Table of Contents
वास्तु के द्वारा भाग्य चमकाने के उपाय-8 नियम-Vastu ke dwara Bhagya Chamkane Ke Upay
Vastu ke dwara Bhagya Chamkane Ke Upay-वास्तु के द्वारा भाग्य चमकाने के उपाय –
Kismat Chamkane Ke Upay : हमारे जीवन में प्रसन्नता बनी रहे इसके लिए वास्तुशास्त्र मे कुछ नियम दिए गये हैं जिनको अपनाकर हम भी अपना भाग्य चमका सकते हैं और इन नियमों मे कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बहुत आवश्यक होता है ,
यदि आपको लग रहा है कि आपके जीवन में कुछ कठिनाइयाँ अपनी स्थान बना रहीं हैं तो maihindu.com आपको बताएगा कि क्या हैं वास्तु के द्वारा भाग्य चमकाने के उपाय (Vastu ke dwara Bhagya Chamkane Ke Upay)
वास्तु के द्वारा भाग्य चमकाने के उपाय
(Vastu ke dwara Bhagya Chamkane Ke Upay)
- मंदिर की सही दिशा ईशान कोण यानि कि उत्तर-पूर्वी दिशा मानी जाती है, ईशान कोण में थोड़ा ऊपर की ओर मंदिर रखने से शुभ परिणाम मिलते हैं.
- मेन गेट – मुख्य द्वार के पास रखें हरियाली क्योंकि घर या दुकान के मेन गेट – मुख्य द्वार से ही कई प्रकार की एनर्जी यानि ऊर्जा प्रवेश करती है। मुख्य द्वार से आने वाली एनर्जी यानि ऊर्जा पाज़िटिव और नेगटिव दोनों ही हो सकती हैं लेकिन यदि एनर्जी नेगटिव हो तो उसे रोकने और पॉजीटिव एनर्जी यानि सकरात्मक ऊर्जा को घर या दुकान की ओर आकर्षित करने के लिए घर या दुकान के मेन गेट – मुख्य द्वार के आस-पास सुंदर और सुगंधित पौधे लगाएं। ये पौधे कांटेदार या नुकीले नहीं होने चाहिए क्योंकि कांटेदार या नुकीले पौधे घर मे नेगेटिविटी बढ़ाते हैं।
- सप्ताह में एक बार सेंधा नमक या समुद्री नमक से घर में पोंछा अवश्य लगाना चाहिए , नमक का पोंछा लगाने से बहुत लाभ होता है क्योंकि ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है
- घर के ब्रह्म स्थान यानि आंगन में एक तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि तुलसी का पौधा घर की नकरात्मकता दूर कर घर आँगन मे सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है होता है . यदि आपके घर में आंगन नहीं है तो तुलसी पौधा उत्तर दिशा में भी लगा सकते हैं. ऐसा करने से घर की अशुभता दूर होती और आने वाले सभी रुकावटें दूर होती हैं.
- घर मे हिंसा प्रदर्शित करते हुए फोटो या चित्र नहीं लगाना चाहिए। विशेष रूप से घर या दुकान की दक्षिण-पश्चिम दिशा में तो बिल्कुल भी नहीं।
- घर हो या ऑफिस मे घड़ी लगाने की सबसे उत्तम दिशा पूर्व, पश्चिम और उत्तर मानी जाती है क्योंकि ये दिशाएं घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को लाती हैं. इन दिशाओं में घड़ी लगाने से समय आपके अनुकूल रहता है और सारे काम बिना किसी अड़चन के समय पर सम्पन्न हो जाते हैं .
- सीढ़ी वास्तु दोष रहित बनाए – घर या दुकान में बनी सीढ़ी भी आपकी कठिनाई का कारण बन सकती है। सीढ़ी का चढ़ाव बिल्कुल सीधा हो तो इसे ठीक नहीं माना जाता क्योंकि घुमावदार सीढ़ी हामारे लिए भाग्यशाली मानी गई हैं। यदि आपके घर ये दुकान में सीढ़ी का चढ़ाव बिल्कुल सीधा हो तो उनके नीचे छः रॉड वाला विंड चाइम ( संगीतमय वॉल हैंगगिंग ) लगा दे। ऐसा करने से चढ़ाव संबंधी वास्तु दोष समाप्त हो जाएगा।
- घर या दुकान की तिजोरी या गल्ले में नीचे और ऊपर की ओर दर्पण लगाएं और साथ ही गल्ले में चांदी या सोना का एक सिक्का भी रखें । ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है। इससे आय अधिक होती है और पैसों का व्यय कम होता है , पैसा तिजोरी या गल्ले में आता अधिक और जाता कम है।
ये भी पढे :
peepal tree vastu:पीपल दूर करता है विवाह बाधा,ग्रह दोष और पीड़ा, कैसे करें पीपल की पूजा
5 पौधे देंगे सकारात्मकता,धन और समृद्धि plants for wealth, positivity and prosperity
12 राशि नाम के पहले अक्षर के अनुसार भाग्यशाली पेड़ पौधे lucky plants as per zodiac sign
निष्कर्ष :
साथियों हमें आशा है कि आपको ये पोस्ट “वास्तु के द्वारा भाग्य चमकाने के उपाय-8 नियम-Vastu ke dwara Bhagya Chamkane Ke Upays” पसंद आई होगी , यदि हाँ तो इसे अपने जानने वालों में share करें। , कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं ।
अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,
अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें ।
ये भी पढे : कैसे एक कारपेंटर 350 करोड़ की सम्पति का स्वामी है,Rajnikanth Success story in Hindi
ये भी पढे : मूर्खों का बहुमत– पंचतंत्र की कहानी – panchtantra ki kahaniyan The Majority of Fools Story In Hindi
ये भी पढे : राजा और मुर्ख बंदर की कहानी No1 funny Panchatantra Story of the king and the foolish monkey
ये भी पढ़े : पुरुष और स्त्री की कुंडली में अवैध संबंध के योग 21 extramarital affairs conditions