जीवन में सुख शांति प्राप्त करने के लिए शाबर मंत्र only 1 shabar mantra for peace & prosperityity

जीवन में सुख शांति प्राप्त करने के लिए शाबर मंत्र only 1 shabar mantra for peace & prosperity

जीवन में सुख शांति प्राप्त करने के लिए शाबर मंत्र only 1 shabar mantra for peace & prosperity

आप इस पोस्ट से जानेंगे कि कैसे हम अपने जीवन में सुख शांति प्राप्त करने के लिए शाबर मंत्र (shabar mantra for peace & prosperity) का प्रयोग करें ।  साथियों हमें जीवन में सफलता तभी प्राप्त होती है जब हम अपने कार्य को पूरी एकाग्रता से करें और प्रसन्न मन से करें और इसके लिए आवश्यक है कि हमारे जीवन में शांति हो,  शांति होने पर हम सभी कामों को अच्छे तरीके से कर पाते हैं और जीवन में मनवांछित सफलता प्राप्त करते हैं ।

ज्योतिष के द्वारा जीवन में सुख शांति प्राप्त करने के लिए वैदिक मंत्रों के साथ-साथ शाबर मंत्र भी दिए गए हैं और शाबर मंत्र का उचित प्रकार से प्रयोग करने से हमें अपने जीवन में सुख शांति प्राप्त होती है तो

जीवन में सुख शांति प्राप्त करने के लिए शाबर मंत्र only 1 shabar mantra for peace & prosperityity

Photo by Rendy Novantino on Unsplash

आईए जानते हैं

जीवन में सुख शांति प्राप्त करने के लिए शाबर मंत्र (shabar mantra for peace & prosperity)

नीचे दिए गए शाबर मंत्र के जाप से आप अपने जीवन में सुख शांति प्राप्त कर सकते हैं किंतु यदि इस शाबर मंत्र पर आपको तनिक भी संदेह हो तो आप शाबर मंत्र के विशेषज्ञ से इसके फल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उसके बाद इसका जाप कर सकते हैं ।

सुख शांति प्राप्त करने के लिए शाबर मंत्र

(shabar mantra for peace & prosperity)

******************

हाट चलते बाट बांधूं बाट चलते घाट बांधू

स्वर्ग में राजा इंद्र बांधु,

पाताल में वासुकी नाग बांधू

शिकाली बाणन तोड़ के मछली मारूं टेंगरामाछी मारूं

गाछ फूटे डाल कारूं फूल उठे तार खाई बन

किए उजार आगे आये बांधूं पाछू आये बांधूं बाएं

दाएं बांधूं यह बंधन को बांधत ईश्वर महादेव

बांधू देव हम घर में सहदेव हम सोच रहेऊं

अकेल लोहे के दो कड़ा मांस का पत्थर होवे

काटे कूट बड़े, पिता की धर्म दुहाई।

जिस व्यक्ति को अपने जीवन में शांति की कमी का अनुभव हो वह व्यक्ति शुद्ध स्थान की मिट्टी लेकर इस मंत्र को 7 बार मिट्टी पर पड़े और मंत्र को पढ़ने के बाद उस मिट्टी को घर की सभी दिशाओं में फेंक दे तो शांति प्राप्त करने के लिए इस शाबर मंत्र के प्रभाव से आपका घर पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगा ।

27 nakshatra,know good and bad nakshatras in hindi नक्षत्र

निष्कर्ष ( conclusion)

शाबर मंत्र का प्रयोग हिंदू धर्म के साथ-साथ मुस्लिम धर्म के भी लोग करते हैं और शाबर मंत्र बहुत ही प्रभावशाली माने गए हैं लेकिन इसका प्रयोग सदैव किसी विद्वान व्यक्ति की देखरेख में ही करना चाहिए , इस मंत्र के किसी की नजर , बाधा या अन्य तंत्र मंत्र का प्रभाव नहीं रहेगा और आप जीवन में शांति और प्रसन्नता प्राप्त करेंगे।

साथियों हम आशा करते है कि ये पोस्ट ” जीवन में सुख शांति प्राप्त करने के लिए शाबर मंत्र (shabar mantra for peace & prosperity) आपको अच्छी लगी होगी , कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं ।

मित्रों यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,

इसके साथ ही आप ग्रह शांति जाप ,पूजा , रत्न  परामर्श और रत्न खरीदने के लिए अथवा कुंडली के विभिन्न दोषों जैसे मंगली दोष , पित्रदोष आदि की पूजा और निवारण उपाय जानने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं

अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें

श्री गणेश ज्योतिष समाधान 

ये भी पढे :सूर्य और हमारा स्वास्थ्य 9 facts of Sun for good healthy life

ये भी पढे :अस्त ग्रह किसे कहते है-ग्रह अस्त होने का फल 9 combust planets results various obstacles

ये भी पढे : शनि देव (shani dev) तुला मे उच्च क्यों?saturn postive & negative impact

ये भी पढे :12 राशियों के अनुसार बिजनेस में लाभ प्राप्ति के उपाय profit in business as per zodiac sign

ये भी पढ़े : कुंडली में गुरु की स्थिति और अशुभ गुरु के 6 उपाय Jupiter in Kundli and its Importance as per Lal Kitab

************************

ये भी पढे :कभी झूठे बर्तन धोये- sagar ratna success story of jayram banan zero 2 hero

ये भी पढे : स्त्री की कुंडली में गुरु 12 houses of Jupiter in females horoscope

आप पढ़ रहे थे ” जीवन में सुख शांति प्राप्त करने के लिए शाबर मंत्र only 1 shabar mantra for peace & prosperity “

error: Content is protected !!
Scroll to Top