Vastu ke saral niyam-वास्तु के 15 सरल नियम

Vastu ke saral niyam-वास्तु के 15 सरल नियम जो देते हैं जीवन मे सुख-समृद्धि, घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह,धन-धान्य की बढ़ोतरी

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Vastu ke saral niyam-वास्तु के 15 सरल नियम जो देते हैं जीवन मे सुख-समृद्धि, घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह,धन-धान्य की बढ़ोतरी

Vastu ke saral niyam-वास्तु शास्त्र के नियम का निरंतर पालन हमारे जीवन मे सुख-समृद्धि, घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह,धन-धान्य की बढ़ोतरी करते हैं जिनसे अंततः आदि हमारा भाग्य जागृत होता है , घर मे शांति आती है, स्वास्थ्य अच्छा रहता है ,

वास्तु के नियम अनेक हैं लेकिन उन्मे से कुछ बहुत ही सरल और छोटे छोटे नियम हैं (Vastu ke saral niyam ) जिनके पालन से घर में नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है और हमे उन्नति मिलने लगती है और जीवन सुखमय होने लगता है ।

घर का वास्तु सही होने पर और वास्तु के नियम अपनाने से अच्छी नींद,घर के सदस्यों मे भरपूर प्यार , अच्छा स्वास्थ्य आदि मिलने लगता है

आइये हम सब भी जानते हैं वास्तु के सरल नियम जो देते हैं जीवन मे सुख-समृद्धि, घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह,धन-धान्य की बढ़ोतरी – (Vastu ke saral niyam)

you are reading  Vastu ke saral niyam

Vastu ke saral niyam-वास्तु के 15 सरल नियम

Vastu ke saral niyam

वास्तु के 15 सरल नियम

  1. प्रातः काल घर के खिड़कियों को अवश्य खोल देना चाहिए। इससे शुद्ध वायु के साथ सूर्य का प्रकाश अंदर आएगा , जिससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ेगा। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि खिड़की और दरवाजे से किसी भी प्रकार की आवाज नहीं आनी चाहिए।
  2. किचन यानि रसोई घर दक्षिण-पूर्व में, बच्चों का बैडरूम उत्तर-पश्चिम में और शौचालय आदि दक्षिण में,मास्टर बैडरूम दक्षिण-पश्चिम में रखे ।
  3. पूजा अपने मकान के ईशान कोण यानि North-East corner मे पूर्व दिशा या ईशान कोण की दिशा की ओर मुख करके करें जिसमे भगवान का मुख पश्चिम या नैऋत्य कोण दिशा की ओर हो जाएगा ।
  4. पूजा करते समय भूमि या फर्श पर जूट या फिर कुश का आसन अवश्य लगाए और उसपर बैठकर पूजा करें और पूजन के बाद आसन वाले स्थान पर सीधे हाथ का अंगूठा लगा उसे अपने मस्तक से लगाए क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि ऐसा न करने से आपकी पूजा का फल इंद्र देव ले लेते हैं
  5. घर के कोई भी तीन दरवाजे एक सीध में न रखें और दरवाजे खोलते और बंद करते समय दरवाजे से आवाज न निकले और ये ध्यान रखे कि घर का मुख्य दरवाजा अन्य दरवाजों से थोड़ा बड़ा और भारी हो।
  6. घर की खि‍ड़कियाँ व दरवाजे सम संख्या जैसे 2 , 4 , 6 संख्या में रखे और वो पूर्व या उत्तर में खुलने चाहिए ।
  7. पूजा करते समय प्रतिदिन घर के ईशान कोण यानि North-East corner में एक लोटा जल भरकर रख दें, लोटा चांदी का हो तो अधिक अच्छा फल मिलगा  लोहे का लोटा प्रयोग न करें ।
  8. घर का ईशान (उत्तर-पूर्व) खुला रखें और दक्षिण-पश्चिम दिशा में भारी सामान रखें ।
  9. तुलसी का पौधा उत्तर या पूर्व में लगाएँ और घर के पूर्वजों के फोटो दक्षिण की दीवार पर लगाएँ , कभी भी पूजाघर में न रखें,
  10. घर में प्रतिदिन सांध्यदीप जलाएँ और संभव हो तो इष्टदेव या अपनी पसंद के देवता का ध्यान और पूजन अवश्य करें और आरती करें। रखें। अपनी आय का एक भाग इष्टदेव के नाम दान करें ।
  11. घर में प्रतिदिन प्रातः काल कपूर अवश्य जलाएं और पूरे घर में घुमाएं , ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और घर  में सुख-शांति आती है । you are reading  Vastu ke saral niyam
  12. घर में यदि कोई जूता-चप्पल उल्टा पड़ा हो तो उसे सही कर दें और टूटे फूटे जूते-चप्पल न रखें क्योंकि इससे घर में अशांति और कलह होती है।
  13. प्रतिदिन घर के प्रवेश द्वार के दोनों ओर विभिन्न रंगों से बनी रंगोली बनाये , आप इसे आटे से भी बना सकते हैं यदि रंगोली नहीं बना सकते हैं तो स्वास्तिक का चिन्ह या स्टीकर का प्रयोग करें । ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी ।
  14. प्रतिदिन घर की साफ-सफाई अवश्य करें। संभव हो तो सप्ताह में दो बार जल मे थोड़ा सा सेंधा नमक डालकर उसका पोंछ अवश्य लगाएं ।
  15. भोजन की जूठी थाली या अन्य जूठे बर्तन देर तक बिना धोये न रखें ।

गृह प्रवेश कब करना चाहिए- शुभ महीने, तिथि,दिन,माह Grah Pravesh Muharat in 2022vastu tips for house in hindi

you are reading  Vastu ke saral niyam

 

ये भी पढे : वास्तु के द्वारा भाग्य चमकाने के उपाय-8 नियम-Vastu ke dwara Bhagya Chamkane Ke Upay

ये भी पढे : Vastu shastra ke 16 niyam: व्यापार वृद्धि के लिए वास्तु शास्त्र के उपाय

ये भी पढे : peepal tree vastu:पीपल दूर करता है विवाह बाधा,ग्रह दोष और पीड़ा, कैसे करें पीपल की पूजा

ये भी पढे : सभी 12 राशियों के लिए और राशि के अनुसार शुभ दिशा Auspicious or inauspicious direction for zodiac signs

ये भी पढे : 5 पौधे देंगे सकारात्मकता,धन और समृद्धि plants for wealth, positivity and prosperity

ये भी पढे : 12 राशि नाम के पहले अक्षर के अनुसार भाग्यशाली पेड़ पौधे lucky plants as per zodiac sign

ये भी पढे : 15 vastu tips for house in hindi आपके घर की भूमि धनदायक है या धननाशक?

निष्कर्ष :

साथियों हमें आशा है कि आपको ये पोस्ट  “ Vastu ke saral niyam-वास्तु के 15 सरल नियम जो देते हैं जीवन मे सुख-समृद्धि, घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह,धन-धान्य की बढ़ोतरी ” पसंद आई होगी , यदि हाँ तो इसे अपने जानने वालों में share करें।

कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं

अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,

अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें

श्री गणेश ज्योतिष समाधान 

 

ये भी पढ़े : कभी साइकिल से बेचा वाशिंग पाउडर-आज 600 मिलियन डालर से अधिक के स्वामी-करसनभाई पटेल Success story of Karsanbhai Patel

 

ये भी पढे : कैसे एक कारपेंटर 350 करोड़ की सम्पति का स्वामी है,Rajnikanth Success story in Hindi

****************************************

Scrub India

****************************************

ये भी पढे : मूर्खों का बहुमत– पंचतंत्र की कहानी – panchtantra ki kahaniyan The Majority of Fools Story In Hindi

you are reading  Vastu ke saral niyam

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top