आपकी राशि लग्न के लिए पन्ना शुभ या अशुभ Is emerald good or bad for your zodiac sign A 2 Z info

आपकी राशि लग्न के लिए पन्ना शुभ या अशुभ Is emerald good or bad for your zodiac sign A 2 Z info

आपकी राशि लग्न के लिए पन्ना शुभ या अशुभ Is emerald good or bad for your zodiac sign A 2 Z info

आपकी राशि लग्न के लिए पन्ना शुभ या अशुभ (Is emerald good or bad for your zodiac ) आज इस विषय को समझने का प्रयास इस पोस्ट के द्वारा हम करेंगे , मित्रों बुध मिथुन राशि और कन्या राशि के स्वामी होते है। अतः मिथुन और कन्या राशि और लग्न के लोगों के लिए पन्ना अति  लाभकारी रत्न होता है । क्योंकि पन्ना रत्न उन लोगों के लिए अति फलदायक सिद्ध होता है जिनकी राशि या लग्न के स्वामी बुध होते हैं

पन्ना प्रत्येक राशि या लग्न में अलग अलग फल देता है,

आइये अब जान लेते हैं कि आपकी राशि लग्न के लिए पन्ना शुभ या अशुभ ?

(Emerald is good or bad for your zodiac sign A 2 Z info)

panna पन्ना किसके लिए लाभकारी होता है For whom emerald is beneficial

आपकी राशि लग्न के लिए पन्ना शुभ या अशुभ ?

is Emerald good or bad for your zodiac sign

मेष लग्न के लिए पन्ना शुभ या अशुभ

मेष लग्न में बुध दो अनिष्ट भावों 3rd और 6th का स्वामी होता है। अतः इस लग्न के व्यक्तियों के लिए पन्ना अत्यंत हानिप्रद है ।

वृष लग्न के लिए पन्ना शुभ या अशुभ

वृष लग्न में बुध 2nd और 5th त्रिकोण का स्वामी होकर एक योगकारक ग्रह बन जाता है। अतः इस लग्न के व्यक्तियों द्वारा पन्ना धारण करने पर पारिवारिक शांति, धन लाभ, बुद्धि-बल, संतान सुख, मान-सम्मान, यश तथा भाग्योदय प्राप्त होता है। बुध की महादशा में पन्ना धारण करना विशेष तौर पर लाभकारी होगा। यदि वृष लग्न के व्यक्ति पन्ना को हीरे के साथ पहनें तो जीवन में सुख-समृद्धि की कमी नहीं होगी।

मिथुन लग्न के लिए पन्ना शुभ या अशुभ

मिथुन लग्न में बुध 4 th भाव का स्वामी है। अतः इस लग्न के व्यक्तियों को पन्ना अवश्य पहनना चाहिए, क्योंकि यह सर्वदा कष्ट व विपत्ति से रक्षा करता है। बुध की महादशा में पन्ना पहनना विशेष लाभकारी होगा।

कर्क लग्न के लिए पन्ना शुभ या अशुभ

कर्क लग्न में बुध 3rd तथा 12th भाव का स्वामी है। ये दोनों भाव अशुभ होते हैं। इसलिए ऐसे व्यक्तिों को पन्ना नहीं धारण करना चाहिए।

सिंह लग्न के लिए पन्ना शुभ या अशुभ

सिंह लग्न में बुध 2nd और 11th भाव का स्वामी होता है। अत: इस लग्न के व्यक्तियों द्वारा बुध की महादशा में पन्ना धारण करने पर आर्थिक लाभ, संतान, पारिवारिक सुख तथा यश कीर्ति की प्राप्ति होती है।

आपकी राशि लग्न के लिए पन्ना शुभ या अशुभ Is emerald good or bad for your zodiac sign A 2 Z info

कन्या लग्न के लिए पन्ना शुभ या अशुभ

कन्या लग्न में बुध लग्न व 10th भाव का स्वामी है। अतः इस लग्न के व्यक्तियों को पन्ना पहनने से सर्वदा लाभ होता है। यह व्यक्ति की हर तरह से शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक तौर पर रक्षा करता है। इससे आयु में वृद्धि तथा व्यवसाय में उन्नति होती है।

तुला लग्न के लिए पन्ना शुभ या अशुभ

तुला लग्न में बुध 9 th और 12th भाव का स्वामी होता है। 12th भाव में बुध की मूल त्रिकोण राशि पड़ती है। लेकिन साथ ही 9 th त्रिकोण का स्वामी होने के कारण बुध को तुला लग्न के लिए शूद्र ग्रह माना गया है। अतः यदि तुला लग्न के व्यक्ति हीरा के साथ पन्ना धारण करें तो उन्हें परम लाभ एवं सुख प्राप्त होता है। क्योंकि तुला लग्न के स्वामी शुक्र और बुध में परम मित्रता है।

वृश्चिक लग्न के लिए पन्ना शुभ या अशुभ

वृश्चिक लग्न में बुध अष्टम व 11th भाव का स्वामी है। वृश्चिक लग्न के स्वामी मंगल और बुध में मित्रता है। अतः बुध वृश्चिक लग्न के लिए शूद्र ग्रह नहीं माना जाता। इसके अलावा यदि बुध 11th भाव का स्वामी होकर लग्न, 4 th, 5th या 9 th भाव में स्थित हो तो उसकी महादशा में पन्ना धारण करने पर अधिक लाभ होगा। इससे धन-सम्पदा में भी वृद्धि होगी।

धनु लग्न के लिए पन्ना शुभ या अशुभ

धनु लग्न में बुध 7 th और 10th भाव का स्वामी है। यह केन्द्राधिपति दोष से दूषित होता है। फिर भी यदि बुध लग्न, 2nd, 5th, 9 th, 10th या 11th भाव में स्थित हो तो पन्ना धारण करने से बुध की महादशा में आर्थिक लाभ, व्यवसाय में उन्नति तथा समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है। यदि बुध किसी निकृष्ट भाव में स्थित हो तो पन्ना पहनना ही श्रेयस्कर होता है।

मकर लग्न के लिए पन्ना शुभ या अशुभ

मकर लग्न में बुध 6thम व 9 th भाव का स्वामी होता है। 9 th त्रिकोण में बुध की मूल त्रिकोण राशि में कन्या होती है। साथ ही बुध मकर लग्न के स्वामी शनि का मित्र भी है। इसलिए मकर लग्न वालों के लिए पन्ना अति शुभ और लाभकारी रत्न माना गया है। यदि मकर लग्न वाले पन्ना के साथ नीलम धारण करें तो परम लाभ प्राप्त होता है। यह बुध की महादशा में लाभकारी सिद्ध होगा।

कुम्भ लग्न के लिए पन्ना शुभ या अशुभ

कुम्भ लग्न में बुध 5th त्रिकोण तथा 8 th का स्वामी है। इसलिए कुम्भ लग्न वालों के लिए यह शुभ ग्रह माना गया है। बुध की महादशा में इस लग्न के व्यक्तिों को पन्ना पहनने से विशेष लाभ होता है। यदि पन्ने के साथ हीरा भी धारण किया जाए तो अच्छे फल की प्राप्ति होती है।

मीन लग्न के लिए पन्ना शुभ या अशुभ

panna emerald पन्ना

मीन लग्न में बुध 4 th व 7 th भाव का स्वामी होने के कारण केंद्राधिपति दोष से दूषित है। फिर भी यदि मीन लग्न में बुध लग्न, 2nd, पांचवें, नौवें, दसवें या 11th भाव में स्थित हो अथवा स्वराशि में सातवें भाव में हो तो आर्थिक दृष्टि से बुध की महादशा में पन्ना धारण करना लाभप्रद होता है। लेकिन इस बात की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए कि बुध मीन लग्न के लिए प्रबल मारकेश है। इसलिए कुंडली के अनुसार, जिसकी आयु पूरी हो रही हो, उसे पन्ना छूना भी नहीं चाहिए क्योंकि बुध आर्थिक लाभ देकर भी मारक ग्रह बन जाता है।

ये भी पढे : panna: पन्ना से जगाए अपना भाग्य, पन्ना की 4 पहचान ,इतिहास ,रंग आदि wake up your luck with emerald

ये भी पढे : नीलम पहनकर करें शनिदेव प्रसन्न-नीलम रत्न(blue saffire) का प्रभाव,इतिहास,गुण और असली या नकली नीलम

निष्कर्ष :

साथियों हमें आशा है कि आपको ये पोस्ट  “ आपकी राशि लग्न के लिए पन्ना शुभ या अशुभ Is emerald good or bad for your zodiac sign A 2 Z info ” पसंद आई होगी , यदि हाँ तो इसे अपने जानने वालों में share करें। , कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं

अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप,रत्न आदि धारण करने चाहिए ,

अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें

********************************************************

पदमश्री जसवंती बेन पोपट lijjat papad

ये भी पढ़े : कैसे 7 महिलाओं ने 50 पैसे को 1600 करोड़ बनाया– पदमश्री जसवंती बेन पोपट inspirational success story of lijjat papad

 

कभी साइकिल से बेचा वाशिंग पाउडर-आज 600 मिलियन डालर से अधिक के स्वामी-करसनभाई पटेल Success story of Karsanbhai Patel

 

ये भी पढ़े : कभी साइकिल से बेचा वाशिंग पाउडर-आज 600 मिलियन डालर से अधिक के स्वामी-करसनभाई पटेल Success story of Karsanbhai Patel

Rajnikanth Success story in Hindi

ये भी पढे : कैसे एक कारपेंटर 350 करोड़ की सम्पति का स्वामी है,Rajnikanth Success story in Hindi

ये भी पढे : मूर्खों का बहुमत– पंचतंत्र की कहानी – panchtantra ki kahaniyan The Majority of Fools Story In Hindi

 

Leave a Comment

Scroll to Top