केतु की महादशा विभिन्न ग्रहों की अंतरदशा का फल Ketu ki Mahadasha

केतु की महादशा में विभिन्न ग्रहों की अंतरदशा का फल Ketu ki Mahadasha me Vibhinn 12 Grahon ki Antardasha ka fal-remedies of malefic Ketu

केतु की महादशा में विभिन्न ग्रहों की अंतरदशा का फल Ketu ki Mahadasha me Vibhinn 12 Grahon ki Antardasha ka fal-remedies of malefic Ketu

Ketu ki Mahadasha : केतु की महादशा में विभिन्न ग्रहों की अंतरदशा का फल सभी राशियों के लिए भिन्न हो सकता है क्योंकि राहु और केतु दोनों हो चाय ग्रह हैं और दोनों जिस भाव और राशि मे बैठे होते हैं , उस भाव या राशि के गुण धारण कर लेते हैं और राशि के स्वामी के गुणों मे अपने स्वभाव की छाप दे देते हैं जैसे केतु मंगल की राशि मे बैठ मंगल जैसे ही बन जाएंगे लेकिन मंगल की ऊर्जा पर केतु का प्रभाव आ जाएगा , विस्तार से समझने के लिए हमसे स:शुल्क संपर्क कर सकते  हैं ।

केतु की महादशा विभिन्न ग्रहों की अंतरदशा का फल Ketu ki Mahadasha

कुंडली मे केतु की महादशा

(Ketu ki Mahadasha me Vibhinn 12 Grahon ki Antardasha ka fal)

Effect of Ketu in horoscope

केतु की महादशा में ‘केतु’ के अंतरदशा का फल

केतु की महादशा में ‘केतु’ की ही अंतरदशा हो, तो जातक को पुत्र-पुत्री की मृत्यु धन का नाश, अग्नि का भय, दुष्ट स्त्रियों से कलह, रोग आदि अनेक प्रकार के संकटों का सामना करना पड़ता है।

केतु की महादशा में ‘शुक्र’ के अंतरदशा का फल

केतु की महादशा में ‘शुक्र’ की अंतरदशा हो, तो जातक को अग्नि से दाह, तीव्र ज्वर, स्त्री से कलह, स्त्री-त्याग आदि के दुःख भोगने पड़ते हैं और उसके घर में कन्या का जन्म होता है।

केतु की महादशा में ‘सूर्य’ के अंतरदशा का फल

केतु की महादशा में ‘सूर्य’ की अंतरदशा हो, तो जातक को राजा द्वारा पीड़ा, शत्रुओं से विरोध, अग्निदाह, तीव्र ज्वर, विदेश गमन आदि कष्टों का सामना करना पड़ता है।

केतु की महादशा में ‘चंद्रमा’ के अंतरदशा का फल

केतु की महादशा में ‘चंद्रमा’ को अंतरदशा हो, तो जातक को धन की लाभ-हानि, सुख-दुःख की प्राप्ति, स्त्री का लाभ, यश का नाश आदि दोनों ही प्रकार के शुभ एवं अशुभ फल प्राप्त होते हैं।

केतु की महादशा में ‘मंगल’ के अंतरदशा का फल

केतु की महादशा में मंगल’ की अंतरदशा हो, तो जातक का अपने गांव के लोगों से झगड़ा होता है। उसे चोरों के भय तथा शारीरिक पीड़ा का सामना भी करना पड़ता है।

केतु की महादशा में ‘राहु’ के अंतरदशा का फल

केतु की महादशा में ‘राहु’ की अंतरदशा हो, तो जातक को चोरों का भय, शत्रुओं से विरोध तथा अन्य प्रकार के कष्टों का सामना करना पड़ता है। उसके अंग-भंग हो जाने की संभावना भी रहती है।

केतु की महादशा में ‘गुरु’ के अंतरदशा का फल

केतु की महादशा में ‘गुरु’ की अंतरदशा हो, तो जातक का दुर्जनों अथवा राजमान्य लोगों से संपर्क होता है। उसके घर में पुत्र का जन्म होता है तथा भूमि, धन आदि का लाभ भी होता है।

केतु की महादशा में ‘शनि’ के अंतरदशा का फल

केतु की महादशा में ‘शनि’ की अंतरदशा हो, तो जातक को स्वजनों से कलह तथा वात- पित्त की पीड़ा का शिकार होना पड़ता है तथा परदेश गमन भी करना होता है।

केतु की महादशा में ‘बुध’ के अंतरदशा का फल

केतु की महादशा में ‘बुध’ की अंतरदशा हो, तो जातक को भाई-बंधुओं का स्नेह संयोग, बुद्धि-लाभ, धन प्राप्ति आदि अनेक प्रकार के सुख प्राप्त होते हैं और किसी भी प्रकार का कष्ट नहीं उठाना पड़ता है।

गोल ज्ञान किसे कहते हैं What is Gol Gyan zodiac signs and bhav in Gol Gyan

कुपित केतु के 3 अचूक उपाय  remedies of malefic Ketu

कुपित केतु ग्रह के अशुभता दूर करने के लिए कम्बल ( काला सफेद हो तो अच्छा है ) ,उड़द की काली दाल, लोहा, काली छतरी, काले पुष्प, काले वस्त्र,  आदि का वस्तुओं का दान करना चाहिए।

माह के शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार को सुबह शुभ मुहूर्त मे असगंध की जड़ को केतु के मंत्र से अभिमंत्रित करके नीले धागे में  पहने।

कोढ़ी को सफेद काले वस्त्रों का दान करें, इसमे ये ध्यान  की ये दान उस ग्रह के दिन करें जिसकी राशि मे केतु बैठे हो जैसे कर्क राशि मे बैठे हो तो सोमवार को दान करें ।

उच्च का ग्रह नीच का ग्रह exalted planet and debilitated planet

निष्कर्ष :

केतु लग्न मे हो तो ऐसा व्यक्ति शांत और अकेले रहना पसंद करता है , ये केतु यदि गुरु बृहस्पति या मंगल की राशि मे होता है तो अच्छा फल देता है जबकि बुध और शुक्र की राशि मे खराब फल देता हैं ।

केतु ग्रह हमारे जीवन के अध्यात्म, वैराग्य, मोक्ष आदि गुणों और गुप्त विद्याओं जैसे तंत्र मंत्र का स्वामी होती है , कुंडली मे अच्छा होने पर ये सफलता के झंडे गाड़ देता हैं

साथियों हम आशा करते है कि ये पोस्ट “केतु की महादशा में विभिन्न ग्रहों की अंतरदशा का फल Ketu ki Mahadasha me Vibhinn 12 Grahon ki Antardasha ka fal-remedies of malefic Ketu” आपको अच्छी लगी होगी , आपकी अपनी वेबसाईट  maihindu.com मे कुछ और सुधार लाने के लिए आपके सुझाव सादर आमंत्रित है ।

कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं

अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,

इसके साथ ही आप ग्रह शांति जाप ,पूजा , रत्न  परामर्श और रत्न खरीदने के लिए अथवा कुंडली के विभिन्न दोषों जैसे मंगली दोष , पित्रदोष आदि की पूजा और निवारण उपाय जानने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं

अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें

श्री गणेश ज्योतिष समाधान 

***********

ये भी पढे : shani sadhesati: वर्ष 2023 में कौन सी राशियों पर होगी शनि की साढ़ेसाती shani ke upay 

ये भी पढे : कुंडली मे शनि का प्रभाव kundli me shani ke prabhav-12 effect of saturn in horoscope

ये भी पढे : कुंडली में शुभ योग: इन 7 योग में उत्पन्न व्यक्ति ,कीर्तिवान,यशस्वी तथा राजा के समान ऐश्वर्यवान होता है

ये भी पढ़े : स्त्री की कुंडली में चंद्रमा का प्रभाव stri ki kundli me chandrama-13 moon effects in female horoscope

ये भी पढ़े :ज्योतिष के अनुसार शिक्षा -9 ग्रहों के अनुसार शिक्षा (education in astrology – education as per planets)

ये भी पढे : मंगला गौरी स्तुति- Mangla Gauri Stuti in hindi मांगलिक दोष को दूर करने का उपाय

ये भी पढे : स्त्री की कुंडली में गुरु 12 houses of Jupiter in females horoscope

**************

ये भी पढ़ें : Kundli me Saptmesh: कुंडली में सप्तम भाव के स्वामी सप्तमेश की विभिन्न भावों मे स्थिति 7th lord in 12 different houses

ये भी पढे :सूर्य और हमारा स्वास्थ्य 9 facts of Sun for good healthy life

ये भी पढे :अस्त ग्रह किसे कहते है-ग्रह अस्त होने का फल 9 combust planets results various obstacles

ये भी पढे : शनि देव (shani dev) तुला मे उच्च क्यों?saturn postive & negative impact

ये भी पढे :12 राशियों के अनुसार बिजनेस में लाभ प्राप्ति के उपाय profit in business as per zodiac sign

ये भी पढे :निर्बल चंद्रमा के 21 सरल उपाय देंगे शांति ,सुख और समृद्धि chandrama ke upay for peace, happiness and prosperity

ये भी पढे :चंद्रमा की अन्य 8 ग्रहों से युति moon with different planets effects (chandrama ki anya grahon se yuti)विभि

आप पढ़ रहे थे केतु की महादशा में विभिन्न ग्रहों की अंतरदशा का फल Ketu ki Mahadasha me Vibhinn 12 Grahon ki Antardasha ka fal-remedies of malefic Ketu

Scrub India 

 

error: Content is protected !!
Scroll to Top