Table of Contents
लहसुनिया क्यों पहना जाता है-सफलता के झंडे गाड़ता है लहसुनिया – benefits of cat’s eye with 3 main characteristics
आप में से अनेक साथी ये जानना चाहते हैं कि लहसुनिया क्यों पहना जाता है, जिसे आज हम विस्तार से बता रहें हैं –
लहसुनिया क्यों पहना जाता है-benefits of cat’s eye
जिनकी कुंडली में केतु दुर्बल, पीड़ित या अस्त हो। उन्हें लहसुनिया पहनना चाहिए, जब कुंडली में केतु द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम, नवम अथवा दशम भाव में स्थित हो तो लहसुनिया पहनना लाभकारी होता है। अथवा केतु कुंडली के किसी भाव में मंगल, बृहस्पति या शुक्र के साथ स्थित हो तो लहसुनिया अवश्य धारण करना चाहिए।
केतु का रत्न है लहसुनिया अर्थात् इसका स्वामी केतु ग्रह है। इसमें सफेद धारियां पाई जाती हैं। जिनकी संख्या मुख्यतः दो, तीन या चार होती है। संस्कृत में इसे विदुर रत्न, बाल सूर्य,वैदूर्य और अंग्रेजी में कैट्स- आई और उर्दू या फारसी में लहसुनिया कहते हैं। लेकिन जिस लहसुनिया में मात्र ढाई धारियां हों, वह उत्तम कोटि का माना जाता है।
लहसुनिया के रंग different colours of cat’s eye
लहसुनिया चार रंगों में मिलता है- सफेद, काला, पीला सूखे पत्ते-सा और हरा । इन सभी पर सफेद धारियां अवश्य होती हैं। ये धारियां कभी-कभी धुएं के रंग की भी होती हैं। यह श्रीलंका व काबुल के अतिरिक्त भारत के विंध्याचल, हिमालय और महानदी क्षेत्रों में पाया जाता है।
लहसुनिया का रासायनिक संयोजन के दृष्टिकोण से यह बैरिलियम का एल्यूमिनेट है। वहीँ लहसुनिया का आपेक्षिक घनत्व 3.78 से 3.88, कठोरता 8.50, अपवर्तनांक 1.755, दुहरा वर्तनांक 0.010 तथा अपकिरणन 0.015 होता है। यह अंधेरे में बिल्ली की आंख की तरह चमकता है। इसमें रेशम सी चमक या हरा रंग होता है।
लहसुनिया का इतिहास history of cat’s eye
लहसुनिया विडालाक्षी आंखें और इससे निकलने वाली दूधिया सफेद, नीली, हरी या सोने जैसी किरणों के कारण प्राचीन काल से लोगों को आकर्षित करता हैं ।यह पेग्मेटाइट, नाइस तथा अभ्रकमय परतदार पत्थरों में पाया जाता है और कभी-कभी नालों की तलछटों में भी मिल जाता है। म्यांमार के मोगोव स्थान में पाया जाने वाला लहसुनिया श्रेष्ठ माना जाता है , लेकिन यह भारत, चीन, श्रीलंका, ब्राजील और म्यांमार में भी मिलता है
लहसुनिया के गुण
जो लहसुनिया काली तथा श्वेत आभा वाला हो , जिसमें श्वेत रेखाएं हों, बीच-बीच में सफेद बादल जैसे दिखे श्रेष्ठ व उत्तम होता है। लहसुनिया में सफेद धारी जितनी चमकदार और सीधी हो, लहसुनिया रत्न उतना ही श्रेष्ठ माना जाता है।
यह अपने आकार से अधिक वजनी होता है। चमकदार होता है। चिकना होता है।
भारतीय प्राचीन ग्रंथों में उत्तम लहसुनिया के निम्न गुण बताये गये हैं :-
- जिसमें बिल्ली की आंख जैसी छवि दिखती हो ।
- जिसमें बांस अथवा ढाक के पत्ते जैसी कांति हो ।
- जिसमें भोर जैसी छाया दिखे।
लहसुनिया की शुद्धता की जांच – असली लहसुनिया की पहचान
श्रेष्ठ लहसुनिया को यदि अंधेरे में रख दिया जाए तो इससे किरणें निकलती दिखती हैं, यदि लहसुनिया को किसी हड्डी पर रख दिया जाए तो 24 घंटे के अंदर यह उसके आर-पार छेद कर देता है। ठीक इसी प्रकार यदि इसे सफेद कपड़े में रगड़ा जाए तो इसकी चमक बढ़ जाती है।
निष्कर्ष :
यदि केतु की महादशा अथवा अंतर्दशा चल रही हो और केतु लग्न का मित्र हो तो लहसुनिया धारण करना अत्यंत लाभकारी होता है। यदि कुंडली में केतु सूर्य के साथ अथवा सूर्य से दृष्ट हो तो लहसुनिया पहनना उत्तम व शुभ माना जाता है।
साथियों हम आशा करते है कि ये पोस्ट “लहसुनिया क्यों पहना जाता है-सफलता के झंडे गाड़ता है लहसुनिया benefits of cat’s eye with 3 main characteristics ”
आपको अच्छी लगी होगी , कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं
अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,
इसके साथ ही आप ग्रह शांति जाप ,पूजा , रत्न परामर्श और रत्न खरीदने के लिए अथवा कुंडली के विभिन्न दोषों जैसे मंगली दोष , पित्रदोष आदि की पूजा और निवारण उपाय जानने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं
अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें
ये भी पढे : चंद्रमा की अन्य 8 ग्रहों से युति moon with different planets effects (chandrama ki anya grahon se yuti)
ये भी पढे : व्यापार वृद्धि के उपाय टोटके -14 astrological remedies for business growth
ये भी पढे : कुंडली में शुभ योग: इन 7 योग में उत्पन्न व्यक्ति ,कीर्तिवान,यशस्वी तथा राजा के समान ऐश्वर्यवान होता है
ये भी पढ़े : स्त्री की कुंडली में चंद्रमा का प्रभाव stri ki kundli me chandrama-13 moon effects in female horoscope
ये भी पढे : मंगला गौरी स्तुति- Mangla Gauri Stuti in hindi मांगलिक दोष को दूर करने का उपाय
ये भी पढे : स्त्री की कुंडली में गुरु 12 houses of Jupiter in females horoscope
आप पढ़ रहे थे पोस्ट “लहसुनिया क्यों पहना जाता है-सफलता के झंडे गाड़ता है लहसुनिया benefits of cat’s eye with 3 main characteristics”