शेर चूहा और बिल्ली panchantra story lion cat and mouse in Hindi

शेर चूहा और बिल्ली panchantra story lion cat and mouse in Hindi

शेर चूहा और बिल्ली panchantra story lion cat and mouse in Hindi

शेर चूहा और बिल्ली panchantra story: बहुत पुरानी बात है। नीली नदी के किनारे एक नीलगिरी नामक पर्वत था , इस पर्वत मे एक गुफा थी जिसमे भूरा नाम का एक शेर रहता था। भूरा बहुत डरावना और खूंखार शेर था। भूरा से डरकर उस गुफा के पास से भी कोई नही गुजरता था,

क्योंकि उस गुफा के पास कोई आता ही नही था इसलिए भूरा शेर को शिकार नही मिल पाता था इसलिए भूरा शेर को प्रतिदिन शिकार करने के लिए अपनी गुफा से मात्र तभी बाहर निकलता था जब उसे भूख लगती थी

शिकार करके जब भूरा शेर का पेट भर जाता था तब वो वापस गुफा में जाकर सो जाता था। एक दिन उसकी गुफा में न जाने कहाँ से एक चूहा आ गया , उस चोहे को ये नही पता था कि वहाँ शेर रहता है और गुफा को खाली समझ कर वो वहीं एक बिल बनाकर रहने लगा।

एक दिन जब भूरा शेर अपनी गुफा में सो रहा था तब उसी समय वो चूहा अपने बिल से बाहर निकला तो उसे सोया हुआ शेर दिखाई दिया , चूहा तो चूहा ही होता है इसलिए शरारत मे उसने शेर के बालों को कुतर  दिया और वापस अपने बिल में चला गया।

शेर चूहा और बिल्ली panchantra story lion cat and mouse in Hindi

image source : you tube 

जब शेर की सोकर जागा तब उसने देखा कि उसके तो बाल कुतरे हुए है , ये देख भूरा शेर क्रोध मे आगबबूला हो गया और चूहे को उसके किये की दंड देने की सोची लेकिन चूहे को अनेक बार पकड़ने का प्रयास करने के बाद भी वो चूहे को पकड़ नही सका , चूहा चंचल और चालक था इसीलिए वो शेर के  हाथ ही नहीं लगता था। जब भी शेर उसे पकड़ना चाहता था तब वो पल भर मे ही वो भागकर अपने बिल में छिप जाता था।

थक हारकर शेर ने सोचा कि अब ताकत से नही बल्कि दिमाग से काम लेना पड़ेगा और ये सोच शेर ने एक उपाय सोचा । उसने सोचा कि क्यों न चूहे को मारने के लिए उसका साथ लिया जाये जो चूहे का परम शत्रु हो । शेर चूहा और बिल्ली panchantra story

ये सोच शेर जंगल गया और एक बिल्ली से मिलकर उसके सामने चूहे को पकड़ने वाला उपाय बताया और किसी प्रकार बहला फुसलाकर उस बिल्ली को अपनी गुफा में ले आया।

आप पढ़ रहे हैं 

शेर चूहा और बिल्ली panchantra story

इसके बाद से जब शेर सो जाता था तब वो बिल्ली चूहे के आने कि प्रतीक्षा करती थी। शेर बिल्ली का पूरा ध्यान रखता था और जब वो बाहर शिकार करता था तब वो बिल्ली के खाने के लिए भी ताजा मांस लाता था।इस प्रकार बिल्ली कुछ ही दिनों में बहुत मोटी हो गई थी।

वही दूसरी ओर बिल्ली की डर की कारण चूहा अपने बिल में ही छुपा रहता था। बिल से बाहर न निकालने के कारण वो भूखा प्यासा रहता था जिससे वो बहुत कमजोर हो गया था। एक दिन भूख-प्यास से व्याकुल होकर चूहे ने बिल से बाहर निकालना चाहा और जब चूहा अपने बिल से बाहर निकला तो उसने देखा कि शेर अपनी गुफा में बड़े आराम से सो रहा है और बिल्ली शेर का लाया हुआ मांस खा रही है ।

बिल्ली भी बहुत चालाक थी और जैसे ही  चूहा शेर के पास आकार उसके उसके बाल  को कुतरना चालू किया , बिल्ली ने झट से चूहे पर झपट्टा मारा और उसे एक ही बार मे पूरा खा गई।

बिल्ली को दोहरी खुली मिल गयी थी , एक तो वो सोच रही थी कि जब वो शेर को यह बताएगी कि अब वो चूहा तुम्हें कभी भी परेशान नही करेगा क्योंकि चूहे को उसने मार दिया और दूसरी खुशी इस बात कि थी कि वो चालाक चूहे को मार कर खा गयी

जब शेर सोकर उठा तब बिल्ली ने उसे बताया कि उसने चूहे को मार दिया है। बिल्ली की बात सुनकर भूरा शेर बहुत खुश हुआ। कि चलो अब चूहा उसे कभी तंग नही करेगा लेकिन साथ ही उसने सोचा कि  अब बिल्ली उसके किस काम कि और ये सोच उसी दिन से शेर ने बिल्ली के लिए मांस लाना बंद कर दिया।

अब बिल्ली को खाना मिलना बंद हो गया तब वो भूखी-प्यासी कमजोर होने लगी थी। उसे समझ आ गया था कि शेर उसे मांस तो बस चूहे की कारण लाकर देता था। अब चूहा ही नही रहा तो भूरा शेर को उसकी क्या आवश्यकता है और ये सोच बिल्ली उस गुफा को छोड़कर वहां से सदा के लिए  चली गई।

कहानी से सीख  शेर, चूहे और बिल्ली की कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि अपना काम निकल जाने के बाद, हर कोई पराये की तरह व्यवहार करने लगते हैं। इसलिए, कभी किसी के अधिक मोह में न पड़ें।

निष्कर्ष : साथियों हमें आशा है कि आपको ये पोस्ट ” शेर चूहा और बिल्ली panchantra story lion cat and mouse in Hindi” पसंद आई होगी , यदि हाँ तो इसे अपने जानने वालों में share करें।

मूर्खों का बहुमत- पंचतंत्र की कहानी - panchtantra ki kahaniyan The Majority of Fools Story In Hindi

ये भी पढे : मूर्खों का बहुमत– पंचतंत्र की कहानी – panchtantra ki kahaniyan The Majority of Fools Story In Hindi

ये भी पढे : कैसे एक कारपेंटर 350 करोड़ की सम्पति का स्वामी है,Rajnikanth Success story in Hindi

सरल भाषा में computer सीखें : click here 

ये भी पढे : राजा और मुर्ख बंदर की कहानी No1 funny Panchatantra Story of the king and the foolish monkey

Leave a Comment

Scroll to Top