नकारात्मक-ऊर्जा-दूर-करने-के-उपाय-7-सरल-उपाय-जो-जीवन-कर-दे-आसान

नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के उपाय -7 सरल उपाय जो जीवन कर दे आसान

आज हम नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के उपाय जानने का प्रयास करेंगे क्योंकि हमारे घर, कार्यस्थल और जीवन में कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है जब मन भारी लगता है, बिना कारण चिड़चिड़ापन होता है, काम बिगड़ने लगते हैं और वातावरण में बेचैनी महसूस होती है। ज्योतिष और आध्यात्मिक शास्त्रों के अनुसार यह सब नकारात्मक ऊर्जा के कारण होता है।
इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए आज हम बात करेंगे नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के उपाय के बारे में, जिन्हें कोई भी व्यक्ति अपने घर में आसानी से कर सकता है।

नकारात्मक-ऊर्जा-दूर-करने-के-उपाय-7-सरल-उपाय-जो-जीवन-कर-दे-आसान

नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के उपाय -7 सबसे सरल उपाय

1. सुबह के समय घर में शुद्ध ध्वनि फैलाएँ (घंटी/शंख)

हम सभी के जीवन और पूरे ब्रह्मांड मे ध्वनि ऊर्जा बहुत शक्तिशाली मानी गई है। शंख, घंटी, घड़ी या मंजीरा बजाने से वातावरण की ऊर्जा बदल जाती है ।

  • इससे मन शांत होता है
  • आसपास की नकारात्मक तरंगें दूर होने लगती हैं
  • सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और कुछ अच्छा करने की इच्छा होने लगती है इसलिए सुबह के समय घर में घंटी/शंख आदि अवश्य बजाए , यह सबसे प्रभावी नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के उपाय में से एक है।

2. रोज़ाना समुद्री नमक से पोछा लगाएँ

समुद्री नमक (rock salt) नकारात्मकता को सोखने की अद्भुत शक्ति रखता है। इसे वास्तु का एक बहुत ही महातावपूर्ण नियम माना गया है इसलिए 

  • एक बाल्टी पानी में एक मुट्ठी नमक डालें
  • सप्ताह में 2 या 3 बार पोछा अवश्य लगाएँ

यह उपाय घर के वातावरण को तुरंत हल्का और सकारात्मक बनाता है, इसलिए इसे नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के उपाय में सबसे आसान माना गया है।

3. कपूर जलाएँ – घर की ऊर्जा तुरंत बदलेगी

कपूर को अग्नि तत्व और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है इसीलिए सभी पूजन मे कपूर का प्रयोग किया जाता है।  

  • रोज़ सुबह या शाम कपूर जलाएँ
  • पूरे घर में इसकी धूप दिखाएँ
  • संभव हो तो माह मे एक बार घर मे हवं करें जिसमे कपूर का प्रयोग किया गया हो 

इससे पूरा घर का शुद्ध होता है और यह सबसे परंपरागत नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के उपाय में से एक है।

4. नींबू और लौंग का उपाय

नींबू और लौंग दोनों ही नकारात्मक शक्तियों को दूर करने वाले माने जाते हैं। नींबू केतु से जुड़ा होता है जोकि अध्यात्म और तंत्र मंत्र का ग्रह माना गया है 

  • एक नींबू में 4 लौंग लगाएँ
  • “ॐ नमः भगवते वासुदेवाय” मंत्र पढ़कर घर के मुख्य दरवाज़े पर रखें
  • सप्ताह मे शनिवार के दिन सुबह के समय इसे बदल दें 

यह उपाय विशेषकर घर में लड़ाई-झगड़े, तनाव और मानसिक अशांति को शांत करता है। यह अत्यंत शक्तिशाली नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के उपाय में गिना जाता है।

5. घर में हरे पौधे लगाएँ

पौधे प्रकृति की ऊर्जा का स्रोत हैं। पेड़ पौधों पर बुध का प्रभाव भी माना गया है जोकि हम सबको प्रसन्नता देने वाले ग्रह और बुद्धि देने वाले ग्रह हैं इसलिए घर मे 

  • तुलसी
  • मनी प्लांट
  • स्नेक प्लांट
  • अपराजिता  जैसे पौधे अवश्य लगाएं 

ये पौधे नकारात्मकता को तुरंत सोख लेते हैं। इसलिए इन्हें रखना भी नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के उपाय में एक बेहद सरल और प्राकृतिक तरीका है।

6. घर के मुख्य दरवाज़े को हमेशा साफ रखें

मुख्य द्वार घर की ऊर्जा का प्रवेश द्वार है। घर का मुख्य द्वार सुन्दर और आकर्षक होना चाहिए 

  • यहाँ गंदगी नहीं होनी चाहिए
  • मुख्य द्वार पर टूटी हुई nameplate या कोई गड्डा नहीं होना चाहिए 
  • दरवाज़े पर हल्दी या चंदन का स्वस्तिक सभी मुख्य पर्वों के दिन अवश्य बनाएँ 

यह छोटा-सा कार्य भी प्रभावी नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के उपाय में शामिल है।

7. घर में रोज़ धूप-दीप जलाएँ

सूर्यास्त के समय घी का दीपक या धूप जलाना शास्त्रों में अनिवार्य माना गया है। आज इस नियम को बहुत से लोग मानने भी लगें हैं क्योंकि संध्याकाल का समय राहु का माना गया है जो अंधकार को आकर्षित करते हैं इसलिए  रात होने से पहले ही हम अपने घर के मंदिर मे सूर्यास्त के समय घी का दीपक अवश्य प्रज्वलित करना चाहिए और उससे पूरे घर मे दिखाना चाहिए 

  • इससे वातावरण पवित्र होता है
  • मानसिक शांति मिलती है
  • नकारात्मक शक्तियों का असर कम होता है

इसलिए यह सबसे प्रमुख नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के उपाय में से एक है।

निष्कर्ष

यदि आप घर में शांति, सुख-समृद्धि और सकारात्मक माहौल चाहते हैं, तो ऊपर दिए हुए नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के उपाय -7 सरल उपाय जो जीवन कर दे आसाननकारात्मक ऊर्जा दूर करने के उपाय अपनाकर देखिए। ये सभी उपाय सरल, प्रभावी और तुरंत असर दिखाने वाले हैं।

Remark : 

साथियों हम आशा करते है कि ये पोस्ट ” नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के उपाय -7 सरल उपाय जो जीवन कर दे आसान ”  आपको अच्छी लगी होगी ,


कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं , अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो, कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,

इसके साथ ही आप ग्रह शांति जाप ,पूजा , रत्न  परामर्श और रत्न खरीदने के लिए अथवा कुंडली के विभिन्न दोषों जैसे मंगली दोष , पित्रदोष आदि की पूजा और निवारण उपाय जानने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं , अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें

ये भी पढ़े :दुर्गा सप्तशती सिद्ध मंत्र 31 Durga Saptashati Siddha Samput Mantra

ये भी पढे : कुंडली में शुभ योग: इन 7 योग में उत्पन्न व्यक्ति ,कीर्तिवान,यशस्वी तथा राजा के समान ऐश्वर्यवान होता है

ये भी पढे : फिटकरी के टोटके से कैसे करें व्यापार में वृद्धि, इंटरव्यू में सफलता,पति पत्नी के झगड़े और कर्ज की समस्या दूर fitkari ke totke for successful

ये भी पढे : कुंडली में संतान योग – kundli me santan yog se jaane kab hogi santan A 2 Z detailed Information

ये भी पढे :  Sarkari naukari : सरकारी नौकरी पाने के उपाय या सरकारी नौकरी पाने के टोटके जानने से पहले इन बातों पर ध्यान दें 

आप पढ़ रहे थे : नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के उपाय -7 सरल उपाय जो जीवन कर दे आसान 

 

Share this

Similar Posts