Sarkari naukari सरकारी नौकरी पाने के उपाय या सरकारी नौकरी पाने के टोटके

Sarkari naukari : सरकारी नौकरी पाने के उपाय या सरकारी नौकरी पाने के टोटके जानने से पहले इन बातों पर ध्यान दें –

Sarkari naukari : सरकारी नौकरी पाने के उपाय या सरकारी नौकरी पाने के टोटके जानने से पहले इन बातों पर ध्यान दें

Sarkari naukari :यदि आप भी सरकारी नौकरी पाने के उपाय या सरकारी नौकरी पाने के टोटके इंटरनेट पर तलाश रहे हैं तो यह जान लीजिए की सभी व्यक्ति के जीवन में सरकारी नौकरी प्राप्ति के योग नहीं होते हैं ।  सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं मिलेगी इसके लिए हमें अपनी कुंडली के दसवें भाव और उसके साथ ही साथ छठे भाव पर ध्यान देना चाहिए , क्योंकि दसवां भाव हमारे कर्म का  स्थान होता है । यही भाव और भावापति हमारे कर्मों का निर्धारण करते हैं ।

वही कुंडली का छठा भाव प्रतिस्पर्धा का होता है और यदि व्यक्ति के कुंडली का छठा भाव बलवान हो तो व्यक्ति के अंदर कंपटीशन में जीतने की अत्यधिक क्षमता होती है , वह किसी भी प्रतिस्पर्धा में आगे रहता है और जब छठे भाव का साथ दसवें भाव को मिल जाता है तो ऐसा व्यक्ति सरकारी नौकरी प्राप्त कर लेता है ।

Sarkari naukari सरकारी नौकरी पाने के उपाय या सरकारी नौकरी पाने के टोटके

Photo by Ben White on Unsplash

इसी के साथ-साथ हमें सरकारी नौकरी के लिए कुंडली में सूर्य की स्थिति पर ध्यान देना होता है क्योंकि जितना बलवान सूर्य हमारी कुंडली में होगा उतने ही अधिक सरकारी नौकरी प्राप्ति के योग बन जाते हैं , इसमें हमें यह भी ध्यान देना होता है कि सूर्य बलवान हो लेकिन साथ ही साथ वह हमारी कुंडली के केंद्र और त्रिकोण स्थान में हो तो ।  यदि ऐसी स्थिति बन रही हो तो सरकारी नौकरी के बहुत अधिक चांस बन जाते हैं ।

सरकारी नौकरी प्राप्ति के लिए हमें अपनी कुंडली के लग्न की स्थिति भी देखनी होती है क्योंकि यदि लग्नेश बलवान होता है तभी सरकारी नौकरी प्राप्ति संभव हो पाती है तो एक प्रकार से संक्षेप में आप यह कह सकते हैं कि सरकारी नौकरी प्राप्ति के लिए हमें अपनी कुंडली के सूर्य को देखना चाहिए इसके साथ ही लग्नेश यानी लग्न भाव के स्वामी को और साथ ही साथ छठे भाव और छठे भाव के स्वामी को देखना चाहिए ।

लाल किताब से जाने अपना भाग्य Lal kitab se jaane apna bhagya

Sarkari naukari : सरकारी नौकरी पाने के उपाय या सरकारी नौकरी पाने के टोटके

  1. हमें नित्य सूर्य को जल देना चाहिए और साथ ही साथ संभव हो तो रविवार को नमक खाना कम कर देना चाहिए या बिल्कुल ही बंद कर देना चाहिए
  2. सरकारी नौकरी पाने के उपाय अनेक होते हैं जिसमें से हमें वह उपाय करने चाहिए जो हमारी कुंडली रहती है क्योंकि कुंडली में सूर्य की स्थिति से तय होगा कि सरकारी नौकरी पानी के उपाय कौन से करें
  3. प्रतिदिन सूर्य उदय से पहले उठें और पिता को सम्मान दे । अपने दशम भाव को बल दे 
  4. कुंडली में सूर्य की स्थिति निर्बल हो लेकिन सूर्य शुभ स्थान के स्वामी हों तो सही मुहूर्त में माणिक्य रत्न धारण करें ।
  5. नौकरी के कारक शनि देव होते हैं इसलिए सरकारी नौकरी प्राप्ति में शनि की स्थिति के अनुसार उपाय करें यदि शनि अच्छे हो तो तो अच्छी बात है अन्यथा शनि से संबंधित दान और पूजन शीघ्र फलदाई होते हैं 

Remark : 

साथियों हम आशा करते है कि ये पोस्ट ” Sarkari naukari : सरकारी नौकरी पाने के उपाय या सरकारी नौकरी पाने के टोटके जानने से पहले इन बातों पर ध्यान दें -”  आपको अच्छी लगी होगी ,

कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं , अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो, कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,

इसके साथ ही आप ग्रह शांति जाप ,पूजा , रत्न  परामर्श और रत्न खरीदने के लिए अथवा कुंडली के विभिन्न दोषों जैसे मंगली दोष , पित्रदोष आदि की पूजा और निवारण उपाय जानने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं । 
 
अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें

श्री गणेश ज्योतिष समाधान 

ये भी पढ़े :दुर्गा सप्तशती सिद्ध मंत्र 31 Durga Saptashati Siddha Samput Mantra

ये भी पढे : कुंडली में शुभ योग: इन 7 योग में उत्पन्न व्यक्ति ,कीर्तिवान,यशस्वी तथा राजा के समान ऐश्वर्यवान होता है

ये भी पढे : पुरुष और स्त्री की कुंडली में अवैध संबंध के योग 21 extramarital affairs conditions

ये भी पढे : फिटकरी के टोटके से कैसे करें व्यापार में वृद्धि, इंटरव्यू में सफलता,पति पत्नी के झगड़े और कर्ज की समस्या दूर fitkari ke totke for successful

ये भी पढे : कुंडली में विवाह योग कब बनते है ? marriage yoga in the horoscope- 5 important conditions

आप पढ़ रहे थे : Sarkari naukari : सरकारी नौकरी पाने के उपाय या सरकारी नौकरी पाने के टोटके जानने से पहले इन बातों पर ध्यान दें –

error: Content is protected !!
Scroll to Top