Hartalika Teej 2023 हरतालिका तीज व्रत 2023

मंगला गौरी स्तुति- Mangla Gauri Stuti in hindi मांगलिक दोष को दूर करने का उपाय

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

मंगला गौरी स्तुति– Mangla Gauri Stuti in hindi मांगलिक दोष को दूर करने का उपाय 

Mangla Gauri Stuti in hindi  : मंगला गौरी स्तुति का पाठ करने से यदि कुंडली में मांगलिक दोष है तो वो दूर होता है और इसके साथ ही विवाह नही हो पा रहा हो तो विवाह की समस्त बाधायें दूर हो जाती है, यदि वैवाहिक जीवन में कलेश हो तो गृह कलेश से भी मुक्ति मिलती है

मंगला गौरी स्तुति- Mangla Gauri Stuti in hindi

मंगला गौरी स्तुति Mangla Gauri Stuti in hindi 

जय जय गिरिराज किसोरी।

जय महेस मुख चंद चकोरी॥

जय गजबदन षडानन माता।

जगत जननि दामिनी दुति गाता॥

देवी पूजि पद कमल तुम्हारे।

सुर नर मुनि सब होहिं सुखारे॥

मोर मनोरथ जानहु नीकें।

बसहु सदा उर पुर सबही के॥

कीन्हेऊं प्रगट न कारन तेहिं।

अस कहि चरन गहे बैदेहीं॥

बिनय प्रेम बस भई भवानी।

खसी माल मुरति मुसुकानि॥

सादर सियं प्रसादु सर धरेऊ।

बोली गौरी हरषु हियं भरेऊ॥

सुनु सिय सत्य असीस हमारी।

पूजिहि मन कामना तुम्हारी॥

नारद बचन सदा सूचि साचा।

सो बरु मिलिहि जाहिं मनु राचा॥

मनु जाहिं राचेउ मिलिहि सो बरु सहज सुंदर सांवरो।

करुना निधान सुजान सीलु सनेहु जानत रावरो॥

एही भांती गौरी असीस सुनी सिय सहित हियं हरषीं अली।

तुलसी भवानिहि पूजि पुनि पुनि मुदित मन मंदिर चली॥

शिवजी की आरती bhagwan shiv ji ki aarti पूजा पाठ के सही नियम |pooja path kaise kareHariyali Teej 2022: हरियाली तीज

 

ये भी पढे : शिव स्तुति मंत्र (Shiv Stuti Mantra) जीवन मे सभी सुखों को देने वाला मंत्र है

****************************************

सरल भाषा में computer सीखें : click here

****************************************

ये भी पढ़े : Vrindavan a 2 z easy tour guide||वृंदावन-प्रभु श्री कृष्ण की नगरी

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top