Table of Contents
panna: पन्ना किसके लिए लाभकारी होता है For whom emerald is beneficial -10 facts
For whom emerald is beneficial ( panna) :आज हम जानेंगे पन्ना किसके लिए लाभकारी होता है, मित्रों पन्ना रत्न बुध ग्रह का रत्न होता है और बुध को बलवाल करने के लिए पहना जाता है पन्ना पहनने से हमारी कुंडली के बुध को बल मिलता है , बुध हमारे तत्कालिक निर्णय , प्रबंधकीय गुण , गणित , हमारी प्रसन्नता आदि मे सहायक होते हैं। बुध की ऊर्जा से हमें instant decision लेने में सहायता मिलती है
आज की इस पोस्ट में हम यह जानेंगे की पन्ना रतन किस राशि चलने के लिए लाभकारी होता है
पन्ना रत्न उन लोगों के लिए अति फलदायक सिद्ध होता है जिनकी राशि के स्वामी होते हैं जैसे बुध मिथुन राशि और कन्या राशि के स्वामी होते है। अतः मिथुन और कन्या राशि और लग्न के लोगों के लिए पन्ना आती लाभकारी रत्न होता है ।
आइये अब जान लेते हैं कि
पन्ना किसके लिए लाभकारी होता है
For whom emerald is beneficial
- यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध 6 th व 8 th में स्थित हो, तो उसके लिए पन्ना पहनना लाभकारी होता है।
- यदि कुंडली में बुध मीन राशि में स्थित हो तो पन्ना धारण करना परम लाभप्रद होता है।
- यदि बुध धनेश होकर नवम भाव में स्थित हो तो पन्ना पहनना कल्याणकारी माना जाता है।
- यदि बुध सप्तमेश होकर द्वितीय भाव में, नवमेश होकर चौथे भाव में या भाग्येश होकर 6 th भाव में स्थित हो तो पन्ना पहनना अत्यंत शुभ व परम लाभदायी होता है।
- यदि बुध श्रेष्ठ भाव का स्वामी होकर, अपने भाव से अष्टम स्थान में स्थित हो, तो पन्ना अवश्य धारण करना चाहिए।
- यदि बुध की महादशा या अंतर्दशा चल रही हो और बुध आपका शत्रु न हो तो पन्ना पहनना लाभकारी सिद्ध होता है।
- यदि जन्मकुंडली में बुध श्रेष्ठ भाव जैसे 2, 3, 4, 5, 7, 9, 10 अथवा 11 का स्वामी होकर अपने भाव से 6 th स्थान पर स्थित हो तो पन्ना पहनना अति उत्तम होता है।
- यदि बुध मंगल, शनि, राहु अथवा केतु के साथ स्थित हो, तो पन्ना पहनना शुभ माना जाता है।
- यदि बुध पर शत्रु ग्रहों की दृष्टि हो तो पन्ना अवश्य धारण करना चाहिए।
- व्यापार-वाणिज्य, गणित व एकाउंटेंसी सम्बंधी कार्य से जुड़े लोग पन्ना अवश्य धारण करें। इससे अच्छा फल प्राप्त होता है।
ये भी पढे : panna: पन्ना से जगाए अपना भाग्य, पन्ना की 4 पहचान ,इतिहास ,रंग आदि wake up your luck with emerald
ये भी पढे : नीलम पहनकर करें शनिदेव प्रसन्न-नीलम रत्न(blue saffire) का प्रभाव,इतिहास,गुण और असली या नकली नीलम
निष्कर्ष :
साथियों हमें आशा है कि आपको ये पोस्ट “ panna: पन्ना किसके लिए लाभकारी होता है For whom emerald is beneficial ” पसंद आई होगी , यदि हाँ तो इसे अपने जानने वालों में share करें। , कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं
अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप,रत्न आदि धारण करने चाहिए ,
अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें
********************************************************
ये भी पढे : कैसे एक कारपेंटर 350 करोड़ की सम्पति का स्वामी है,Rajnikanth Success story in Hindi
सरल भाषा में computer सीखें : click here
****************************************
ये भी पढे : मूर्खों का बहुमत– पंचतंत्र की कहानी – panchtantra ki kahaniyan The Majority of Fools Story In Hindi
ये भी पढ़े : पुरुष और स्त्री की कुंडली में अवैध संबंध के योग 21 extramarital affairs conditions