Shadow

मंगल राशि परिवर्तन किस राशि को लाभ किसको हानि mangal rashi parivartan june 2022 Loss & Gain

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

मंगल राशि परिवर्तन किस राशि को लाभ किसको हानि mangal rashi parivartan june 2022 Loss & Gain

मंगल राशि परिवर्तन mangal rashi parivartan june 2022 : ज्योतिष में मंगल ग्रह को सभी ग्रहों का सेनापति कहा जाता है। मंगल के शुभ होने पर व्यक्ति उर्जा से भरपूर और शक्तिशाली अनुभव करता है और साथ ही मंगल को भूमि,साहस, पराक्रम, शौर्य का कारक ग्रह माना गया है , मंगल अच्छा होने पर भाग्योदय शीघ्र हो जाता है,
वहीं मंगल के अशुभ होने पर व्यक्ति को अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

मंगल ग्रह मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी है। ये मकर राशि में उच्च होता है और कर्क राशि में नीच का होता है।
27 जून को मंगल अपनी स्वराशि मेष में आकर मेष राशि वालो की निर्बलता दूर करेंगे । 27 जून के 5 दिन बाद 2 जुलाई को बुध स्वराशि मिथुन राशि में आ जायेंगे ।

मंगल राशि परिवर्तन से किस राशि को लाभ होगा mangal rashi parivartan june 2022

मंगल राशि परिवर्तन  जून 2022 से मेष राशि पर प्रभाव

मंगल को मेष राशि का स्वामी माना जाता है। मेष राशि वालों के लिए यह गोचर शुभ सिद्ध होगा। आपको मित्र का सहयोग मिल सकता है और साथ ही अपने माता-पिता से धन की प्राप्ति हो सकती है।

चूँकि मेष में पहले से ही राहु बैठे हैं इस लिए मेष वालो को अंगारक योग का दुष्प्रभाव भी झेलना पड़ सकता है , यात्रा के योग बनेंगे और परिश्रम करना पड़ेगा । जीवन साथी का सहयोग मिलगा और कार्यों में सफलता मिलेगी।

मंगल राशि परिवर्तन  जून 2022 से मिथुन राशि पर प्रभाव

आपके परिवार में प्रसन्नता बनी रहेगी। नई नौकरी मिल सकती है। अपने मित्रों का सहयोग मिलेगा। , आपको अपने जीवनसाथी और बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है। अपनी माता का सहयोग मिलेगा । शनि 11वे भाव में बैठ आपके भाग्य का निर्धारण करेंगे , खानपान में रुचि बढ़ेगी।

मंगल राशि परिवर्तन से वृश्चिक राशि पर प्रभाव

वृश्चिक राशि वालों के 6th भाव में यह गोचर फलदायी सिद्ध होगा। नौकरी में उन्नति का समय है , व्यवसाय में परिवर्तन के योग हैं। लाभ के अवसर भी मिलने की सम्भावना है , यदि कहीं निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए अच्छाh समय है। चूँकि 6 th भाव में राहु पहले से बैठे हैं इसलिए वाहन आदि चलाते समय सावधानी बरते अन्यथा चिकित्सा में पैसे खर्च हो सकते हैं।

मंगल राशि परिवर्तन से कुंभ राशि पर प्रभाव

कुंभ राशि के 3rd भाव में मंगल आ जायेंगे जोकि पराक्रम का भाव है और इस कारण आपके रुके हुए काम बनने लगेंगे ,नौकरी में उन्नति के अवसर मिलेंगे। आय में वृद्धि होगी, शैक्षिक कार्यों से जुड़े परिणाम अच्छे मिलेंगे। आप में उर्जा और शक्ति का प्रवाह होगा और विदेश में नौकरी मिलने की सम्भावना बन जायेगी।

मंगल राशि परिवर्तन किस राशि को लाभ किसको हानि mangal rashi parivartan june 2022 Loss & Gain

मंगल के राशि परिवर्तन से किस राशि को हानि होगी

mangal rashi parivartan june 2022

मंगल के राशि परिवर्तन से वृष राशि पर प्रभाव

शांति और धैर्य रखने की आवश्यकता है। वृष राशि वालो को परिश्रम का पूरा फल नहीं मिलेगा। सुख और धन हानि हो सकती है। जीवनसाथी के साथ क्रोध न करें और उन्हें उचित समय दें। किसी से वाद विवाद से बचें और दूसरो के काम में कमियां न निकाले अन्यथा बनते काम बिगड़ सकते हैं .

मंगल के राशि परिवर्तन से कन्या राशि पर प्रभाव

धन की कमी हो सकती है। परिवार में कलह हो सकती है , संचित धन में कमी आ सकती है। बोलते समय अपनी वाणी पर ध्यान दें
मंगल के राशि परिवर्तन से तुला राशि पर प्रभाव
कोई नया काम प्रारंभ करने से पहले सावधान रहें। पैसा न फंसाएं तब ही लाभ मिलेगा । पत्नी के साथ सही व्यवहार रखें , कार्यक्षेत्र में बदलाव संभव है।

मंगल के राशि परिवर्तन से मीन राशि पर प्रभाव

किसी भी कार्य में बड़े निवेश से हानि हो सकती है इसलिए इससे  बचें। परिवार  विवाद उठ सकते हैं इसलिए उठे विवाद को शान्ति से हल करें , ससुराल से संबंध खराब हो सकते हैं ,  ससुराल से संबंधों को सही रखने का प्रयास करें , मांसाहार और शराब से दूर रहें

mangal rashi parivartan june 2022

मंगल राशि परिवर्तन किस राशि को लाभ किसको हानि mangal rashi parivartan june 2022 Loss & Gain

निष्कर्ष :

साथियों हम आशा करते है कि ये पोस्ट “मंगल राशि परिवर्तन किस राशि को लाभ किसको हानि mangal rashi parivartan june 2022” 

आपको अच्छी लगी होगी , कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं

अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,

इसके साथ ही आप ग्रह शांति जाप ,पूजा , रत्न  परामर्श और रत्न खरीदने के लिए अथवा कुंडली के विभिन्न दोषों जैसे मंगली दोष , पित्रदोष आदि की पूजा और निवारण उपाय जानने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं

अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें

श्री गणेश ज्योतिष समाधान 

ये भी पढ़े : पुरुष और स्त्री की कुंडली में अवैध संबंध के योग 21 extramarital affairs conditions

टेक्नोलॉजिकल ज्ञान  : Function of computer कंप्यूटर क्या कार्य करता है 

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Leave a Reply

error: Content is protected !!