मूंगा पहनने से लाभ Moonga Benefits

मूंगा पहनने से लाभ अनेक- मिलेगी सेना की नौकरी या पुलिस की नौकरी और दूर होगा शरीर का आलस्य Moonga Benefits

मूंगा पहनने से लाभ अनेक- मिलेगी सेना की नौकरी या पुलिस की नौकरी और दूर होगा शरीर का आलस्य Moonga Benefits

सेना की नौकरी या पुलिस की नौकरी के अच्छा होना चाहिए और मंगल अच्छा करने के लिए मूंगा पहनने से लाभ मिलता है , ऐसे मे मूंगा (Moonga) धारण करें । मूंगा मंगल का रत्न है अर्थात् इसका स्वामी मंगल ग्रह है। यह हीरे जैसे खान से नहीं निकलता है , बल्कि समुद्र में पाया जाता है। मूंगे का विभिन्न भाषाओं में अलग- अलग नाम है जैसे संस्कृत में इसे प्रवाल,लतामणि, कंगारक मणि, विद्रुम, अम्मोधि पल्लव, भौम रत्नक और रक्ताव आदि कहते हैं।

हिन्दी और पंजाबी भाषा में इसे मूंगा, उर्दू-फारसी भाषा में इसे मरजां और अंग्रेजी में कोरल कहते हैं। यह मुख्यतः लाल, सिंदूरी और गेरुवा  रंग में पाया जाता है।

प्राचीन ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार मूंगा एक तरह का वानस्पतिक पदार्थ है। आधुनिक वैज्ञानिकों की खोज के अनुसार मूंगा पोलिपाई किस्म के ‘ आइसिस नोबाइल्स’ नामक सामुद्रिक जंतुओं से उत्पन्न रत्न है।

ये सामुद्रिक जंतुओं समुद्र में 6 से 7 सौ फीट गहरी चट्टानों की तलहटी पर अपने लाल लसलसे पदार्थ से बिना पत्तियों और टहनियों का एक पौधा या पेड़ स बन जाता है ।

मूंगे का आपेक्षिक घनत्व लगभग 2.65 तथा कठोरता 3.5 से 4.0 तक होती है।  मूंग काले रंग मे भी पाया जाता है और काले मूंगे का वर्तनांक 1.53 व 1.57, दुहरार्वतन 0.01, आपेक्षिक घनत्व 1.37 तथा कठोरता 3 है।

यदि काले रंग के मूंगे पर हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डाला जाए तो झाग नहीं उठता, जबकि अन्य रंग के मूंगे से झाग निकलते हैं। काले रंग के मूंगे पर गर्म तार का भी प्रभाव नहीं पड़ता। लेकिन अन्य रंग के मूंगे पर गर्म तार रखने से बाल के जलने जैसी बदबू आती है।

मूंगा पहनने से लाभ Moonga Benefits

मूंगे की शुद्धता की पहचान कैसे करें 

ये चमकदार और कोणदार होता है।

ये चिकना होने के कारण हाथ से फिसलने लगता है।

दूध में मूंगा डालने पर ददोध मे से लाल रंग का हल्का प्रकाश दिखाई देता  है।

खून में मूंगा रखने पर मूंगे के चारों ओर गाढ़ा खून जम जाता है।

धूप में कागज पर या रूई पर मूंगे को रखने पर इनमे आग लग जाती है।

ऐसा मूंगा (Moonga)कभी न लें

  • जो कटा-छंटा या टूटा हो। इससे संतान नष्ट होती है।
  • जिस मूंगे में दो रंग हों वो सुख-सम्पत्ति नष्ट करता है।
  • जिसमें गड्डा हो वो पत्नी के लिए प्राणघातक होता है और यदि इसे स्त्री पहन ले तो वह पति के लिए प्राणघातक हो जाता है।
  • जिसमें काले धब्बे हों। ऐसा मूंगा धारण करने से स्वास्थ्य नष्ट होता है या दुर्घटना होने की संभावना रहती है।
  • जिसमें सफेद छींटें हों वो धन का नाश करता है।
  • जो लाख के रंग का हो क्योंकि इसे धारण करने से शस्त्र भय तथा चोरी का भय रहता है।
  • जो छेदयुक्त हो वो शरीर खराब कर देता है।

मूंगा पहनने से लाभ Moonga Benefits

मंगल को बलवान करने के लिए मूंगा धारण किया जाता है। मूंगा पहनने से प्रशासन, सेना, पुलिस, गैस, प्रॉपर्टी, ईंटभट्टे,मेडिकल क्षेत्र, तेल अ का कार्य करने वाले लाभ पाते हैं। शरीर का आलस्य दूर होता है और साथ ही शरीर को शक्ति, बल, साहस व ऊर्जा मिलती हैं। मेडिकल क्षेत्र से जुड़े छात्रों को मूंगा पहनने से काफी लाभ होता है।

मूंगे के उपरत्न Coral Substitute 

जो व्यक्ति मूंगा नहीं खरीद सकते, उन्हें मूंगे की मणि अर्थात् विद्रुम मणि या संग मूंगी धारण करना चाहिए। यह चिकना, छेदयुक्त तथा वजन में हल्का होता है। यह लाल, गुलाबी या मूंगिया रंग में मिलता है। यह वजन में हल्का और चिकना होता है। इसमें कई रंग के छींटे पाए जाते हैं।

यदि कोई स्त्री गर्भवती हो तो उसके पेट पर इसके भस्म का लेप करने से गर्भ नहीं गिरता।

आप पढ़ रहे हैं मूंगा पहनने से लाभ अनेक- मिलेगी सेना की नौकरी या पुलिस की नौकरी और दूर होगा शरीर का आलस्य Moonga Benefits

मूंगे का इतिहास 

भारत में प्राचीनकाल से ही मूंगे को प्रयोग किया जाता है। सन् 1450 से फ्रांसीसियों ने मूंगा निकालने का व्यापार शुरू किया। जिसे बाद में अंग्रेजों ने अपना लिया। सन् 1830 के बाद इटली के लोग भी मूंगे का व्यापार करने लगे। इटली के नैपल्स नामक स्थान में मूंगा का सबसे बड़ा केन्द्रीय उद्योग है, जहां लगभग चालीस से अधिक कम्पनियां मूँगे के व्यवसाय से जुड़ी हैं।

इस उद्योग में हजारों व्यक्ति कार्यरत हैं। अच्छे किस्म के मूंगे भूमध्य सागर के तटवर्ती क्षेत्र, अल्जीरिया, ईरान की खाड़ी तथा हिंद महासागर में मिलते हैं।

आचार्य वाराह मिहिर द्वारा रचित ‘वृहत्संहिता’ ग्रंथ के अनुसार , मूंगे की उत्पत्ति राजा बलि की अंतड़ियों यानि आंत से हुई थी ।

निष्कर्ष :

साथियों हम आशा करते है कि ये पोस्ट “मूंगा पहनने से लाभ अनेक- मिलेगी सेना की नौकरी या पुलिस की नौकरी और दूर होगा शरीर का आलस्य Moonga Benefits ” आपको अच्छी लगी होगी , आपकी अपनी वेबसाईट  maihindu.com मे कुछ और सुधार लाने के लिए आपके सुझाव सादर आमंत्रित है ।

कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं

अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,

इसके साथ ही आप ग्रह शांति जाप ,पूजा , रत्न  परामर्श और रत्न खरीदने के लिए अथवा कुंडली के विभिन्न दोषों जैसे मंगली दोष , पित्रदोष आदि की पूजा और निवारण उपाय जानने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं

अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें

श्री गणेश ज्योतिष समाधान 

***********

ये भी पढे : मूंगा किसके लिए लाभदायक होता है ? 15 benefits of Coral 

ये भी पढे :सूर्य और हमारा स्वास्थ्य 9 facts of Sun for good healthy life

ये भी पढे :अस्त ग्रह किसे कहते है-ग्रह अस्त होने का फल 9 combust planets results various obstacles

ये भी पढे :चंद्रमा की अन्य 8 ग्रहों से युति moon with different planets effects (chandrama ki anya grahon se yuti)

**************

Scrub India 

ये भी पढे : कुंडली में शुभ योग: इन 7 योग में उत्पन्न व्यक्ति ,कीर्तिवान,यशस्वी तथा राजा के समान ऐश्वर्यवान होता है

ये भी पढ़े :ज्योतिष के अनुसार शिक्षा -9 ग्रहों के अनुसार शिक्षा (education in astrology – education as per planets)

ये भी पढे : मंगला गौरी स्तुति- Mangla Gauri Stuti in hindi मांगलिक दोष को दूर करने का उपाय

आप पढ़ रहे हैं मूंगा पहनने से लाभ अनेक- मिलेगी सेना की नौकरी या पुलिस की नौकरी और दूर होगा शरीर का आलस्य Moonga Benefits

Leave a Comment

Scroll to Top