Nirjala Ekadashi 2023 निर्जला एकादशी भीमसेनी एकादशी (Bhimseni Ekadashi)

Nirjala Ekadashi 2023: कब है निर्जला एकादशी जिसे भीमसेनी एकादशी (Bhimseni Ekadashi) भी कहा जाता है,जाने महत्व,शुभ मुहूर्त,पूजा विधि,लाभ

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Nirjala Ekadashi 2023: कब है निर्जला एकादशी जिसे भीमसेनी एकादशी (Bhimseni Ekadashi) भी कहा जाता है,जाने महत्व,शुभ मुहूर्त,पूजा विधि,लाभ

Nirjala Ekadashi 2023: निर्जला एकादशी व्रत रखने वाले पूरे व्रत मे एक बूंद भी जल ग्रहण नही करते हैं  इसलिए जिसमे निर्जला एकादशी व्रत का विशेष महत्व होता है । हिंदू धर्म में प्रत्येक माह में दो बार एकादशी होती है , एक शुक्ल पक्ष में और एक कृष्ण पक्ष में जिसमे निर्जला एकादशी को 1 वर्ष मे पड़ने वाली सभी 24 या 25  एकादशियों में बहुत ही शुभ व पुण्यकारी मानी जाती है।

ऐसा कहा जाता है कि इस एक व्रत को रखने से जो पुण्य प्राप्त होता है वो सभी एकादशी व्रतों के बराबर होता है।

एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित मानी जाती है इसलिए सभी एकादशी व्रतों मे मां लक्ष्मी व भगवान विष्णु की पूजा की जाती है ,  और उनसे अपने और अपने परिवार के लोगों की मंगल कामना की जाती है , हिन्दू धर्म के अनुसार एकादशी व्रतों से धन, यश, वैभव,संतान आदि सभी सुख प्राप्त हो जाते हैं

इस वर्ष निर्जला एकादशी 31 मई 2023, बुधवार को मनाई जाएगी । निर्जला एकादशी व्रत प्रति वर्ष ज्येष्ठ मा​ह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है.

ऐसा कहा जाता है कि इस व्रत को पांचों पांडवो मे महाबली भीम ने रखा था और  इस कारण से निर्जला एकादशी व्रत को लोग भीमसेनी एकादशी (Bhimseni Ekadashi) भी कहते हैं.

निर्जला एकादशी व्रत का महत्व : Nirjala Ekadashi Vrat 2023

निर्जला एकादशी का व्रत रखने वालो की सभी की मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और उनको सभी पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन के अंत के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। प्रति वर्ष ज्येष्ठ माह में दो बड़े व्रत गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी होते हैं

आप पढ़ रहे हैं Nirjala Ekadashi 2023: कब है निर्जला एकादशी जिसे भीमसेनी एकादशी (Bhimseni Ekadashi) भी कहा जाता है,जाने महत्व,शुभ मुहूर्त,पूजा विधि,लाभ

निर्जला एकादशी 2023 शुभ मुहूर्त (Nirjala Ekadashi 2023 shubh muhrat ) 

वैदिक पंचांग के अनुसार वर्ष 2023 मे निर्जला एकादशी बुधवार 30 मई को दोपहर में 01 बजकर 07 मिनट पर आरंभ होगी और इसका समापन 31 मई को दोपहर को 01 बजकर 45 मिनट पर होगा.

इस वर्ष निर्जला एकादशी बुधवार 30 मई के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण होने जा रहा है । ये सर्वार्थ सिद्धि योग का प्रातः 05 बजकर 24 मिनट से लेकर प्रातः 06 बजे तक रहेगा ।

निर्जला एकादशी 2023 का पारण (Nirjala Ekadashi 2023 ka paran muhrat ) 

निर्जला एकादशी का पारण 01 जून 2023 को प्रातः 05 बजकर 24 मिनट से लेकर प्रातः 08 बजकर 10 मिनट तक किया जा सकता है रहेगा।

ये भी पढे : भगवान विष्णु जी की आरती

निर्जला एकादशी व्रत (Nirjala Ekadashi Vrat 2023 )की पूजा विधि

प्रातः स्नान आदि से निवृत्त हो अपने  घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें और भगवान विष्णु का गंगा जल से अभिषेक करें। भगवान विष्णु को पुष्प माला अर्पित  ,भगवान विष्णु के पूजन मे  पुष्प, नारियल , सुपारी, फल, लौंग, पंचामृत , अक्षत, तुलसी दल, चंदन , धूप, दीप को प्रयोग करे और करके तुलसी पत्र के साथ मिष्ठान का भोग अर्पित करें  और भगवान की आरती करें।

व्रत रखने वाले को इस दिन पीले वस्त्र धारण करके भगवान विष्णु की प्रतिमा के सामने घी का दीपक रखना चाहिए और जल और भोजन का उपयोग नहीं करना है और व्रत के सभी नियमों का पालन करना चाहिए.

व्रत रखने वाले भक्तों को चाहिए कि वह भगवान विष्णु की प्रतिमा के सामने एकादशी व्रत की कथा को पढ़े या एकादशी व्रत की कथा को सुनें, निर्जला एकादशी व्रत रखने वाले व्यक्ति को 24 घंटे तक अन्न और जल का त्याग करके भगवान विष्णु की आराधना करनी चाहिए.

एकादशी के दिन प्रातः प्रातः स्नान करके भगवान विष्णु का ध्यान करें.

विष्णु जी की आरती
vishnu ji

Nirjala Ekadashi Vrat 2023 :निर्जला एकादशी व्रत के लाभ

ऐसी मान्यता है कि निर्जला एकादशी का व्रत रखने वाले को जन्म और पुनर्जन्म के चक्र से मुक्ति मिल जाती है  और जीवन के अंत के बाद प्रभु चरणों मे स्थान मिलता है, संसार की माया मोह के बंधन से मुक्ति मिलती है , हमारी एकाग्रता बढ़ती है और मन शुद्ध होता है

अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें

श्री गणेश ज्योतिष समाधान 

कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे whatsApp number 8533087800 पर संपर्क करे उसके बाद ही कॉल  करें

टेक्नोलॉजिकल ज्ञान  : Google AdSense kya hai , Google AdSense कितने प्रकार से प्रयोग किया जाता है? Google AdSense कैसे मिलता है ?

 

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Leave a Comment

Scroll to Top