guru rashi parivartan 2021 loses and gains-गुरु का राशि परिवर्तन लाभ और हानि

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

guru rashi parivartan 2021 loses and gains-गुरु का राशि परिवर्तन लाभ और हानि

guru rashi parivartan 2021 – गुरु का राशि परिवर्तन मकर राशि से कुम्भ राशि में हो चुका है , गुरु मकर राशि में नीच के होते है और कोई भी ग्रह अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन अपने नीच राशि में नही कर सकता है अतः अनेक लोगों को गुरु बृहस्पति के कुम्भ राशि में आने की प्रतीक्षा थी जोकि अब पूरी हो चुकी है क्योंकि गुरु 6 अप्रैल को कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं।

गुरु बृहस्पति 14 सितंबर की दोपहर 2 बजकर 20 मिनट तक कुम्भ राशि में ही रहेंगे ,उसके बाद वक्री होकर पुनः मकर राशि में प्रवेश कर जायेंगे तदोपरान्त 20 नवंबर को पुनः मार्गी गति से कुंभ राशि में आ जायेंगे।

गुरु बृहस्पति के कुंभ राशि में आने से विभिन्न लग्न / राशियों वाले जातकों पर क्या प्रभाव पड़ेगा आइये इसको maihindu.com के द्वारा समझते हैं :-

guru rashi parivartan 2021 loses and gains for different signs 

गुरु का राशि परिवर्तन- लाभ और हानि

मेष लग्न / राशि

मेष वालो के लिए गुरु का राशि परिवर्तन अत्यधिक शुभ रहेगा, आपके पराक्रम में वृद्धि होगी, छोटे भाई बहनों से और पिता से संबंध अच्छे होंगे ,शिक्षा के लिए गुरु का राशि परिवर्तन बहुत ही शुभ है , आपके प्रेम संबंध विवाह में परिवर्तित हो सकते हैं, यदि आप export import का व्यापार करते है तो उसमें विशेष उन्नति हो सकती है।

वृष लग्न / राशि

वृष वालों के लिए गुरु का राशि परिवर्तन बड़े भाइयों से कर्म क्षेत्र में सहयोग दिलवाएगा , धन के नये श्रोतों की प्राप्ति होगी, उत्तम आवास और वाहन सुख की प्राप्ति संभव है,यदि कोई ऋण लेना चाहते हैं तो वो मिल जायेगा, यदि साझेदारी में कोई कार्य करने की सोच रहें है तो पूरी पारदर्शिता रखे,व्यर्थ किसी से वाद विवाद से बचें अन्यथा आपके कार्यक्षेत्र में बाधा भी उत्पन्न हो सकती है, यदि नौकरी / व्यवसाय में कोई कठिनाई अनुभव हो रही हो तो पीले चावल / केलों का दान करें 

मिथुन लग्न / राशि

मिथुन वालों की समाज में अच्छी छवि बनेगी, भाग्य वश कुछ नया करने की सोच सकते है जिसके द्वारा आपको लाभ होगा किंतु ये लाभ तभी प्राप्त होगा जब आप धार्मिक रहें और पिता से संबंध अच्छे रखे , भाग्य के अवरोध हटाने के लिए पीली वस्तुओं का दान मंदिर या ब्राह्मण को करें , शिक्षा और विवाह के लिए ये समय अच्छा है , इस समय कुछ अच्छी यात्राओं का भी योग बन रहा है जोकि सुखद रहेगी।

ये भी पढ़े :  27 nakshatra,क्या कहते है आपके नक्षत्र know good and bad nakshatras in hindi

कर्क लग्न / राशि

कर्क वालों के लिए गुरु का राशि परिवर्तन धनदायक स्थिति बनाएगा किंतु भाग्य का सही प्रकार से साथ नही मिल सकेगा ,नया मकान या वाहन का सुख चाहते है तो माता रानी की आराधना करें , पिता से कुछ बातों पर अनबन हो सकती है या पिता को स्वास्थ्य हानि की भी सम्भावना है – इसके लिए शनिदेव की आराधना करें साथ ही भगवान् विष्णु के मन्त्रों का जाप करें।

सिंह लग्न / राशि

सिंह वालों के लिए गुरु का राशि परिवर्तन समाज में अच्छी छवि बनाएगा ,लाभ के नये श्रोत प्राप्त होंगे, प्रेम संबंध बन सकते हैं , जीवनसाथी की आवश्यकतों पर धयान दें और व्यर्थ की ईगो न रखें तो जीवनसाथी / पार्टनर्स से संबंध ठीक रह सकेंगे, लाभ में कमी अनुभव हो रही हो तो सूर्यदेव को जल देने के साथ नित्य गणेश जी की आराधना करें।

कन्या लग्न / राशि

कन्या वालों के अपने जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता है या जीवनसाथी को कोई कष्ट हो सकता है जिसके लिए शनिदेव का दान करें और भगवान् विष्णु के मन्त्रों का जाप करें और उनसे जीवनसाथी के लिए प्रार्थना करें, भोग विलास वाली जीवनशैली के प्रति रुचि जाग्रत होगी,वर्तमान ग्रह गोचर में कोई नया व्यवसाय प्रारम्भ करने की न सोचे।

ये भी पढ़े :  कैसे उतारें अपना कर्ज How to get rid of debt a2z by Rin Mochan Mangal stotra |ऋणमोचक मंगल स्तोत्र

तुला लग्न / राशि

तुला वालों के लिए गुरु का राशि परिवर्तन अच्छा रहेगा , शत्रुओं का नाश होगा , ऋण उतर जायेगा , रोग इतियादी से बचे रहेंगे किंतु अपनी संतान के स्वास्थ्य पर धयान दें, ये समय आपकी आय में वृद्धि करेगा किंतु आपकी शिक्षा पर नकरात्मक प्रभाव पड़ सकता है साथ ही आपके प्रेम संबंध या आपको चाहने वाले लोग आपसे दूर हो सकते है जबकि जो अभी तक आपसे शत्रुवत व्यवहार रखते थे वो आपके मित्र बनना चाहेंगे, शनि देव की आराधना करते रहें।

वृश्चिक लग्न / राशि 

वृश्चिक वालों को नौकरी और व्यवसाय के नए विकल्प मिल सकते है , जो लोग लकड़ी के फर्नीचर या मिट्टी से जुड़े कामो को करते हैं उन्हें विशेष लाभ होगा , शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को नौकरी या व्यवसाय में लाभ होगा , आपका प्रमोशन होने की पूरी सम्भावना है , आपको चाहने वाले लोगो में वृद्धि होगी जिससे आपको मनोवांछित सुख की प्राप्ति संभव है , वर्तमान गृह गोचर में आपको अच्छा धन लाभ हो सकता है।

धनु लग्न / राशि

गुरु आपके तीसरे स्थान पर आ जायेंगे , आपके पराक्रम में वृद्धि होगी , वैवाहिक जीवन ठीक रहेगा , जिनके विवाह नही हुए है उनका विवाह तय हो जायेगा , भाग्य का पूरा साथ मिलेगा , पिता से संबंध अच्छे होंगे , छोटे भाई बहनों से संबंध ठीक रहे तो नौकरी में उन्नति मिलेगी , आपके कार्यक्षेत्र में आने वाली अड़चने आपके अच्छे व्यवहार और ज्ञान से दूर होंगी, महिलाओं के प्रति व्यवहार मधुर रखने का प्रयास करें

ये भी पढ़ें : शनिदेव के सरल मंत्र जिनसे हों सब दुःख दूर –shanidev ke mantra 9 remedies

मकर राशि/ राशि 

मकर वाले लोगों को धन से जुड़े निर्णय सोच समझ कर और घर के बड़े लोगो से सलाह लेकर ही करने चाहिए , लोग आपसे मिलने आयेंगे , छोटे भाई बहनों का सहयोग मिलेगा , ससुराल से संबंध अच्छे होने लग जायेंगे , विदेश से या किसी दूर स्थान से आपको धन लाभ होने की पूरी सम्भावना दिखाई दे रही है।

कुंभ लग्न / राशि

कुम्भ वालों के लिए गुरु का राशि परिवर्तन शिक्षा में लाभ दिलवाएगा , जिन लोगों के विवाह रुके हुए थे उनके विवाह प्रस्ताव आने लग जायेंगे , जो विवाहित है उनका विवाहिक जीवन अच्छा रहेगा , परिवार के लोगो का और बड़े भाई का पूरा सहयोग मिलेगा अथवा इनसे प्रत्यक्ष या परोक्ष लाभ मिल कर रहेगा , गणेश जी और मातारानी के शरण में रहें

मीन लग्न / राशि

मीन वालो के गुरु अपने से बारहवें स्थान पर पहुँच गये है जिससे आपको आवास और वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है , आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें अन्यथा रोग इतियादी से शारीर को कष्ट मिल सकता है ,जो लोग विदेश में नौकरी करना चाहते है वो अभी प्रयास कर सकते हैं ,घर में सुख सुविधा में वृद्धि होगी , घर की सुख सुविधा के लिए किसी नये ऋण को न लें ।

ये भी पढ़ें : क्या होते है गंडमूल नक्षत्र ? Are gandmool Nakshatras really inauspicious -1? 

Remark : यदि आप हमसे कुंडली दिखवाना चाहते हैं या कुंडली में किसी दोष जैसे :- पितृ दोष , कालसर्प योग , मंगली दोष , विवाह में विलंब , गुरु राहू चांडाल योग इतियादी के विषय में जानना चाहते है या इनका पूजन करना चाहते है तो  पं  लोकेन्द्र पाठक से 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं  ।

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top