Table of Contents
12 राशियों के अनुसार माणिक्य का प्रभाव Manikya se Labh-Benefits of Ruby
Manikya se Labh-Benefits of Ruby :सूर्य ग्रह का रत्न है माणिक्य ,यदि आपके सूर्य अच्छे हैं तो आपके जीवन मे माणिक्य का प्रभाव बहुत ही सकरात्मक होता है । जब भी हमारे जीवन में निराशा छाने लगती है, अंधकार दिखना दिखने लगता है तो हमे माणिक्य पहनना चाहिए और साथ ही सूर्य की शरण मे जाना चाहिए लेकिन माणिक्य पहनने से पहले अपनी कुंडली खोल ये अवश्य देख लें कि माणिक्य आपकी राशि के लिए लाभदायक है या नहीं । यदि आपकी कुंडली अनुसार माणिक्य लाभदायक है तो ये आपको पड़ प्रतिष्ठा ,समाज मे मान सम्मान देता है और साथ ही रोग , निराशा , अवसाद से मुक्ति देता है।
आइये जानते है विभिन्न 12 राशियों के अनुसार माणिक्य का प्रभाव (Manikya se Labh-Benefits of Ruby)
12 राशियों के अनुसार माणिक्य का प्रभाव
Manikya se Labh-Benefits of Ruby
मेष लग्न के लिए माणिक्य से लाभ (Mesh lagna ke liye Manikya se Labh)
मेष लग्न में सूर्य 5 th यानि त्रिकोण का स्वामी तथा लग्नेश मंगल का मित्र है। अतः मेष लग्न के व्यक्ति बुद्धि अभिवृद्धि, संतान सुख एवं राजकृपा प्राप्त करने के लिए माणिक्य पहन सकते हैं। सूर्य की महादशा में इसे पहनना अत्यधिक लाभदायक होगा।
वृष लग्न के लिए माणिक्य से लाभ (Vrish lagna ke liye Manikya se Labh)
वृष लग्न में सूर्य चतुर्थ केन्द्र का स्वामी है लेकिन वह लग्नेश शुक्र का शत्रु है। अतः इस लग्न के व्यक्तियों को माणिक्य मात्र सूर्य की महादशा में ही पहनना शुभ होगा। इससे मानसिक शांति, मातृ-सुख एवं वाहन लाभ प्राप्त होता है।
मिथुन लग्न के लिए माणिक्य से लाभ (Mithun lagna ke liye Manikya se Labh)
मिथुन लग्न में सूर्य 3 rd भाव का स्वामी होता है। अतः इस कुंडली के व्यक्ति को माणिक्य पहनना कभी भी लाभकारी नहीं होगा।
कर्क लग्न के लिए माणिक्य से लाभ (Kark lagna ke liye Manikya se Labh)
कर्क लग्न में सूर्य 2nd यानि धन भाव का स्वामी है। साथ ही साथ वह लग्नेश चन्द्रमा का मित्र है, इसलिए इस लग्न के व्यक्ति धनाभाव या आंखों में कष्ट के समय माणिक्य पहन सकते हैं। किन्तु द्वितीय स्थान धन भाव के साथ मारक भाव भी होता है, अतः माणिक्य के साथ-साथ मोती पहनने से ही लाभ होगा।
सिंह लग्न के लिए माणिक्य से लाभ (Singh lagna ke liye Manikya se Labh)
सिंह लग्न में सूर्य लग्नेश है। इसलिए इस लग्न के लोगों के लिए माणिक्य अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा। ऐसे व्यक्तियों को यह रत्न आजीवन पहनना चाहिए। इसके कारण इसे पहनने वालअ शत्रुओं के बीच भय रहित रह सकता है। इससे मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य की रक्षा होती है। साथ ही आयु में वृद्धि भी होती है।
कन्या लग्न के लिए माणिक्य से लाभ (Kanya lagna ke liye Manikya se Labh)
कन्या लग्न में सूर्य 12th भाव का स्वामी है। जोकि की व्यय , हानि का भाव है अतः इस लग्न के व्यक्तियों को माणिक्य पहनने से व्यय बढ़ने और जिस भाव मे सूर्य बैठे होंगे उस भाव के फलों की हानि होने की संभावना बढ़ जायेगी ।
तुला लग्न के लिए माणिक्य से लाभ (Tula lagna ke liye Manikya se Labh)
तुला लग्न में लग्नेश शुक्र का शत्रु होता है। यह एकादश भाव का स्वामी है। इसलिए इस लग्न के व्यक्तियों को मात्र सूर्य की महादशा में ही माणिक्य पहनना चाहिए। यदि सूर्य 5 th या 2nd भाव मे बैठा हो तब इसे पहना जा सकता है लेकिन शुक्र साथ नहीं होना चाहिए ।
वृश्चिक लग्न के लिए माणिक्य से लाभ (Vrischik lagna ke liye Manikya se Labh)
वृश्चिक लग्न में सूर्य 10th भाव का स्वामी तथा लग्नेश मंगल का मित्र है। अतः राजकृपा, मान-सम्मान, व्यवसाय तथा नौकरी में उन्नति के लिए माणिक्य पहनना विशेष रूप से लाभदायक होता है।
धनु लग्न के लिए माणिक्य से लाभ (Dhanu lagna ke liye Manikya se Labh)
धनु लग्न में सूर्य भाग्य भाव का स्वामी होता है अतः भाग्य साथ नहीं दे रहा हो तो इसे पहन जा सकता है । इस लग्न में लग्नेश बृहस्पति का मित्र है। इसलिए इस लग्न के व्यक्ति आर्थिक लाभ, भाग्योन्नति एवं पितृसुख आदि के लिए इसे पहन सकते हैं सूर्य की महादशा में यह रत्न विशेष लाभदायक सिद्ध होगा।
मकर लग्न के लिए माणिक्य से लाभ (Makar lagna ke liye Manikya se Labh)
मकर लग्न के लिए सूर्य अष्टम भाव का स्वामी है। मकर लग्न का लग्नेश शनि है। सभी जानते हैं कि शनि और सूर्य में परम शत्रुता है। इसलिए इस लग्न के व्यक्ति को माणिक्य कभी नहीं पहनना चाहिए।
कुम्भ लग्न के लिए माणिक्य से लाभ (Kumbh lagna ke liye Manikya se Labh)
कुम्भ लग्न में सूर्य सप्तम भाव का स्वामी होता है। सप्तम भाव मारक स्थान होता है साथ ही सूर्य कुम्भ लग्न के स्वामी शनि का शत्रु है। इसलिए कुम्भ लग्न के व्यक्तियों को माणिक्य किसी भी रूप में लाभदायक नहीं होगा।
मीन लग्न के लिए माणिक्य से लाभ (Meen lagna ke liye Manikya se Labh)
मीन लग्न के व्यक्ति को भी माणिक्य पहनना लाभकारी नहीं होगा। क्योंकि इस लग्न मे सूर्य शत्रु भाव के स्वामी बन जाते हैं जिससे जीवन मे कठिनाईयां आने की संभावना बढ़ जाती है ।
image source : unsplash
निष्कर्ष :
साथियों हम आशा करते है कि ये पोस्ट “12 राशियों के अनुसार माणिक्य का प्रभाव Manikya se Labh-Benefits of Ruby” आपको अच्छी लगी होगी , आपकी अपनी वेबसाईट maihindu.com मे कुछ और सुधार लाने के लिए आपके सुझाव सादर आमंत्रित है ।
कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं
अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,
इसके साथ ही आप ग्रह शांति जाप ,पूजा , रत्न परामर्श और रत्न खरीदने के लिए अथवा कुंडली के विभिन्न दोषों जैसे मंगली दोष , पित्रदोष आदि की पूजा और निवारण उपाय जानने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं
अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें
***********
ये भी पढे :सूर्य और हमारा स्वास्थ्य 9 facts of Sun for good healthy life
ये भी पढे :अस्त ग्रह किसे कहते है-ग्रह अस्त होने का फल 9 combust planets results various obstacles
ये भी पढे : शनि देव (shani dev) तुला मे उच्च क्यों?saturn postive & negative impact
ये भी पढे :12 राशियों के अनुसार बिजनेस में लाभ प्राप्ति के उपाय profit in business as per zodiac sign
**************
ये भी पढे : कुंडली में शुभ योग: इन 7 योग में उत्पन्न व्यक्ति ,कीर्तिवान,यशस्वी तथा राजा के समान ऐश्वर्यवान होता है
ये भी पढ़े : स्त्री की कुंडली में चंद्रमा का प्रभाव stri ki kundli me chandrama-13 moon effects in female horoscope
ये भी पढे : मंगला गौरी स्तुति- Mangla Gauri Stuti in hindi मांगलिक दोष को दूर करने का उपाय
ये भी पढे : स्त्री की कुंडली में गुरु 12 houses of Jupiter in females horoscope
आप पढ़ रहे हैं 12 राशियों के अनुसार माणिक्य का प्रभाव Manikya se Labh-Benefits of Ruby