Table of Contents
माँ लक्ष्मी के मंत्र जाप से मिलेगी अलौकिक कृपा इन उपायों माँ लक्ष्मी के उपाय और 12 मंत्र chanting laxmi mata mantra
माँ लक्ष्मी के मंत्र जाप (chanting laxmi mata mantra ) और माँ लक्ष्मी के उपाय यदि निरंतर और पूरी आस्था के साथ किये जाए तो हमारा जीवन परिवर्रतित हो जाता है , जगतपालनकर्ता प्रभु श्री हरी विष्णु को भी सृष्टि पालन हेतु धन की देवी माँ लक्ष्मी के साथ चाहिए होता है , हिन्दू धर्म में माँ लक्ष्मी को धन, सम्पदा, शान्ति और समृद्धि की देवी माना गया है
शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी जी का दिन होता है। यदि आप भी धन की देवी लक्ष्मी जी की अद्भुत कृपा पाना चाहते हैं तो निम्न सरल उपाय और मंत्र से करें माँ लक्ष्मी को प्रसन्न
माँ लक्ष्मी के उपाय से मिलेगी कृपा -Laxmi mata ke upay
शुक्रवार के दिन कमल गट्टे की माला से ‘ॐ कमलायै नमः’ इस मंत्र का अधिक से अधिक माला जप करें।
शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरें और श्री विष्णु जी का अभिषेक तथा माँ लक्ष्मी पूजन करें। इस उपाय से शीघ्र ही धन एवं सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
माँ लक्ष्मी का पूजन करके तिजोरी में 1 खड़ी हल्दी और एक सिक्का रखने से विष्णु और माँ लक्ष्मी जी प्रसन्न होकर घर से निर्धनता और दरिद्रता को दूर भगाकर धन के नए मार्ग खोलती है।
माँ लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने तथा शुक्र ग्रह की शांति के लिए शुक्रवार के दिन व्हाइट, चमकीले और पिंक कलर का अधिक से अधिक उपयोग करें। इससे जीवन में प्रसन्नता का आगमन होगा।
शुक्रवार के दिन अपनी श्रद्धानुसार फल, मिठाई, सूखे मेवे आदि का प्रसाद देवी लक्ष्मी के मंदिर में अर्पित करने से जीवन को प्रसन्नता आती है।
शुक्रवार के दिन महालक्ष्मी स्तोत्र, विष्णु सहस्रनाम, लक्ष्मी चालीसा, श्री सूक्त का पाठ करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होकर धनवान बनने का आशीर्वाद देती है।
शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के मंदिर में श्रीफल, बताशे और नारियल के लड्डू अर्पित करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। ये माता लक्ष्मी की प्रिय वस्तुएं हैं।
ये भी पढ़े : मनचाही नौकरी पाने के 5 सरल उपाय (Naukri Pane Ke Upay)-How to get desired job easily
ये भी पढ़े : 12 राशियों के अनुसार बिजनेस में लाभ प्राप्ति के उपाय profit in business as per zodiac sign
शुक्रवार के माँ लक्ष्मी के मंत्र- Laxmi Mata ke Mantra
chanting laxmi mata mantra
–> ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:
–> श्री महालक्ष्म्यै नमः
–> ऊं ह्रीं त्रिं हुं फट
–> श्री ह्रीं क्लीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः
–> लक्ष्मी नारायण नम:
–> ॐ श्रीं श्रियै नम:
–> ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:
–> श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः।
–> पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम्
–> ॐ कमलवासिन्यै श्रीं श्रियै नम:।
–> ॐ लक्ष्मी नम:
–> ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम:
इनमें से किसी 1 मंत्र का जाप प्रतिदिन अथवा प्रति शुक्रवार को नियमित समय पर कमलगट्टे की माला अथवा स्फटिक की माला से 108 बार करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होकर धन और अद्भुत कृपा प्रदान करती है।
ये भी पढ़े : Siddhivinayak-Lord of miracles:सिद्धिविनायक-बांझन को पुत्र देत निर्धन को माया a 2 z info
अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारा ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें
टेक्निकल ज्ञान : computer में CPU क्या होता है , कैसे काम करता है ऐसे ही सभी प्रश्नों का उत्तर जानने के लिए …