्रह शांति जाप ,पूजा , रत्न  परामर्श और रत्न खरीदने के लिए अथवा कुंडली के विभिन्न दोषों जैसे मंगली दोष , पित्रदोष आदि की पूजा और निवारण उपाय जानने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं

अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें

श्री गणेश ज्योतिष समाधान 

***********

Auspicious time in hindi क्या शुभ मुहूर्त से कार्यों मे सफलता मिलती है

ये भी पढे : राई के उपाय जो बिगड़े काम बनाए 7 rai ke totke for getting rid of problems

ये भी पढ़े : स्त्री की कुंडली में चंद्रमा का प्रभाव stri ki kundli me chandrama-13 moon effects in female horoscope

ये भी पढे : shani sadhesati: वर्ष 2023 में कौन सी राशियों पर होगी शनि की साढ़ेसाती shani ke upay 

ये भी पढे : कुंडली मे शनि का प्रभाव kundli me shani ke prabhav-12 effect of saturn in horoscope

ये भी पढे : कुंडली में शुभ योग: इन 7 योग में उत्पन्न व्यक्ति ,कीर्तिवान,यशस्वी तथा राजा के समान ऐश्वर्यवान होता है

ये भी पढ़े :ज्योतिष के अनुसार शिक्षा -9 ग्रहों के अनुसार शिक्षा (education in astrology – education as per planets)

ये भी पढे : मंगला गौरी स्तुति- Mangla Gauri Stuti in hindi मांगलिक दोष को दूर करने का उपाय

ये भी पढे : स्त्री की कुंडली में गुरु 12 houses of Jupiter in females horoscope

**************

ये भी पढ़ें : Kundli me Saptmesh: कुंडली में सप्तम भाव के स्वामी सप्तमेश की विभिन्न भावों मे स्थिति 7th lord in 12 different houses

ये भी पढे :सूर्य और हमारा स्वास्थ्य 9 facts of Sun for good healthy life

ये भी पढे :अस्त ग्रह किसे कहते है-ग्रह अस्त होने का फल 9 combust planets results various obstacles

ये भी पढे : शनि देव (shani dev) तुला मे उच्च क्यों?saturn postive & negative impact

ये भी पढे :12 राशियों के अनुसार बिजनेस में लाभ प्राप्ति के उपाय profit in business as per zodiac sign

ये भी पढे :निर्बल चंद्रमा के 21 सरल उपाय देंगे शांति ,सुख और समृद्धि chandrama ke upay for peace, happiness and prosperity

ये भी पढे :चंद्रमा की अन्य 8 ग्रहों से युति moon with different planets effects (chandrama ki anya grahon se yuti)विभि

आप पढ़ रहे थे फिटकरी के टोटके से कैसे करें व्यापार में वृद्धि, इंटरव्यू में सफलता,पति-पत्नी के झगड़े और कर्ज की समस्या दूर fitkari ke totke for success

Scrub India 

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...
Scroll to Top