Table of Contents
परीक्षा मे सफलता पाने के मंत्र- सरस्वती माता के 7 मंत्र धन, ज्ञान और विद्या की प्राप्ति के लिए Mantras to Get Success in Exams
साथियों किसी भी परीक्षा में सफलता का मंत्र का जाप करने से सफलता प्राप्त होने की संभावना अधिक हो जाती है इसलिए हमें परीक्षा से पूर्व या किसी कठिन कार्य से पूर्व सफलता के मंत्र का जाप अवश्य ही करना चाहिए जीवन में सफलता पाने के लिए परिश्रम बहुत आवश्यक होता है लेकिन उतना ही आवश्यक है पूजा पाठ और अध्यात्म ।
यहां हम आपको सफलता के कुछ मंत्र बता रहे हैं जो मां शारदा से जुड़े है और इनके जाप से हमे देवी मां शारदा का आशीर्वाद प्राप्त होता है , यहाँ हम आपको बता रहे हैं मां शारदा के सफलता के मंत्र ।
हम आशा करते हैं पूर्ण सात्विक तरीके से पूर्णता भगवान को समर्पित होते हुए पूरी श्रद्धा के साथ आप जब इन मंत्रों का जाप करेंगे तो आपको आपके कार्यों में निश्चित ही सफलता मिलेगी
इसलिए आइए जानते हैं सफलता पाने के मंत्र ( Mantras to Get Success in Exams )
परीक्षा मे सफलता पाने के मंत्र( Mantras to Get Success in Exams )
आइए जानते हैं माँ शारदा से जुड़े सफलता पाने के मंत्र
- ॐ ह्वीं ऐं ह्वीं सरस्वत्यै नमः।
- ॐ शारदा माता ईश्वरी, मैं नित सुमरि तोय, हाथ जोड़ अरजी करूं विद्या वर दे मोय ।
- ऐं ह्वीं श्रीं वाग्वादिनी सरस्वती देवी मम जिव्हायां। सर्व विद्या देही दापय दापय स्वाहा।
- ॐ वागदैव्यै च विद्यम्हे कामराज्याय धीमहि, तन्नो देवी प्रचोदयात।
- शारदायै नमस्तुभ्यं, मम ह्रदये प्रवेशिनी, परीक्षायां समुत्तीर्णं, सर्व विषय नाम यथा।
- नमस्ते शारदे देवी, काश्मीरपुर वासिनीं, त्वामहं प्रार्थये नित्यं, विद्या दानं च देहि में।कंबुकंठी सुताम्रोष्ठी सर्वाभरणं भूषितां महासरस्वती देवी, जिह्वाग्रे सन्निविश्यताम।
- शारदायै नमस्तुभ्यं मम हृदये प्रवेशिनी, परीक्षायां उत्तीर्णं, सर्व विषय नाम यथा।
सफलता पाने के मंत्र जाप से लाभ
साथियों बहुत कम लोग यह जानते हैं की मां शारदा यानि सरस्वती माता के पूजन से हमें परीक्षा में तो सफलता मिलती ही है साथ ही हमारे जीवन में राहु ग्रह जनित समस्याएं दूर होने लगती हैं और धीरे-धीरे समाप्त हो जाती है ।
निष्कर्ष :
सरस्वती माता के सफलता पाने के मंत्र का जाप हमें एकाग्रता देता है और एकाग्रता प्राप्त होने से हम अपने कार्यों को पहले से अच्छे तरीके से कर पाते हैं जिस कारण से हमें किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्ति निश्चित हो जाती है।
साथियों ये मंत्र बहुत शक्तिशाली हैं और इनसे धन, ज्ञान और विद्या सभी की प्राप्ति होती है। इनके निरंतर जाप से हमारी स्मरण शक्ति में भी बढ़ोतरी होती है।
साथियों हम आशा करते है कि ये पोस्ट “परीक्षा मे सफलता पाने के मंत्र- सरस्वती माता के 7 मंत्र -धन, ज्ञान और विद्या की प्राप्ति के लिए Mantras to Get Success in Exams ” आपको अच्छी लगी होगी , कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं
अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,
इसके साथ ही आप ग्रह शांति जाप ,पूजा , रत्न परामर्श और रत्न खरीदने के लिए अथवा कुंडली के विभिन्न दोषों जैसे मंगली दोष , पित्रदोष आदि की पूजा और निवारण उपाय जानने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं
अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें
ये भी पढे :कभी झूठे बर्तन धोये- sagar ratna success story of jayram banan zero 2 hero
ये भी पढ़े :Durga Sahasranamam Stotram -दुर्गा सहस्रनाम स्तोत्रम्-मां दुर्गा का 1000 नाम
ये भी पढ़े :दुर्गा सप्तशती सिद्ध मंत्र 31 Durga Saptashati Siddha Samput Mantra
ये भी पढ़े :श्री दुर्गा चालीसा पाठ – sri durga chalisa path in hindi
ये भी पढे : shani sadhesati: वर्ष 2023 में कौन सी राशियों पर होगी शनि की साढ़ेसाती shani ke upay
ये भी पढे : कुंडली में शुभ योग: इन 7 योग में उत्पन्न व्यक्ति ,कीर्तिवान,यशस्वी तथा राजा के समान ऐश्वर्यवान होता है
ये भी पढ़े : स्त्री की कुंडली में चंद्रमा का प्रभाव stri ki kundli me chandrama-13 moon effects in female horoscope
ये भी पढे : स्त्री की कुंडली में गुरु 12 houses of Jupiter in females horoscope
**************
ये भी पढे :सूर्य और हमारा स्वास्थ्य 9 facts of Sun for good healthy life
ये भी पढे :अस्त ग्रह किसे कहते है-ग्रह अस्त होने का फल 9 combust planets results various obstacles
ये भी पढे : शनि देव (shani dev) तुला मे उच्च क्यों?saturn postive & negative impact
ये भी पढे :12 राशियों के अनुसार बिजनेस में लाभ प्राप्ति के उपाय profit in business as per zodiac sign
ये भी पढ़े : लाल किताब से जाने अपना भाग्य Lal kitab se jaane apna bhagya-A 2 Z full information
ये भी पढ़े : लाल किताब मे चन्द्रमा का महत्व Importance of Moon in Lal Kitab with upay चन्द्रमा लग्न मे अशुभ हों तो..
ये भी पढ़े : Lal Kitab ke totke:16 लाल किताब के टोटके जिनसे खोया या लापता व्यक्ति भी शीघ्र ही घर लौट आएगा
ये भी पढ़े : कुंडली में गुरु की स्थिति और अशुभ गुरु के 6 उपाय Jupiter in Kundli and its Importance as per Lal Kitab
आप पढ़ रहे थे ” परीक्षा मे सफलता पाने के मंत्र- सरस्वती माता के 7 मंत्र -धन, ज्ञान और विद्या की प्राप्ति के लिए Mantras to Get Success in Exams “