बु्ल्ली बाई एप (Bulli Bai App) क्या है,क्यो चर्चा मे है ?

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

बु्ल्ली बाई एप (Bulli Bai App) क्या है,क्यो चर्चा मे है ?

बु्ल्ली बाई एप (Bulli Bai App) के विषय मे ऐसा कहा जा रहा है कि इस app पर मुस्लिम महिलाओं के फोटो को डाउनलोड करके नीलामी के लिए पोस्ट किया जाता है और ये फोटो इन महिलाओं के social media हैंडल से download की जा रही हैं और इस app से लोगों को मुस्लिम महिलाओं की नीलामी के लिए उकसाया जा रहा है।

और जब से ये बात मीडिया मे आई तो बु्ल्ली बाई एप (Bulli Bai App)को लेकर विशेष वर्ग के लोग अत्यधिक गुस्से में है.

साथियो आज social media हमारी लाइफ का हिस्सा बन चुका है और ये हमारे स्वस्थ मनोरंजन और जागरूकता मे अत्यधिक सहायक है और स्वस्थ मनोरंजन कोई अपराध नहीं होता है और ये बात हम सभी जानते हैं किन्तु जब आप social media का उपयोग लोगो की हंसी उड़ाने , उन्हे अपमानित करने या नीचा दिखने के लिए करते हैं तो ये एक अपराध बन जाता है

बु्ल्ली बाई एप (Bulli Bai App) को लेकर भी अनेकों लोग ये सोचते थे कि इस पर जिन लड़कियों और महिलाओं की फोटो लगाकर उनकी बोली लगाई जा रही है वो मात्र मनोरंजन के लिए है।

Bulli Bai App-बु्ल्ली बाई एप

बु्ल्ली बाई एप (Bulli Bai App) क्या है ?

साथियों इस ऐप के द्वारा अनेक लोगों की बहनें या पत्नियों के फोटो फेसबुक , ट्विटर और ऐसे ही अन्य social media ऐप पर खूब वायरल हो रहे हैं और इन लड़कियों और महिलाओं को ये तनिक भी नही पता है है कि उनकी फोटो social media पर कैसे वायरल हो रही हैं और ये लोग कौन हैं जो उनकी फोटो को सोशल साइट्स से चुराकर मनोरंजन के नाम पर उनका मानसिक और सामाजिक उत्पीड़न कर रहे हैं , इन फोटो पर लोग गंदे कमेंट कर रहे हैं और इसे ही अपना मनोरंजन समझ रहें हैं जबकि ऐसा मनोरंजन, मनोरंजन न होकर महिलाओं का जाने अंजाने किया जाने वाला अपमान है.

ये अपमान कैसे है इसे समझने का प्रयास करते हैं – मान लीजिए आप फेसबुक या ट्विटर पर कुछ सर्च कर रहे हैं और तभी screen पर आपकी बहन, बुआ , मौसी या कोई अन्य महिला रिश्तेदार का फोटो आ जाये और इन फोटो पर उनके विषय मे कुछ गलत लिखा हो तो है तो ये किसे बुरा नही लगेगा ,

कुछ ऐसा ही बु्ल्ली बाई एप (Bulli Bai App) के विषय में कहा जा रहा है कि लिंकडिन और ट्विटर से मुस्लिम महिलाओं की फोटो download की जा रही हैं और उन्हें गिटहब पर बनाए गए बु्ल्ली बाई एप (Bulli Bai App) पर गलत कैप्शन के साथ अपलोड कर दिया जा रहा है और जैसे ही ट्विटर पर ये app trend होने लगा लोगों मे ये वायरल हो गया और मुस्लिम महिलाओं व लड़कियों के लिए ये स्थिति मानसिक और सामाजिक अपमान का कारण बन गईं

ये भी पढे : Cyber Security in hindi || cyber security kya hai A 2 Z

कौन चला रहा था बु्ल्ली बाई एप (Bulli Bai App) ?

एक रिपोर्ट के अनुसार बु्ल्ली बाई एप (Bulli Bai App) सिख फोर्स (KSF) समुदाय की ओर से संचालित ओपन सोर्स ऐप है जिसे Bullibai.github.io पर चलाया जा रहा था और अब केंद्र सरकार ने इसे बंद कार्वा दिया है और साथ ही बु्ल्ली बाई एप (Bulli Bai App) के ट्वीटर अकाउंट को भी ब्लॉक कर दिया गया है।

आईटी एक्ट के अनुसार social media से किसी भी व्यक्ति की सहमति के बिना उसका फोटो लेना भी अपराध है और यदि आप जाने अंजाने महिलाओं व लड़कियों का अपमान करते हैं तो भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं मे आपके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही भी हो सकती है.

क्या पकड़े गए Bulli Bai App के अपराधी ?

पुलिस ने बुल्ली बाइ ऐप के case में मुख्य आरोपी को उत्तराखंड से एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही बेंगलुरु से 21 वर्षीय सिविल इंजीनियरिंग छात्र को भी गिरफ्तार कर लिया और इनसे पूछताछ जारी है

ये भी पढे : whatsapp Notification profile picutre feature 2022

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top