नकरात्मक उर्जा को कैसे पहचाने Removing negative energy from body & house- 7 Solution

नकरात्मक उर्जा को कैसे पहचाने ? Removing negative energy from body & house- 7 Solution

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

नकरात्मक उर्जा को कैसे पहचाने ? Removing negative energy from body & house– 7 Solution

Removing negative energy from body & house- 7 Solution : साथियों संसार 2 प्रकार की उर्जाओं से संचालित होता है – सकारात्मक उर्जा और नकारात्मक उर्जा। जहाँ सकारात्मक उर्जा घर , परिवार और हमारे आस पास का वातावरण को प्रसन्न रखती है , हमारे घर में सुख-शांति समृद्धि उत्पन्न करने वाली होती है ,वहीं नकारात्मक ऊर्जा के कारण जीवन में कलेश , कठिनाइयाँ , दुःख आदि निरंतर बना रहता है । 

नकारात्मक ऊर्जा के कारण ही हम चिडचिडे बन जाते है , किसी की छोटी सी बात भी हमें चुभने लगती है , हम सभी से लड़ने झगड़ने लगते हैं , हमारा  स्वाभाव किसी को भी पसंद नही आता है , सभी लोग हमारे विरोध में जाने लगते है ।

जब हमारे जीवन पर नकारात्मक उर्जा का इतना बुरा प्रभाव पड़ता है तो हम …

नकरात्मक उर्जा को कैसे पहचाने Removing negative energy from body & house- 7 Solution

नकरात्मक उर्जा को कैसे पहचाने ? 

how to identify negative energy ?

हमारे साथ कुछ अच्छा हो या बुरा प्रकृति हमें संकेतों के द्वारा पहले ही बता देती है , हमारे जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का आगमन होने पर भी हमें कुछ संकेत मिलने लगते हैं

जैसे

  • घर में पूजा करते समय बिना हवा के ही दीपक का बुझ जाना और ऐसा बार बार होना ,हमारे घर में किसी नकारात्मकता उर्जा का संकेत हो सकता है।
  • घर में बार बार साफ सफाई करने के बाद भी घर में कीड़े मकौड़ो, कॉकरोच आदि का आना या दुर्गन्ध का आना  किसी नकारात्मकता उर्जा का संकेत हो सकता है।
  • शरीर में आलस्य छाए रहना , नकारात्मक विचार आना , मन अशांत रहना, घर में प्रवेश करने पर बुरा अनुभव होना जबकि घर से बाहर निकलते ही अच्छा लगना ।
  • किसी भी काम पर ध्यान न दे पाना या काम से मन उचट जाना , सही समय पर सही निर्णय न पाना
  • प्रतिदिन गृह क्लेश होना विशेषकर सभी शुभ कार्यों में कलेश होना घर में नकारात्मकता उर्जा का संकेत हो सकता है।
  • घर के इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे बल्ब आदि का हमेशा खराब होते रहना
  • परिवार के लोगों का किसी न किसी रोग से अधिकतर पीड़ित रहना और रोग का दूर न होना
  • घर के पालतू जानवर जैसे गाय , कुत्ते आदि का अधिकतर रोग पीड़ित रहना या अकस्मात ही मर जाना या शाम और रात में बिना बात के रोना या आवाज निकालना
  • संध्या या रात्रि में नवजात शिशु या एनी छोटे बच्चे का अकारण ही रोना घर में नकारात्मकता उर्जा का संकेत हो सकता है।
  • घर में अचानक सुगंध या दुर्गन्ध आना भी घर में नकारात्मक ऊर्जा की उपस्तिथि बताता है
  • यदि शाम या रात में अचानक आपके घर में चमगादड़ निरंतर आने लगें तो यह अशुभ संकेत है।
  • नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है। अगर शाम के समय में  इनको दूर करने के लिए आपको नियमित पूजा-पाठ करना चाहिए, कपूर का दीप जलाना चाहिए।
  • घर में किसी के न होने पर भी किसी के होने का अनुभव होना या कुर्सी -सोफे पर किसी के बैठे या बिस्तर पर किसी के लेटे होने या घर में लगे परदे किसी के द्वारा हटाने का अनुभव होना और ध्यान से देखने पर कुछ भी नही दिखना 

कैसे जाने पितृ दुखी हैं या प्रसन्न-How to please pitra- How to know whether pitra are sad or happy

नकरात्मक उर्जा दूर करने के उपाय

Removing negative energy from body & house- 7 Solution 

  1. घर परिवार में प्रतिदिन हनुमान जी या माता दुर्गा की पूजा करनी चाहिए और नियमित रूप से उनका मंत्र जाप करें ,वहाँ दीपक प्रजवल्लित करें तो वहां से बुरा साया दूर होने लगता है 
  2. घर में ऐसा कोई भी सजावटी सामान न रखे जिसमे कोई दुखी या रोती या क्रोधित स्त्री या बच्चे का चित्र हो या किसी युद्ध का चित्र हो या कोई पशु किसी दूसरे पशु या पक्षी का शिकार कर रहा हो, ऐसे चित्र कभी न लगायें ।
  3. घर परिवार में अत्यधिक कलेश रहने लगा हो तो प्रतिदिन घर में घंटी या शंख का प्रयोग करें या घर के प्रवेश द्वार पर wind chime अवश्य लगायें।
  4. कभी भी अपने  घर के ईशान कोण या मंदिर को अँधेरे में न रखे और साथ ही अपने कार्यस्थल या दुकान में भी किसी भी स्थान पर अंधेरा न रखे क्योंकि ऐसा निरंतर करने पर नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने  लगती है।
  5. कभी भी रात्रि में सुगंधित वस्तुओं जैसे परफ्यूम, इत्र आदि का प्रयोग न करें  क्योंकि  नकारात्मक उर्जा सुंगध से आपकी ओर शीघ्र आकर्षित होती हैं।
  6. अपने घर को साफ़ रखें क्योंकि जिसका घर साफ़ होता है और जो लोग प्रतिदिन शारीरिक साफ सफाई  करते है वहां से नकारात्मक ऊर्जा दूर होने लगती और लक्ष्मी का आगमन होने लगता है , इसलिए अपने घर और स्वयं को स्वच्छ रखने का प्रयास करें ,
  7. विज्ञान के अनुसार भी जहाँ साफ़ सफाई कम होती है वहाँ धुल कण एकत्रित होने लगते हैं जिससे सूक्ष्म जीवाणु ( microorganism ) उत्पन्न होने लगते हैं जिससे आप अप्रत्यक्ष रूप से मानसिक और शारीरिक रूप से अस्वस्थ्य हो सकते हैं 

निष्कर्ष :

साथियों हमें आशा है कि आपको ये पोस्ट  “नकरात्मक उर्जा को कैसे पहचाने ? Removing negative energy from body & house- 7 Solution ” पसंद आई होगी , यदि हाँ तो इसे अपने जानने वालों में share करें , कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं

अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,

अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें

श्री गणेश ज्योतिष समाधान 

********************************************************

पदमश्री जसवंती बेन पोपट lijjat papad

ये भी पढ़े : कैसे 7 महिलाओं ने 50 पैसे को 1600 करोड़ बनाया– पदमश्री जसवंती बेन पोपट inspirational success story of lijjat papad

कभी साइकिल से बेचा वाशिंग पाउडर-आज 600 मिलियन डालर से अधिक के स्वामी-करसनभाई पटेल Success story of Karsanbhai Patel

ये भी पढ़े : कभी साइकिल से बेचा वाशिंग पाउडर-आज 600 मिलियन डालर से अधिक के स्वामी-करसनभाई पटेल Success story of Karsanbhai Patel

Rajnikanth Success story in Hindi

ये भी पढे : कैसे एक कारपेंटर 350 करोड़ की सम्पति का स्वामी है,Rajnikanth Success story in Hindi

****************************************

सरल भाषा में computer सीखें : click here

****************************************

ये भी पढे : मूर्खों का बहुमत– पंचतंत्र की कहानी – panchtantra ki kahaniyan The Majority of Fools Story In Hindi

ये भी पढे : राजा और मुर्ख बंदर की कहानी No1 funny Panchatantra Story of the king and the foolish monkey

ये भी पढ़े : पुरुष और स्त्री की कुंडली में अवैध संबंध के योग 21 extramarital affairs conditions

Removing negative energy from body & house

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Leave a Comment

Scroll to Top